Tuesday 28 January 2020

एथर 450X लॉन्च; 99 हजार एक्स शोरूम कीमत, 1699 रुपए की मासिक किश्त में घर ला सकेंगे

ऑटो डेस्क. बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी एथर ने भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 99 हजार रुपए है। दिल्ली में इसकी कीमत 85 हजार रुपए है। यह दो वर्जन- एथर 450X प्लस और एथर 450X प्रो में उपलब्ध है। इसमें 75 किमी से 85 किमी. तक की रेंज मिलती है। लोगों तक इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी सब्सक्रिप्शन मॉडल भी तैयार किया है। जिसमें 1699 रुपए से 1999 रुपए तक की मासिक किश्त देकर इसे घर लाया जा सकता है। यह मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर में अवेलेबल होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है, इसकी डिलीवरी जुलाई 2020 में शुरू होगी।

एथर 450X की कीमत, सब्सक्रिप्शन प्लान डिटेल

  • भारत में 450X की एक्स शोरूम कीमत 99 हजार रुपए है, हालांकि दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाली सब्सिडी की वजह से वहां इसकी एक्स शोरूम कीमत 85 हजार रुपए होगी।
  • कुल लागत की बात करें तो, एथर 450X प्लस की कीमत 1.49 लाख रुपए (दिल्ली में 1.35 लाख रुपए) जबकि एथर 450X प्रो की कीमत 1.59 लाख रुपए (दिल्ली में 1.45 लाख रुपए) है।
  • एथर 450X प्लस को 1699 रुपए की मासिक किश्त और एथर 450X प्रो की 1999 रुपए मासिक किश्त रखी गई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ather 450X launch; 99 thousand ex showroom price, will be able to bring home in monthly installment of 1699 rupees
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tVje2I

No comments:

Post a Comment