Besically its a news website That will provide all kind of National and international news for you. Its also Provie you the best Knowlegdeable blog for you That will help you a lot for your knowledge.
Friday, 31 January 2020
How Chaos at Chain Pharmacies Is Putting Patients at Risk
By ELLEN GABLER from NYT Health https://ift.tt/2RJnf3u
Did I Just Get Yanged?
By BARI WEISS from NYT Opinion https://ift.tt/3aWJuup
कोरोनावायरस से डरा कर हैकर्स डेटा चुरा रहे, एक्सपर्ट बोले- फाइल एक्सटेंशन ध्यान से देखें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें
गैजेट डेस्क. लगातार हो रही मौतों के कारण कोरोनावायरस दुनियाभर में चर्चा का विषय बना गया है। लोग इसके लक्षण और बचने के तरीके जानने के लिए इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं। लोगों के इसी डर का फायदा हैकर्स ने उठा रहे हैं।
शुक्रवार को सायबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्कायके शोधकर्ताओं ने बताया कि लोगों को वायरस से संबंधित जानकारी और सेफ्टी टिप्सके नाम पर सायबर अपराधी खतरनाकफाइलें यूजर्स के कम्प्यूटर तक पहुंचा करपर्सनल डेटा चुरा रहे हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने कोरोनावायरस के पीडीएफ, एमपी4 और डॉक्स फाइलमें छुपीमेलिशियस फाइलें ढूंढ़ीहै।
सायबर क्रिमिनल्स ये दावा कर रहे हैं कि इन फाइल्स में वायरस के बचने के लिए वीडियो निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें कोरोनावायरस को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स और उसकी पहचान करने के तरीके बताए गए हैं। हालांकि कैस्परस्कायके मालवेयर एनालिस्ट एनटॉन इवानॉव ने बताया कि हम ऐसी 10 फाइलें ढूंढ़ीहैं, जिनमें बेहद खतरनाक ट्रोजन वायरस थे। येयूजर के डेटा को नुकसान पहुंचाने, ब्लॉक करने, मॉडिफाई और कॉपी करने समेत कम्प्यूटर नेटवर्क और ऑपरेशन में बदलाव करने में सक्षम है।
कैस्परस्कायने अलर्ट किया है कि, मेलिशियस फाइल से बचने के लिए यूजर को ध्यान रखना चाहिए कि वे किसी अनजान या संवेदनशील लिंक पर क्लिक न करें। इससे बचने के लिए लिंक के फाइल एक्सटेंशन पर गौर करें। उन्होंने आगे बताया कि डॉक्यूमेंट या वीडियो कभी भी .exe या .lnk फॉर्मेट की नहीं होती।
गूगल और WHO ने मिलकर लॉन्च की SOS अलर्ट
दुनियाभर के लोग इसके लक्षण और बचाव के तरीके जानने के लिए गूगल की मदद ले रहे हैं। ऐसे में लोगों में अफवाहों से और गलत लिंक के चक्कर में न पड़े इसलिए गूगल ने एसओएस अलर्ट फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए कोरोनावायरस के बारे में सर्च करने पर यूजर सीधे डब्ल्यूएचओ और आधिकारिक सोर्स द्वारा दी गई जानकारी पर पहुंचेगा। इसमें वायरस से जुड़ी सही जानकारी और न्यूज समेत उससे बचाने के तरीके समेत लाइव अपडेट्स शामिल हैं। गूगल ने इसके लिए डब्ल्यूएचओ के साथ साझेदारी की है। हाल ही में गूगल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।
गूगल ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि कोई भी यूजर कोरोनावायरस के बारे में गूगल सर्च करेगा, उसे रिजल्ट में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई जानकारी ही दिखाई देंगी। इसमें वायरस के प्रकोप, खुद को इससे सुरक्षित रखने के तरीके, न्यूज, रिसोर्स समेत डब्ल्यूएचओ ट्विटर पर दी गई लाइव अपडे्स शामिल हैं। इससे न सिर्फ लोगों में कोरोनावायरस के बारे में सही जानकारियां मिलेंगी बल्कि उन्हें गलत लिंक और अफवाहों से दूर रखा जा सकेगा।
