Thursday, 4 June 2020

Mitron और Remove China Apps को प्ले स्टोर से हटाने के बाद गूगल ने कहा-अन्य ऐप को हटाने की पैरवी करने वाले ऐप हमारी नीति में स्वीकार्य नहीं

गूगल ने हाल ही में मित्रों (Mitron) और रिमूव चाइना ऐप (Remove China Apps) को प्ले स्टोर से हटा दिया था जिसके बाद लोगों ने अपना गुस्सा ट्विटर के जरिए निकालते हुए गूगल को बुरा भला कहा था। दिग्गज टेक कंपनी ने आखिरकार इन दोनों एप्स को प्ले स्टोर से हटाने का कारण बताते हुए अपना स्पष्टीकरण दिया है। गुरुवार को गूगल ने अपने बयान में कहा कि उसने हाल ही में प्ले स्टोर से कई ऐसे ऐप हटाए हैं, जो उनकी यूजर पाॅलिसीका उल्लंघन करते हैं।

गूगल प्ले के उपाध्यक्ष समीर सामंत ने इस बारे में कहा कि जब कोई ऐप अन्य ऐप को हटाने की पैरवी करता है या इस तरह की हरकतों को बढ़ावा देता है, तो गूगल इसे डेवलपरों और उपभोक्ताओं के अपने समुदाय के हितों के प्रतिकूल मानती है। उन्होंने इससे पहले इस सप्ताह कहा था कि एक वीडियो ऐप को तकनीकि नीति के कई उल्लंघन के कारण प्ले स्टोर से हटाया गया है।


दोनों ऐप लाखों बार किया गया था डाउनलोड

रिमूव चाइना एप्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन से चीन के गेमिंग एप और अन्य सॉफ्टवेयर एप को हटाने में मदद करता है। मित्रों एप को टिकटॉक का भारतीय विकल्प बताया जा रहा था। ये दोनों एप हाल ही में प्ले स्टोर से गायब हो गये। प्ले स्टोर से हटने से पहले इन दोनों एप को भारत में लाखों बार डाउनलोड किया गया था।


प्ले स्टोर पर दोबारा से आ सकता है मित्रों ऐप

मित्रों ऐप को प्ले स्टोर से रिमूव किया था क्योंकि यह ऐप कंपनी की टैक्निकल पॉलिसीज का उल्लंघन कर रही थी। समीर ने कहा कि हम इस ऐप के डेवेल्पर्स के साथ काम कर रहे हैं जिससे इन इश्यूज़ को फिक्स किया जा सके ताकि इस ऐप को प्ले स्टोर पर दोबारा से सबमिट किया जाए। हमने इस ऐप के डेवेल्पर्स को कुछ गाइडलाइन्स भी दी हैं ताकि वे इंश्यूज़ को आसानी से फिक्स कर सकें।

ऐप पर सोर्स कोड खरीदने का आरोप

बता दें कि टिकटॉक को चैलेंज देने के लिए मित्रों ऐप को लाया गया था लेकिन शुरू से ही यह ऐप कंट्रोवर्सिज का शिकार रही है। इस ऐप के सोर्स कोड और यूजर इंटरफेस को पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर कपंनी Qboxus से 2,600 रुपए में खरीदने का आरोप है। यह ऐप गूगल की पॉलिसी पर खरी नहीं उतरी थी जिस वजह से इसे प्ले स्टोर से हटाया गया था।

गूगल की पॉलिसी का हो रहा था उल्लंघन

रिमूव चाइना ऐप चीनी एप्स को डिवाइस से रिमूव करने का काम करती है। यह ऐप कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन कर रही थी और सभी थर्ड पार्टी एप्स को रिमूव कर रही थी। इसके अलावा डिवाइस की सैटिंग को भी मॉडिफाई इसने किया है। इसी लिए इस ऐप को रिमूव किया गया ताकि प्ले स्टोर पर लोगों को एक हेल्दी एनवायरमेंट मिल सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरुवार को गूगल ने अपने बयान में कहा कि उसने हाल ही में प्ले स्टोर से कई ऐसे ऐप हटाए हैं, जो उनकी यूजर पाॅलिसी का उल्लंघन करते हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eHaAH0

