Friday, 27 November 2020

कई ई-कॉमर्स कंपनी दे रही स्मार्टफोन पर बड़ा डिस्काउंट, 39990 रुपए वाले LG G8X को 27990 में खरीदने का मौका

अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आई हैं। ये सेल हर साल नवंबर के आखिरी सप्ताह में होती है। कुछ कंपनियों तो इस पूरे सप्ताह तक इस सेल को चालू रखेंगी। सेल में प्रोडक्ट्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया जाता है। इस सेल में स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल में ग्राहकों को कैशबैक, एक्सचेंज, ईएमआई जैसे ऑफर्स भी मिलेंगे।

पहले जानिए क्या है ब्लैक फ्राइडे सेल?

  • 1860 के दशक अमेरिका में दुकानदार हिसाब-किताब हाथों से लिखते थे। मुनाफे को काले और घाटे को लाल अक्षरों में लिखा जाता था। ज्यादातर दुकानें साल भर 'लाल' रहती थीं, लेकिन थैंक्सगिविंग डे के बाद 'काली' हो जाती थीं। ऐसा इसलिए होता था क्योंकि थैंक्सगिविंग डे का बाद बड़ी संख्या में ग्राहक खरीदारी करते थे।
  • थैंक्सगिविंग डे के बाद लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए टूट पड़ती थी, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो जाता था। वहीं, कई दुकानों पर लूटपाट भी हो जाती थी। इस दिन पुलिस अधिकारी भी छुट्टी नहीं ले पाते थे और उनको लंबे समय तक काम करना पड़ता था। ऐसे में जनवरी 1966 में फिलाडेल्फिया के पुलिस विभाग ने थैंक्सगिविंग डे के बाद आने वाले शुक्रवार को 'ब्लैक फ्राइडे' का नाम दे दिया।
  • अब दुनिया के कई देशों में नवंबर के चौथे गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे के तौर पर मनाया जाता है। थैंक्सगिविंग डे से शॉपिंग सप्ताह की शुरुआत होती है। थैंक्सगिविंग डे का अगला दिन यानी शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे के तौर पर मनाया जाता है। ऐसा मानना है कि इस दिन से क्रिसमस की शॉपिंग शुरू हो जाती है।

ब्लैक फ्राइडे सेल के ऑफर्स

  • रेडमी नोट 9 प्रो के 4GB+128GB वैरिएंट पर 1000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसे Mi.com और अमेजन से खरीदा जा सकता है।
  • रियलमी C3 के 3GB+32GB वैरिएंट को 7,999 रुपए में और 4GB+64GB वैरिएंट को 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये ऑफर रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल रहा है।
  • इंटरनेशनल ब्रांड ओरिमो के वोरटेक्स 2S वायर्ड इयरफोन को महज 279 रुपए में खरीद सकते हैं। ये ऑफर अमेजन पर मिल रहा है।
  • फ्लिपकार्ट शाओमी Mi 10T प्रो के 8GB+128GB वैरिएंट को 39,999 रुपए में बेच रही है। वहीं, एक्सचेंज पर ये स्मार्टफोन 16,900 रुपए में खरीद सकते हैं।
  • एपल आईफोन SE 2020 64GB एडिशन को 32,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 39,900 रुपए है।
  • रेडमी 9i को 8,299 रुपए में खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 9,999 रुपए है। वहीं, रियलमी 7i को 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, इसकी कीमत 13,999 रुपए है।
  • डुअल स्क्रीन वाले LG G8X फोन को फ्लिपकार्ट से 27,990 रुपए में खरीद पाएंगे। इस फोन की कीमत 39,990 रुपए है। यानी ग्राहकों को 12 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
  • रियलमी नारजो 20 को 10,499 रुपए में खरीदा जा सकता है, इसकी कीमत 12,999 रुपए है। 12,999 रुपए वाले पोको M2 को 9,999 रुपए में और 16,999 रुपए वाले पोको M2 प्रो को 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
  • सैमसंग गैलेक्सी F41 को 15,499 रुपए में खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 19,999 रुपए है। वीवो V20 की कीमत 27,990 रुपए है, लेकिन सेल में इसे 24,990 रुपए में खरीद सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amazon Flipkart Black Friday Sale Offers Deals 2020; Smartphones Earphones Laptops Fitness Bands And More


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33j0n0g

No comments:

Post a Comment