WHO ने ग्लोबल इमरजेंसी के घोषणा की
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा कर दी। हालांकि, चीन की यात्रा और किसी भी प्रकार के व्यापार पर रोक नहीं लगाई गई। चीन में कोरोनावायरस से अब तक मृतकों की संख्या 213 तक पहुंच चुकी है। अब तक 9692 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 204 मौत हुईं और यहां 5806 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। अभी तक चीन के बाहर करीब 20 देशों में इससे जुड़े मामले सामने आ चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uQiHPX
‘Miss Americana’ Review: Taylor Swift, Scathingly Alone
By WESLEY MORRIS from NYT Movies https://ift.tt/3191PzL
इवेंट में सबसे ज्यादा दिखेंगी चीनी कंपनियां, लेकिन कोरोना वायरस का नहीं होगा खतरा
ऑटो डेस्क. देश का सबसे बड़ा ऑटो इवेंट यानी ऑटो एक्सपो 2020 फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो रहा है। एक्सपो का 'द मोटर शो' 7 से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में होगा। तो दूसरी तरफ, 'कम्पोनेंट्स' शो 6 से 9 फरवरी तक प्रगति मैदान में होगा। इस शो में दुनियाभर की तमाम ऑटो कंपनियां शामिल होती हैं। इस बार चीनी कंपनियों ने एक्सपो का 20 प्रतिशत एरिया रिजर्व किया है। चीन में कोरोनावायरस फैला हुआ है और इसका प्रभाव भारत में भी दिख रहा है। तो क्या इस वायरस का असर ऑटो एक्सपो पर पड़ सकता है। इसके लिए हमने सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) से बात करके यहां की तैयारियों के बारे में बता लगाया।
ऑटो एक्सपो मेंसबसे बड़ा चीनी कंपनियों दिखेंगी, क्या इससे कोरोनावायरस का खतरा हो सकता है?
SIAM: ये बात सही है कि इस बार ऑटो एक्सपो का 20 प्रतिशत एरिया चीनी कंपनियों के पास है, लेकिन इन सभी कंपनियों का मैनेजमेंट पूरी तरह से भारतीय है। ग्रेट वॉल मोटर्स, इलेक्ट्रा के साथ अन्य सभी चीनी कंपनियां का मैनजमेंट भी इंडियन है। यानी ऑटो एक्सपो पर किसी तरह का खतरा नहीं है।
जो लोग चीन से आचुके हैं, उनमें इसवायरस का संक्रमण तो नहीं?
SIAM:चीनी कंपनियों से जुड़े जो लोग ऑटो एक्सपो में शामिल होना चाहते हैं, वे करीब दो महीने पहले ही भारत आ चुके हैं। क्योंकि ये इतना बड़ा इवेंट होता है जिसकी तैयारियां बड़े स्तर पर करना होती हैं। इसके साथ मीडिया से बात करना, प्रोडक्ट की लॉन्चिंग से पहले मार्केटिंग करना या अन्य एक्टिविटी में शामिल भी होना पड़ता है। महीनेभर पहले चीन में भी ये वायरस नहीं फैला था।
कोई चीनी व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हुआ, तो क्या उसे भारत भेजा जाएगा?
SIAM: चीनी ऑटो कंपनियों से जुड़े लोग इवेंट में शामिल होने के लिए पहले ही भारत आ चुके हैं। अब तक जो लोग इवेंट के लिए आए हैं वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और इस वायरस से इन्फेक्टेड नहीं है। यदि चीनी कंपनियों को ऐसा लगता है कि कोई कोरोनावायरस से प्रभावित है, तब उसे भारत नहीं भेजा जाएगा।
इवेंट से जुड़ी अथॉरिटी किस तरह तैयार हैं?
SIAM: ऑटो एक्सपो से जुड़ी जितनी भी अथॉरिटी जैसे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी या अन्य हैं, वे भी इस इवेंट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। वे इवेंट में शामिल होने वाले एग्जीबिटर्स और विजिटर्स को सेफ्टी देने का पूरा इंतजार कर रही हैं। ताकि इवेंट को लेकर इन सभी का अनुभव बेहतर रहे।
क्या हेल्थ मिनिस्ट्री ने इवेंट के लिएकोई गाइडलाइन जारी की है?