फिटबिट ने तैयार की कम लागत की इमरजेंसी वेंटिलेटर, पारंपरिक वेंटिलेटर न होने पर इस्तेमाल कर सकेंगे

वियरेबल प्रोडक्ट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फिटबिट ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान वैश्विक जरूरतों को पूरा करने के लिए फिटबिट फ्लो नाम का एक उच्च-गुणवत्ता, कम लागत और आसानी से उपयोग होने वाला आपातकालीन वेंटिलेटर विकसित किया है। वेंटिलेटर के इमरजेंसी यूज के लिए इसे अमेरिका के फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के मान्यता मिल चुकी है। कंपनी ने बताया कि फिटबिट फ्लो स्टैंडर्ड रिससिटेटर बैग पर निर्मित है, जैसे कि पैरामेडिक्स द्वारा उपयोग किया जाता है, जिसमें ऑटोमैटेड कंप्रेशर्स और मरीज की निगरानी के लिए सभी अत्याधुनिक उपकरण, सेंसर और अलार्म साथ मिलकर काम काम करते हैं।

सहज और सरल उपयोग के लिए बनी

  • डिवाइस को सहज और सरल उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह संभावित रूप से विशेष स्टाफ पर तनाव को कम करने में मदद करेगा, जिनकी आमतौर पर एक कमर्शियल वेंटिलेटर ऑपरेट करने के लिए आवश्यकता होती है।
  • फिटबिट फ्लो के विकास और परीक्षण के लिए, कंपनी ने अमेरिका की ओरेगॉन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी (OHSU) हॉस्पिटल में कोविड-19 रोगियों की देखभाल करने वाले आपातकालीन चिकित्सा चिकित्सकों के साथ काम किया।

वैश्विक स्तर पर चल रही वेंटिलेटर की कमी को पूरा करेगा- फिटबिट
फिटबिट के सह-संस्थापक और सीईओ जेम्स पार्क ने अपने बयान में कहा कि "हमने एडवांस्ड सेंसर डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और हमारी ग्लोबल सप्लाई चेन में अवसर देखा, जिससे हम वैश्विक स्तर पर चल रही वेंटिलेटर की कमी को पूरा कर वायरस से लड़ने में दुनिया की मदद कर सके। अन्य समान आपातकालीन वेंटिलेटर उन सुविधाओं के संयोजन में भिन्न होते हैं जो वे पेश करते हैं, लेकिन फिटबिट यह मानता है कि कोई भी अपने डिवाइस की सभी विशेषताओं को एक ही निम्न मूल्य सीमा पर वितरित नहीं करता है।

कमर्शियल वेंटिलेटर न होने पर यूज कर सकेंगे
कंपनी के अनुसार, हमारा उद्देश्य है कि इन उपकरणों को दुनिया भर के ऐसे स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों की आपूर्ति करना है, जिनके पास पर्याप्त संख्या में पारंपरिक कमर्शियल वेंटिलेटर नहीं हैं। फिटबिट फ्लो का उपयोग केवल तभी किया जाता है जब पारंपरिक कमर्शियल वेंटिलेटर उपलब्ध न हो।
OHSU के सहायक प्रोफेसर डेविड शेरिडन ने कहा, "फिटबिट फ्लो अविश्वसनीय इनोवेशन का एक बड़ा उदाहरण है जो एक महत्वपूर्ण जरूरत के लिए शिक्षा और उद्योग समस्या-आधारित इनोवेशन को तुरंत जवाब देने के लिए उभरता है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिटबिट अमेरिकी कंपनी है, जो अपने वियरेबल डिवाइस के लिए पॉपुलर है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U7BQXp

मारुति सुजुकी ने फेस मास्क, फेस वाइजर्स और कार पार्टीशन जैसे सेफ्टी एक्सेसरीज को किया लाॅन्च, शुरूआती कीमत मात्र 10 रुपए

