कोविड-19 के बीच ऑटो सेल्स की रफ्तार अब तेजी से बढ़ रही है। नेशनल लॉकडाउन के बाद अब हर महीने ऑटो सेल्स के आंकड़े बेहतर हो रहे हैं। हालांकि, कुछ कंपनियों के सेल्स अभी भी डाउन है। बीते महीने यानी सितंबर में मारुति सुजुकी के सेल्स आंकड़ों में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखन को मिली। हालांकि, टोयोटा और एमजी जैसी कंपनियों की सेल्स इस दौरान डाउन रही। कोविड-19 पीरियड के दौरान साल में पहली बार अगस्त 2020 में पैसेंजर व्हीकल सेल्स (PV) में बढ़ोतरी हुई थी। आइए सभी कंपनियों के सितंबर के सेल्स आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मारुति सुजुकी: 1,60,442 यूनिट, 30.8% ग्रोथ
मारुति सुजुकी ने साल-दर-साल के आधार पर सितंबर में 30.8% की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी सितंबर महीने में 1,60,442 यूनिट सेल की। बीते साल इसी महीने में उसने 1,22,640 यूनिट बेची थी। यानी कंपनी ने 37,802 यूनिट ज्यादा बेची। इस आकंड़ों को यूं भी समझा जा सकता है कि मारुति ने सितंबर में हर दिन औसतन 5348 यूनिट बेची।
- पिछले महीने घरेलू बिक्री 32.2 प्रतिशत बढ़कर 1,52,608 यूनिट हो गई, जबकि सितंबर 2019 में 1,15,452 यूनिट थी। ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 20,085 यूनिट की तुलना 35.7 प्रतिशत बढ़कर 27,246 यूनिट रही।
- कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट की बिक्री, जिसमें स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल शामिल हैं, पिछले साल सितंबर में 57,179 कारों की तुलना में 47.3 प्रतिशत बढ़कर 84,213 यूनिट हो गई।
- मिड-साइज सेडान सियाज की बिक्री पिछले साल सितंबर में 1,715 यूनिट की तुलना में 10.6 प्रतिशत घटकर 1,534 यूनिट हो गई। विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 10.1 प्रतिशत बढ़कर 23,699 यूनिट हो गई, जो पिछले साल सितंबर में 21,526 थी।
- कंपनी ने कहा कि सितंबर में निर्यात 9 प्रतिशत बढ़कर 7,834 यूनिट हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 7,188 यूनिट था। दूसरी तिमाही में 3,93,130 यूनिट की कुल बिक्री के साथ कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 16.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
एमजी मोटर: 2,537 यूनिट, 2.72% गिरावट
एमजी मोटर ने साल-दर-साल के आधार पर सितंबर में 2.72% की गिरावट दर्ज की है। कंपनी सितंबर महीने में 2,537 यूनिट सेल की। बीते साल इसी महीने में उसने 2,608 यूनिट बेची थी। यानी कंपनी ने 71 यूनिट कम बेची।
एमजी मोटर इंडिया के डायरेक्टर सेल्स राकेश सिडाना ने एक बयान में कहा, "जहां एमजी हेक्टर और जेडएस ईवी के लिए बुकिंग लगातार बढ़ रही है, वहीं सितंबर में श्राद्ध के कारण रिटेल सेलिंग बुरी तरह प्रभावित हुई है।" उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारी सीजन में हमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
टोयोटा: 8,116 यूनिट, 20.45% गिरावट
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने साल-दर-साल के आधार पर सितंबर में 20.45% की गिरावट दर्ज की है। कंपनी सितंबर महीने में 8,116 यूनिट सेल की। बीते साल इसी महीने में उसने 10,203 यूनिट बेची थी। यानी कंपनी ने 2,087 यूनिट कम बेची। हालांकि, अगस्त की तुलना में इसका होलसेल 46 फीसदी तक बढ़ गया। अगस्त में कंपनी ने 5,555 यूनिट्स बेची थीं।
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड सर्विस) नवीन सोनी ने कहा, "हम पिछले कुछ महीनों की तुलना में मांग में वृद्धि और हमारे डीलरों में बहुत अधिक विश्वास देख रहे हैं, जिससे पिछले कुछ महीनों की तुलना में 14 से 18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। सितंबर अब तक का हमारा सबसे अच्छा महीना रहा है।"
बजाज ऑटो: 4,41,306 यूनिट, 10% ग्रोथ
बजाज ऑटो ने साल-दर-साल के आधार पर सितंबर में 10% की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी सितंबर महीने में 4,41,306 यूनिट सेल की। बीते साल इसी महीने में उसने 4,02,035 यूनिट बेची थी। यानी कंपनी ने 39,271 यूनिट ज्यादा बेची।
पिछले महीने घरेलू बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 2,28,731 यूनिट हो गई, जबकि सितंबर 2019 में 2,15,501 यूनिट थी। कंपनी ने कहा कि सितंबर में निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 2,12,575 यूनिट हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1,86,534 यूनिट था।
अगस्त में 20% की बढ़ोतरी रही
ऑटो कंपनियों ने अगस्त 2020 में 2,34,376 यूनिट्स की बिक्री की, पिछले साल इसी अवधि में 1,95,800 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी इसमें 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। अगस्त से पैसेंजर व्हीकल की डिमांड में तेजी देखने को मिली है। इससे इस बात का भी पता चल रहा है कि महामारी का प्रभाव बाजार से कम हो रहा है।
नोट: ऑटो कंपनियों द्वारा सेल्स डेटा रिलीज होने के बाद इस खबर को अपडेट किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ssuc8R
No comments:
Post a Comment