SIAM: कोरोनावायरस से बचने के लिए हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी गई है। ऑटो एक्सपो से जुड़ी सभी अथॉरिटी इस गाइडलाइन को पूरी तरह फॉलो कर रही हैं। इवेंट में शामिल होने वाली सभी चीनी कंपनियां भी इसके लिए तैयार हैं।
एग्जीबिटर्स और विजिटर्स को किस तरह से सुरक्षादी जाएगी?
SIAM: सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) और लोकल अथॉरिटी की इस बारे में बातचीत कर रही है। एग्जीबिटर्स और विजिटर्स की सुरक्षा से जुड़े जो भी इंतजाम करने होंगे, वे सभी किए जाएंगे। साथ ही, जरूरत पड़ने पर सेफ्टी किट या दूसरे सेफ्टी प्रोडक्ट्स जैसे मास्क या अन्य भी प्रदान किए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RN3xnH
गूगल और WHO ने मिलकर लॉन्च की SOS अलर्ट सुविधा, लोगों को खतरे की सही जानकारी मिलेगी
गैजेट डेस्क. कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगाठन (डब्ल्यूएचओ) शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर चुका है। दुनियाभर के लोग इसके लक्षण और बचाव के तरीके जानने के लिए गूगल की मदद ले रहे हैं। ऐसे में लोगों में अफवाहों से बचाने के लिए गूगल ने एसओएस अलर्ट फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए कोरोनावायरस के बारे में सर्च करने पर यूजर सीधे डब्ल्यूएचओ और आधिकारिक सोर्स द्वारा दी गई जानकारी पर पहुंचेगा। इसमें वायरस से जुड़ी सही जानकारी और न्यूज समेत उससे बचाने के तरीके समेत लाइव अपडेट्स शामिल हैं। गूगल ने इसके लिए डब्ल्यूएचओ के साथ साझेदारी की है। हाल ही में गूगल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।
गूगल ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि कोई भी यूजर कोरोनावायरस के बारे में गूगल सर्च करेगा, उसे रिजल्ट में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई जानकारी ही दिखाई देंगी। इसमें वायरस के प्रकोप, खुद को इससे सुरक्षित रखने के तरीके, न्यूज, रिसोर्स समेत डब्ल्यूएचओ ट्विटर पर दी गई लाइव अपडे्स शामिल हैं। इससे न सिर्फ लोगों में कोरोनावायरस के बारे में सही जानकारियां मिलेंगी बल्कि उन्हें गलत लिंक और अफवाहों से दूर रखा जा सकेगा।
बचाव कार्य के लिए डोनेशन भी दे रही है गूगल
इसके अलावा गूगल ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए $250,000 (17.85 करोड़ रुपए) देने का भी एलान किया है, जिसे बचाव कार्य के लिए चाइनीज रेड क्रॉस को सौंपा जाएगा। इसके अलावा कंपनी मुहिम भी चला रहा है कि जिसके तहत गूगल के कर्मचारियों द्वारा डोनेशन इकट्ठा किया जा रहा है। गूगल के कर्मचारी अबतक $800,000 (5.71 करोड़ रुपए) डोनेशन इकट्ठा कर चुके हैं।
214 लोगों की जान ले चुका है कोरोनावायरस
चीन में ये वायरस अबतक 214 लोगों की जान ले चुका है वहीं दुनियाभर से अबतक इसके 9822 मामले सामने आ चुके हैं। हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 204 मौत हुईं और यहां 5806 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई। इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा की।
गूगल का ऑफिशियल ट्वीट
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uRJICk
Coronavirus Live Updates: U.S. Issues ‘Red Alert’ After Week of Skyrocketing Infections
By THE NEW YORK TIMES from NYT World https://ift.tt/2RHtjJF
टीवीएस ने BS6 अपाचे RR310 बाजार में उतारी, 4 ड्राइविंग मोड मिलेंगे; नेविगेशन को सपोर्ट करेगा स्मार्ट एक्सकनेक्ट