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कोरोनावायरस महामारी से बचाव के लिएमास्क, दस्ताने, कार में लगाए जाने वाले पार्टिशन कवर समेत अन्य उत्पाद बनाने शुरू कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि एक्सेसरीज की यह नई रेंज लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव में मदद करेगी। ये एक तरह के प्रोटेक्टिव गियरर्स हैं जिनका प्रयोग ड्राइविंग के दौरान किया जाएगा। कंपनी ने इसे अपने ऑफिशियल बेवसाइट पर 'हेल्थ एंड हाइजिन' कैटेगरी में इन एक्सेसरीज को शामिल किया है।

इन प्रोडक्ट्स की शुरूआती कीमत 10 रुपए है

बता दें कि इन प्रोडक्ट्स की शुरूआती कीमत 10 रुपए है। मारुति का कहना है कि कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने ग्राहकों के लिए मास्क, दस्ताने, चेहरे को ढकने के उपकरण (फेस शील्ड) समेत अन्य उत्पाद बनाए हैं। इसकी कीमत 10 रुपए से लेकर 650 रुपए तक है। बता दें कि मारुति इस हेल्थ एंड हाइजीन कैटेगरी में इस समय 14 उत्पाद बना रही है। जिनमें थ्री प्लाई फेसमास्क, डिस्पोजेबल शू कवर्स, फेस वाइजर्स, डिस्पोजेबल आई गियर्स, कार पार्टीशन आदि शामिल हैं।इन्हें मारुति के शोरूम या ऑनलाइन खरीदा सकता है।

कीमतइस प्रकार से हैं-

प्रोडक्ट कीमत (रुपए)
थ्री प्लाई फेसमास्क 10
हैंड ग्लव्स 20
डिस्पोजेबल शू कवर्स 21
फेस वाइजर्स 55
डिस्पोजेबल आई गियर्स 100
कार पार्टीशन 549-649

कारों के लिए उपलब्ध होंगे कार पार्टीशंस

कंपनी के मुताबिक, कार पार्टीशंस वर्जिन ग्रेड वाले प्रीमियम पीवीसी से बने हैं। साथ ही इन्हें गाड़ी में बेहद आसानी से लगाया जा सकता है, इसके केवल वेलक्रो की जरूरत होती है। एक बार इस्टॉल होने के बाद कार मालिक आगे और पीछे की सीटों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रख सकते हैं। वहीं ये पार्टीशंस मारुति की इन कारों के लिए उपलब्ध होंगे...

  • Maruti Suzuki WagonR(Old)
  • Maruti Suzuki Alto
  • Maruti Suzuki Celerio
  • Maruti Suzuki Ritz
  • Maruti Suzuki Ertiga
  • Maruti Suzuki Dzire
  • Maruti Suzuki S-Cross
  • Maruti Suzuki Ciaz
  • Maruti Suzuki XL6


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का दावा है कि एक्सेसरीज की यह नई रेंज लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव में मदद करेगी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zZLGnf

6GB रैम वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी A31 स्मार्टफोन, कीमत 21999 रुपए, 5000mAh बैटरी से लैस

सैमसंग ने भारतीय बाजार में नया गैलेक्सी A31 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। इसे पिछले साल लॉन्च किए गए गैलेक्सी A30 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर उतारा गया है। फोन में वाटरड्रॉप डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला गैलेक्सी A31 एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रोएसडी कार्ड और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

सैमसंग गैलेक्सी A31: कीमत, कलर और उपलब्धता

  • सैमसंग गैलेक्सी A31 को भारतीय मार्केट में 21,999 रुपए में मिलेगा। यह कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की है। फोन को प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश ब्लू और प्रिज़्म क्रश व्हाइट रंग में बेचा जाएगा।
  • फोन की बिक्री के लिए उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी A31 को अमेज़न, फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया स्टोर और कंपनी के अधिकृत ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

