Monday, 2 November 2020

वॉट्सऐप पर आया डिसअपेयरिंग फीचर; अब सात दिन बाद अपने आप गायब हो जाएंगे मैसेज, जानिए यह कैसे काम करेगा?

वॉट्सऐप लंबे समय से अपने डिसअपेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है। डिसअपेयरिंग फीचर यानी कि अपने आप गायब होने वाला फीचर। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए इस फीचर को जल्द ही रोलआउट करने वाला है। इसकी जानकारी वॉट्सऐप ने अपने FAQ पेज पर दी है।
कंपनी के मुताबिक, डिसअपेयरिंग मैसेज की सुविधा एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स को मिलेगी। साथ ही यह काईओएस, वॉट्सऐप वेब और इसके डेस्कटॉप आधारित ऐप पर भी उपलब्ध होगी।

यह फीचर इंडिविजुअल और ग्रुप चैट दोनों के लिए

वॉट्सऐप का यह मैसेज डिसअपेयरिंग फीचर इंडिविजुअल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए रहेगा। हालांकि, ग्रुप चैट में केवल एडमिन ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, यह फीचर फॉरवर्डेड मैसेज पर काम नहीं करेगा। साथ ही मैसेज डिसअपेयरिंग फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज कॉपी करके सेव कर सकेंगे।

यह फीचर कैसे काम करेगा ?

हालांकि, इस फीचर को इनेबल करने पर पहले भेजे गए या रिसीव किए गए मैसेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यूजर आसानी से इस फीचर को ऑन और ऑफ कर सकेंगे। यानी कि अगर यूजर अपने चैट को गायब नहीं होने देना चाहते हैं तो उन्हें इस फीचर को डिसेबल करना होगा। लेकिन अगर वे चाहते हैं कि मैसेज 7 दिनों के बाद अपने आप डिलीट हो जाए तो यूजर्स को इस फीचर को इनेबल करके चैट करना होगा या ऑडियो और वीडियो भेजना होगा।

सात दिन के अंदर मैसेज रीड नहीं किया तब ?

अगर कोई यूजर भेजे गए किसी मैसेज को सात दिन के अंदर ओपेन नहीं करते हैं तो भी भेजे गए मैसेज गायब हो जाएंगे। हालांकि, वह मैसेज डिस्प्ले होगा लेकिन जब वह चैट को ओपन करके मैसेज पढ़ने की कोशिश करेगा तो वह मैसेज तब-तक गायब हो चुका होगा। उस मैसेज को यूजर सिर्फ नोटिफिकेशन में प्रिव्यू के तौर देख सकेगा।

फीचर को इनेबल-डिसेबल कैसे करें ?

  • सबसे पहले वॉट्सऐप चैट में उस कॉन्टैक्ट का नाम टाइप करें, जिनके लिए आप इस फीचर का यूज करना चाहते हैं।
  • अब डिसअपेयरिंग मैसेज विकल्प को चुने, प्रॉम्प्ट आने पर कंटीन्यू पर टैप करें।
  • अब आप On/ Off को विकल्प चुन सकते हैं।

हेल्प के लिए वॉट्सऐप साइट पर मदद लें

FAQ पेज पर दी गई जानकारी के अलावा अगर आपको इस फीचर से संबंधित जानकारी चाहिए तो आप इसके लिए वॉट्सऐप ने अपनी साइट पर कुछ हेल्प पेज भी बनाए है। यहां से यूजर्स जान सकेंगे कि कैसे वह स्टेप-टू-स्टेप फॉलो करके किसी नए फीचर को इनेबल कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp Disappearing Messages FAQ Out Now: How Will it Work?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3egxPJ0

No comments:

Post a Comment