गैजेट डेस्क. टीवीएस मोटर ने 2020 अपाचे RR 310 (BS6) को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.4 लाख रुपए है। इसकी कीमत BS4 अपाचे RR 310 की तुलना में 12,000 रुपए ज्यादा है। न्यू अपाचे में BS6-नोर्म्स वाला 312.2cc इंजन दिया है। जो 34hp पर 9,700rpm पावर और 27.3Nm पर 7,700rpm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन में कई बदलाव किए हैं। कंपनी इस पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है।
बाइक की बॉडी पर पिछले मॉडल के जैसे ही पैनल्स मिलेंगे, लेकिन इसमें नया डुअल-टोन पेंट होगा। फ्यूल टैंक पर अपाचे नाम के बड़े स्टीकर मिलेंगे। साथ ही, इस पर RR310 का लोगो भी दिया है। बाइक में डुअल प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललैम्प और सीट पुराने मॉडल के जैसे ही मिलेंगे।
स्मार्ट एक्सकनेक्ट मिलेगा
न्यू अपाचे RR310 की बड़ी हाइलाइट्स 5-इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे कंपनी ने स्मार्ट एक्सकनेक्ट का नाम दिया है। राइडर 'TVS Connect' ऐप की मदद से अपने स्मार्टफोन को इसके साथ कनेक्ट कर सकता है। जिसके बाद स्क्रीन पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल डिटेल दिखाई देगी। राइडर्स यहां से कॉल को अटैंड या रिजेक्ट भी कर पाएंगे। साथ ही, अपनी ट्रिप को रिकॉर्ड करकेशेयर भी कर सकतेहैं। इसमें बाइक से जुड़ी डिटेल जैसे फ्यूल लेवल, सर्विस रिमायंडर, ABS में खराबी, फोन की बैटरी, नेटवर्क भी देख सकते हैं।
टीवीएस अपाचे RR 310 का स्पेसिफिकेशन
इस बाइक में चार राइडिंग मोड रेन, अर्बन, स्पोर्ट और ट्रैक मिलेंगे। इन मोड के हिसाब से एबीएस की सेटिंग चेंज हो जाती है। ताकि अलग-अलग सड़कों पर ड्राइविंग आसान हो जाए। मोड के हिसाब से टीएफटी स्क्रीन की डिस्प्ले थीम बदल जाती है। रेन और अर्बन मोड पर बाइक 25.8hp पर 7,600rpm का पावर और 25Nm पर 6,700rpm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 160kph से घटकर 125kph हो जाती है। कंपनी ने इसमें ग्लाइड थ्रो टेक्नोलॉजी प्लस फीचर भी दिया है, जो पहले से BS6 अपाचे RTR 160 4v और RTR 200 4v में आ रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2u5MGmS
ऑटो एक्सपो 2020 में 12 कारें पेश करेगी रेनो, पिछले साल रेनो लॉजी के 500 यूनिट भी नहीं बिके
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uKyVdp
Helicopter in Kobe Bryant Crash Wasn’t Legal to Fly in Poor Visibility
By DAVE PHILIPPS and SARAH MERVOSH from NYT U.S. https://ift.tt/3aR9E1H
They Wanted a Multigenerational Home in Brooklyn. Which Apartment Did They Choose?
By JOYCE COHEN from NYT Real Estate https://ift.tt/37OC6iV
As Coronavirus Spreads, So Does Anti-Chinese Sentiment
By MOTOKO RICH from NYT World https://ift.tt/36Jg27D
Bernie Sanders, and How Indian Food Can Predict Vote Choice
By LYNN VAVRECK from NYT The Upshot https://ift.tt/3aQHzY9
To Understand the Wuhan Coronavirus, Look to the Epidemic Triangle
By DAN WERB from NYT Opinion https://ift.tt/2t9nY4u
Trump Administration Moves to Relax Rules Against Killing Birds
By LISA FRIEDMAN from NYT Climate https://ift.tt/2uH0OTF
Mask Hoarders May Raise Risk of a Coronavirus Outbreak in the U.S.