सैमसंग गैलेक्सी A31: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम सपोर्ट करने वाला सैमसंग गैलेक्सी A31 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड One UI पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ।
  • सैमसंग गैलेक्सी A31 में मीडियाटेक हीलियो पी65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। बाजार में गैलेक्सी A31 का सिंगल वैरिएंट उतारा गया है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • सैमसंग गैलेक्सी A31 में 5,000 एमएएच बैटरी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS समेत यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
  • फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। जबकि फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो वाटरड्रॉप नॉच में फिट है। सैमसंग गैलेक्सी A31 में सैमसंग पे, सैमसंग हेल्थ, सैमसंग Knox और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन की बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया स्टोर और कंपनी के अधिकृत ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37aCU25

इस महीने हुंडई के चुनिंदा मॉडलों पर मिल रहा है 1.05 लाख रुपए तक के बेनेफिट्स, सेंट्रो पर 45 हजार रुपए तक का ऑफर

देशभर के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन खुल चुका है, ऐसे में खरीदारी की भावना को बढ़ावा देने के लिए हुंडई डीलर्स जून 2020 में चुनिंदा मॉडलों पर बेनेफिट्स और डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। इस महीने जिन मॉडल्स पर ऑफर दिया जा रहा है हुंडई एलांट्रा, एलीट i20, ग्रैंड i10 Nios, ग्रैंड i10 और सैंट्रो शामिल हैं। इन पर 1.05 लाख रुपए तक के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। मेडिकल प्रोफेशनल्स को कंपनी 3,000 रुपए तक का एडिशनल बेनेफिट्स ऑफर कर रही है।

हुंडई एलांट्रा
1.05 लाख तक का बेनेफिट
होंडा सिविक की प्रतिद्वंद्वी हुंडई एलेंट्रा, वर्तमान में सिर्फ बीएस 6-कंप्लेंट 152 हॉर्स पावर वाले 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, इसमें मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। एक डीजल संस्करण जल्द ही आने की उम्मीद है, जिसमें हुंडई क्रेटा में मिलने वाला 115 हॉर्स पावर, 1.5-लीटर इंजन मिलेगा। ग्राहकों को हुंडई एलांट्रा पर 1.05 लाख रुपए तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं, जिसमें कैश बेनेफिट और 40,000 रुपए तक का एक्सचेंज बेनेफिट शामिल है।

हुंडई ग्रैंड आई 10
65,000 रुपए तक का बेनेफिट
ग्रैंड i10 निओस के लॉन्च होने के बाद भी हुंडई ग्रैंड आई 10 भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन पेट्रोल-ओनली हैचबैक के रूप में। कंपनी इस पर 40,000 रुपए का कैश बेनेफिट और 15,000 रुपए का एक्सचेंज बेनेफिट मुहैया करा रही है।

हुंडई सेंट्रो
45,000 रुपए तक का बेनेफिट
हुंडई की अबतक की सबसे सस्ती कार सेंट्रो पर 45,000 रुपए तक के लाभ दिए जा रहे हैं। जो उपलब्ध वैरिएंट वाइस अलग-अलग है। बेस एरा एग्जीक्यूटिव ट्रिम पर 35,000 रुपए के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। हुंडई सेंट्रो, जो अपने स्पेशियस केबिन के लिए जानी जाती है का मुकाबला मारुति वैगन आर और टाटा टियागो से है।

हुंडई एलीट i20
40,000 रुपए तक का बेनेफिट
इस समय सभी नई i20 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं हुंडई ने वर्तमान एलीट i20 को BS6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए अपग्रेड किया है। हैचबैक 83 हॉर्स पावर वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसका ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वैरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है। मारुति बलेनो की प्रतिद्वंद्वी हुंडई एलीट i20 पर ग्राहकों को 40,000 रुपए तक के बेनेफिट्स मिल रहे है।