By DONALD G. McNEIL Jr. from NYT Health https://ift.tt/38QAxky
जेएलआर ने रेंज रोवर इवोक भारत में लॉन्च की, शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए
नई दिल्ली. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने गुरुवार को अपनी कार इवोक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 54.94 लाख रुपए (एक्स शोरूम, मुंबई) है। कार को दो एस और एसई इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। भारत में इसका मुकाबला मर्सेडीज बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5 और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा।
कीमत: एस- 54.94 लाख रुपए एसई- 59.85 लाख रुपए
फीचर्स: 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्लिम एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल स्लीक और स्लिम टेल लैंप।
चीन में गाड़ियां बिकने के चलते जेएलआर को इस तिमाही में 39.2 करोड़ पाउंड (3674 हजार करोड़ रुपए) का मुनाफा हुआ है। चीन में कंपनी की खुदरा बिक्री में 24.3 फीसदी का मुनाफा हुआ है। कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर की इनकम 2.8 फीसदी बढ़कर 6.4 अरब पाउंड (5,995 हजार करोड़ रुपए) रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b7amIi
पोको X2 से जुड़े स्पेसिफिकेशन आए सामने, सोनी सेंसर से लैस 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा
गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी पोको 4 फरवरी को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन पोको X2 लॉन्च करेगी। इस फोन की चर्चा बाजार में लंबे समय से हो रही है। क्योंकि ये कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा, ऐसे में फोन का स्पेसिफिकेशन एडवांस होना तय है। फोन से जुड़ा एक टीजर जारी किया है जिसमें फोन के डिस्प्ले, कैमरा और प्रोससेर की डिटेल दी गई है।
पोको X2 के स्पेसिफिकेशन
टीजर के मुताबिक फोन हाई-एंड प्रोसेसर जैसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G के साथ आ सकता है। इसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा। रियर कैमरा में 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर मिलेगा।
फोन से जुड़े लीक्स की मानें तो इसमें डुअल पंच होल कैमरा हो सकता है, जो डिस्प्ले के टॉप-राइट कॉर्नर में दिया होगा। डिजाइन के मामले में यह रेडमी K30 के जैसा हो सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपए हो सकती है। जो 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uL38ZI
W.H.O. Declares Global Emergency as Wuhan Coronavirus Spreads
By SUI-LEE WEE, DONALD G. McNEIL Jr. and JAVIER C. HERNÁNDEZ from NYT Health https://ift.tt/2U9uuTX
Republicans Move to Block Impeachment Witnesses, Driving Toward Acquittal
By SHERYL GAY STOLBERG and MICHAEL D. SHEAR from NYT U.S. https://ift.tt/37F7FeT
Thursday, 30 January 2020
Brexit Is Here, and It’s a Texas-Size Defeat for the E.U.
By STEVEN ERLANGER from NYT World https://ift.tt/38MCIWa
अमेज का BS6 मॉडल लॉन्च, 51 हजार तक महंगे हुए वैरिएंट; हुंडई ऑरा से हो सकता है मुकाबला
गैजेट डेस्क. होंडा ने अपनी ऑल-न्यू सेडान अमेज का अपडेटेड BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.10 lakh रुपए है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई की ऑल-न्यू ऑरा के साथ मारुति सुजुकी डिजायर, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर से हो सकती है। हालांकि, कीमत के मामले में अमेज इन सभी कार से महंगी है। बता दें कि ऑरा की एक्स-शोरूम कीमत5.80 लाख रुपए से8.55 लाख रुपए तक है।
होंडा अमेज BS6 के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीतम
वैरिएंट | BS6 कीमत | BS4 कीमत |
1.2P E MT 1.2P S MT 1.2P V MT 1.2P VX MT 1.2P S CVT 1.2P V CVT 1.2P VX CVT 1.5D E MT 1.5D S MT 1.5D V MT 1.5D VX MT 1.5D S CVT 1.5D V CVT 1.5D VX CVT |
6.10 लाख 6.82 लाख 7.45 लाख 7.93 लाख 7.72 लाख 8.35 लाख 8.76 लाख 7.56 लाख 8.12 लाख 8.75 लाख 9.23 लाख 8.92 लाख 9.55 लाख 9.96 लाख |
5.93 लाख 6.73 लाख 7.33 लाख 7.81 लाख 7.63 लाख 8.23 लाख 8.64 lak 7.05 lak 7.85 लाख 8.45 लाख 8.93 लाख 8.65 लाख 9.25 लाख 9.66 लाख |