हुंडई ग्रैंड i10 निओस
30,000 रुपए तक का बेनेफिट
नेक्स्ट जनरेशन ग्रैंड i10 यानी हुंडई ग्रैंड i10 निओस का मुकाबला फोर्ड फिगो और मारुति सुजुकी स्विफ्ट से है। इसमें 83 हॉर्स पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल और 75 हॉर्स पावर वाला 1.2-लीटर डीज़ल इंजन उपलब्ध है। हालांकि स्पोर्टियर अनुभव की तलाश करने वाले लोगों के लिए 100 हॉर्स पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी अवेलेबल है। इस वैल्यू-फॉर-मनी हैचबैक पर ग्राहकों को 30,000 रुपए तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं।

Disclaimer: डिस्काउंट की राशि हर शहर में अलग हो सकती है। कृपया सटीक छूट के आंकड़ों के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डिस्काउंट की राशि हर शहर में अलग हो सकती है, कृपया सटीक छूट के आंकड़ों के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y2eJOP

4K डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई नोकिया 43 इंच स्मार्ट टीवी, कीमत 31999 रुपए; फ्लिपकार्ट पर 8 जून को पहली सेल

नोकिया ने अपना 43 इंच स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 31999 रुपए है। इस स्मार्ट एंड्ऱॉयड टीवी की खास बात यह है कि इसमें 4K UHD LED डिस्प्ले पैनल, JBL ऑडियो और डोल्बी विजन साउंड सपोर्ट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट मिलता है। इसे बिक्री फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। पहली सेल 8 जून से शुरू होगी। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10% डिस्काउंट दिया जाएगा।
कंपनी मार्च से ही नोकिया वेबसाइट पर इस टीज कर रही थी लेकिन कोरोनावायरस की वजह से लॉन्चिंग टल रही थी। कंपनी ने दिसंबर 2019 में स्मार्ट टीवी का 55 इंच मॉडल लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 41999 रुपए है।

नोकिया स्मार्ट टीवी 43 इंच: ऑफर और उपलब्धता

  • नोकिया स्मार्ट टीवी के ने 43 इंच मॉडल की कीमत 31999 रुपए है। इस बिक्री सिर्फ फ्लिपकार्ट पर की जाएगी। पहली से 8 जून दोपबर 12PM बजे से शुरू होगी।
  • ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिटा कार्ड से खरीदी करने पर 10% डिस्काउंट, सिटी बैंक डिबेट और क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपए का डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जो ₹ 2,667 प्रति माह से शुरू होती है।
  • फ्लिपकार्ट 6 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम ट्रायल भी ऑफर कर रही है। टीवी सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

नोकिया 43 इंच स्मार्ट टीवी: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • नोकिया का 43 इंच स्मार्ट टीवी एंड्ऱॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा, 43 इंच मॉडल में 4K UHD (3,840x2,160 पिक्सल) LED फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 300 nits ब्राइटनेस, 60Hz रिफ्रेश्ड रेट, 16:9 आस्पेक्ट रेशो और 178 डिग्री व्यूईंग एंगल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें भी 55 इंच वाले मॉडल जैसा ही स्लिम बेजल्स और वी-शेप फ्लूइड क्रोम पेडेस्टल स्टैंड मिलेगा।
  • इसमें 2GHz CA53 क्वाड-कोर प्रोसेसर है जो माली-450 क्वाड-कोर GPU और 2.25 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसमें OTT ऐप्ल जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब सपोर्ट मिलता है। स्मार्ट टीवी गूगल प्ले स्टोर, 2.4GHz वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
  • इसमें 12 वॉट के दो स्पीकर्स है, जो 24W का साउंड आउटपुट जनरेट करते हैं। इसमें JBL ऑडियो, डोल्बी ऑडियो, DTS ट्रूसराउंड सपोर्ट मिलता है। एडिशनली इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक डिजिटल ऑडियो आउटपुट, आरएफ कनेक्टिविटी इनपुट और एक एनालॉग ऑडियो इनपुट मिलता है।
  • इसके रिमोट को दो AAA बैटरी लगती है और यह गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है। अन्य फीचर्स में स्मूद फ्रेम-टू-फ्रेम ट्रांजेक्शन के लिए MEMC तकनीक शामिल है। नोकिया स्मार्ट टीवी 43-इंच का वजन स्टैंड के साथ लगभग 9.4 किलोग्राम है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्लिपकार्ट 6 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम ट्रायल भी ऑफर कर रही है, टीवी सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eNxwEn

ऑनर प्ले 4 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, इंफ्रारेड सेंसर से लैस है ऑनर प्ले 4 प्रो का स्पेशल एडिशन, सटीकता से मापेगा शरीर का तापमान

ऑनर ने चीन में अपनी प्ले 4 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें प्ले 4 और प्ले 4 प्रो स्मार्टफोन शामिल है। पंच होल डिस्प्ले डिजाइन वाले दोनों फोन में 5G कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। खास बात यह है कोरोना संकट को देखते हुए कंपनी ने ऑनर प्ले 4 प्रो का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसमें डेडिकेटेड इंफ्रारेड (IR) सेंसर दिया गया है। सेंसर बैक पैनल पर लगा है जो शरीर का सटीक तापमान मापता है। वर्तमान समय में यह तकनीक बेहद उपयोगी साबित होगी क्योंकि शरीर के तापमान का अचानक बढ़ना कोविड-19 का शुरुआती लक्षण माना जाता है।

ऑनर प्ले 4 और ऑनर प्ले 4 प्रो: चीन में कीमत

  • चीन में ऑनर प्ले 4 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जबकि ऑनर प्ले 4 प्रो का सिंगल वैरिएंट बाजार में उतारा गया है।
  • ऑनर प्ले 4 के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 19100 रुपए है जबकि 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 21200 रुपए है। यह मैजिकल नाइट ब्लैक, फैंटम ब्लू और आईलैंड इल्युशन कलर में अवेलेबल है।
  • ऑनर प्ले 4 प्रो के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 30800 रुपए।
  • ऑनर प्ले 4 प्रो स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन जिसमें डेडिकेटेड इंफ्रारेड (IR) सेंसर मिलता है में भी 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है की कीमत 31800 रुपए है।

ऑनर प्ले 4 स्मार्टफोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम (नैनो) ऑनर प्ले 4 में मैजिक यूआई 3.1 के साथ एंड्रॉइड 10 चलाता है और इसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 386ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 6.81-इंच फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है।
  • फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 प्रोसेसर से लैस है, जो माली G57 MC4 GPU के साथ आता है। इसमें 8GB तक LPDDR4x रैम है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर f/1.89 लेंस, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.2 वाइड-एंगल लेंस और दो 2-मेगापिक्सल सेंसर f/2.4 लेंस मिलेंगे। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेंसर है।
  • ऑनर प्ले 4 में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है जो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, USB टाइप- C और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, गायरोस्कोप और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
  • फोन में 4300mAh की बैटरी है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ऑनर प्ले 4 प्रो स्मार्टफोन के बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम (नैनो) ऑनर प्ले 4 प्रो मैजिक यूआई 3.1 के साथ एंड्रॉइड 10 ओएस पर चलाता है और इसमें 6.57 इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,400 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है।
  • फोन एक ऑक्टा-कोर हुआवे हाईसिलिकॉन किरिन 990 SoC द्वारा संचालित है, जिसे माली-जी 76 जीपीयू और 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 40-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है जिसमें f/2.0 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है।
  • इसके स्पेशल एडिशन में एडिशनल IR सेंसर है। यह 0.1 डिग्री सेल्सियस की सटीकता तापमान मापता है।
  • ऑनर प्ले 4 प्रो में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन पर कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS / A-GPS, NFC, और USB टाइप- C पोर्ट शामिल हैं।
  • इसमें एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • फोन में 4200mAh की बैटरी दी है जो बंडल किए गए चार्जर के माध्यम से 40W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑनर प्ले 4 के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 19100 रुपए है जबकि 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 21200 रुपए है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36Wn3ny