होंडा अमेज BS6 मॉडल, BS4 पेट्रोल की तुलना में 9,000 से 17,000 रुपए और BS6 डीजल 27,000 से 51,000 रुपए तक महंगा है।
इंजन का पावर
नई अमेज में 1,199cc, फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 90hp का पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के मुताबिक इसका मैनुअल ट्रांसमिशन में माइलेज 18.6kp/l और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में माइलेड 18.3kp/l है।
कंपनी ने अपनी डीजल इंजन का अपग्रेड किया है। इसमें 1.5-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया है। ये पुराने इंजन के जितना ही 100hp का पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स से लैस किया गया है। हालांकि, BS4 इंजन की तुलना में इसका माइलेज कम हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GyNnrh
बेंगलुरु की कंपनी ने लॉन्च किया अथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरुआती कीमत 99000 रुपए
गैजेट डेस्क. बेंगलुरु स्थित अथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कटूर अथर 450X लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ये पुराने मॉडल 450 को रिप्लेस करेगा। अथर 450X को दो वैरिएंट 450X प्लस और 450X प्रो में लॉन्च किया गया है। इस अपडेटेड स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स के साथ बेहतर माइलेज और पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,000 रुपए से शुरू है। वहीं, दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपए होगी।
अथर 450X के वैरिएंट की कीमत
वैरिएंट | कीमत | मंथली EMI |
450X प्लस | 1.49 लाख | 1,699 रुपए |
450X प्रो | 1.59 लाख | 1,999 रुपए |
दिल्ली में 450X प्लस की कीमत 1.35 लाख रुपए और 450X प्रो की कीमत 1.45 लाख रुपए होगी। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जो नीति तैयार की है उसी वजह से इनकी कीमतें यहां कम हुई हैं।
बैटरी और रेंज
अथर 450X में 2.9kwh बैटरी पैक दिया है। इसमें 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल करके 85Km तक की दूरी तय की जा सकती है। इसमें राइड और ईको के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। ईको मोड में ये 85 किमी और राइड मोड में 75 किमी तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 85km/h है। ये 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है।
इसमें एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है, जिससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल को रिसीव या कैंसल कर पाएगा। इसे मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, डिलिवरी जुलाई 2020 से शुरू होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RYZjIg
60 सेकंड का क्रिएटिव वीडियो बनाने टैंगी ऐप लॉन्च, टिकटॉक से हो सकता है मुकाबला
गैजेट डेस्क. गूगल ने अपना नया गूगल टैंगी लॉन्च किया है। ये सोशल वीडियो शेयरिंग ऐप है। जिस पर छोटे लोगों को कुछ नया सिखाने के लिए हाऊ टू यानी किसी काम को सिखाने वाले वीडियो शेयर किए जा सकेंगे। इस ऐप को गूगल की एरिया 120 टीम ने तैयार किया है। ऐसा माना जा रहा है कि देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो ओरिएंटेड ऐप टिकटॉक को ये मुकाबला दे सकता है।
टैंगी: क्रिएटिव वीडियो ऐप
गूगल टैंगी ऐप पर टिकटॉक की तरह 60 सेकंड तक के क्रिएटिव वीडियो बनाए जा सकते हैं। ऐप पर बनाए गए वीडियो लोगों की डेली जरूरतों या फिर उन्हें कुछ नया सिखाने वाली कैटेगरी जैसे DIY, कुकिंग, लाइफस्टाइल, आर्ट, फैशन, ब्यूटी से जुड़े होंगे। टिकटॉक ऐप का यूजर्स अभी सिर्फ एंटरटेनमेंट वीडियो बनाने के लिए कर रहे हैं।
अभी इस ऐप को एपल स्टोर और वेब पर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अभी इसे उपलब्ध नहीं कराया गया है। यूरोपियन यूनियन को छोड़कर ये दुनियाभर के सभी इलाकों में उपलब्ध है। गूगल ने भी साफ किया है कि अभी लिमिटेड यूजर्स ही इस ऐप पर वीडियो अपलोड कर पाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SeqFuj
Coronavirus Spreads, and the World Pays for China’s Dictatorship
By NICHOLAS KRISTOF from NYT Opinion https://ift.tt/2t8LoqF
रेनो क्विड BS6 इंजन वाली कार देश की सबसे सस्ती, मारुति एस-प्रेसो से 79 हजार रु सस्ती
गैजेट डेस्क. रेनो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक क्विड को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.92 lakh रुपए है। BS4 इंजन की तुलना में इसके सभी वैरिएंट की कीमत 9000 रुपए ज्यादा है। क्विड अपने डिजाइन और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहती है। ऐसे में अब BS6 इंजन आने से ये 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए सेफ्टी नियमों में पूरी तरह फिट हो जाती है। बता दें कि ये BS6 इंजन वाली देश की सबसे सस्ती कार भी है। मारुति आल्टो की कीमत इससे ज्यादा है।
BS6 इंजन: रेनो क्विड Vs मारुति आल्टो Vs डेटसन रेडी गो
कंपनी | कीमत (एक्स-शोरूम) |
क्विड | 2.92 लाख रुपए |
आल्टो | 2.95 लाख रुपए |
एस-प्रेसो | 3.71 लाख रुपए |
रेनो क्विड (BS6) के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंट | BS6 इंजन | BS4 इंजन |
STD RxL 0.8 |
2.92 लाख 3.62 लाख 3.92 लाख 4.22 लाख 4.42 लाख 4.50 लाख 4.72 लाख 4.79 लाख 4.63 लाख 4.71 लाख 4.93 लाख 5.01 लाख |
2.83 लाख 3.53 लाख 3.83 लाख 4.13 लाख 4.33 लाख 4.41 लाख 4.63 लाख 4.70 लाख 4.54 लाख 4.62 लाख 4.84 लाख 4.92 लाख |
क्विड BS6 का इंजन और परफॉर्मेंस
क्विड को दो अलग BS6 इंजन में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला 0.8-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 54hp का पावर और 72Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 68hp का पावर और 91Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है।
इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में नहीं किया बदलाव
कार के इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रियर सेंसर, सीटबेल्ट रिमायंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड वैरिएंट में मिलेंगे। वहीं, टॉप वैरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, रियर सीट आर्मरेस्ट जैसे दूसरे फीचर्स भी दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S5iuQE
Coronavirus Live Updates: Death Toll Rises, as Foreigners are Evacuated
By THE NEW YORK TIMES from NYT World https://ift.tt/38Uyyf3
These Images Show the Sun’s Surface in Greater Detail Than Ever Before
By DENNIS OVERBYE from NYT Science https://ift.tt/2S2Hnwf
Warren Buffett Will Sell His Newspaper Empire
By MICHAEL J. de la MERCED from NYT Business https://ift.tt/2S1Evjd
भारत में लॉन्च हो चुकी हैं 5 इलेक्ट्रिक कार, कीमत 10 से 28 लाख रुपए
नई दिल्ली. दुनियाभर की ऑटो इंडस्ट्री तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर शिफ्ट हो रही है। शुरुआती देरी के बाद भारत में भी अब ई-कार की लॉन्चिंग में तेजी आई है। 29 जनवरी तक पांच इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो चुकी हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली टाटा के अलावा दूसरी घरेलू कंपनी है। ई-वेरिटो भी मुख्यतः कैब शेयरिंग सर्विस के लिए ज्यादा डिमांड में रह सकती है।
इस कार को कैब शेयरिंग सर्विस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी बैटरी क्षमता अन्य गाड़ियों की बैटरी से कम है। सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 142 किलोमीटर तक जाएगी।
हेक्टर कार के जरिए भारतीय मार्केट में पैठ बनाने वाली कंपनी एमजी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार जेड एस ईवी लॉन्च की है। यह कार 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
पेट्रोल और डीजल वर्जन में बेहतरीन सफलता हासिल करने के बाद टाटा ने नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च कर दिया। इसकी अधिकतम स्पीड 120 केएमपीएच है।
इस महीने भारत में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे महंगी ह्युंडई की कोना इलेक्ट्रिक है। बेहतरीन परफॉर्मेंस का दावा करने वाली यह इलेक्ट्रिक कार 6 घंटे में फुल चार्ज होती है।
ऑडी और पोर्शे भी भारत में लाएंगी ई-कार : इस साल कई और इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो सकती हैं। इनमें ऑडी ई-टॉर्न, पोर्शे टेकैन, महिंद्रा एक्सयूवी 300ईवी और महिंद्रा ईकेयूवी आदि शामिल हैं। कुछ ई-कार ग्रेटर नोएडा में अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो में भी लॉन्च हो सकती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S4HQOA