Friday, 24 January 2020

इस बैग में डिप्स्ले, स्पीकर और पावरबैंक भी दिया; चोरी होने पर स्मार्टफोन से हो जाएगा ट्रैक

गैजेट डेस्क. सैन फ्रांसिस्को की क्राउडफंडिंग इनोवेशन स्टार्टअप इंडिगोगो (Indiegogo) ने एक ऐसा बैग पेश किया है, जिसमें डिस्प्ले से लेकर फोन चार्जिंग प्वाइंट, स्पीकर जैसी कई सुविधाएं हैं। कंपनी ने इसे कीबैक का नाम दिया है। इस बैग को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्री-बुक भी किया जा सकता है। हम यहां इस हाईटेक बैक से जुड़े सभी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

एस्थेटिक डिजाइन : इस बैकपैक को किसी छोटे गीजर के जैसा डिजाइन दिया गया है। सामने की तरफ प्लास्टिक बॉडी है। जिस पर एक RGB डिस्प्ले दिया है। पीछे की तरह बैग के जैसी स्ट्रिप दी हैं। इसमें इतना स्पेस है कि 13-इंच डिस्प्ले वाले लैपटॉप के साथ टैबलेट, स्मार्टफोन और दूसरा छोटा सामान रखा जा सकता है।

फ्लेक्सिबल RGB डिस्प्ले : इस बैकपैक के बैक साइड में वर्टिकल RGB डिस्प्ले दिया है। जो 1044 पिक्सल के साथ आता है। इसमें एनिमेशन, टैक्स्ट, म्यूजिक स्पेट्रोमीटर जैसी डिटेल दिखती है। ये डिस्प्ले बैग के लुक को पूरी तरह बदल देता है।

बास स्पीकर : इस बैग में 10 वॉट का स्पीकर दिए हैं, जो हैवी बास के साथ आते हैं। यानी अब कभी भी म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। स्पीकर को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

पावरबैंक : इसमें 13600mAh की 4X पैनासोनिक NCR18650B बैटरी दी है। जो बैक के RBG डिस्प्ले, स्पीकर को सपोर्ट करती है। इससे स्मार्टफोन, टैबलेट के साथ दूसरे डिवाइस को भी चार्ज किया जा सकता है।

GPS ट्रैकर : बैकपैक को स्मार्टफोन ऐप की मदद से कनेक्ट किया जाता है, जिसके बाद इसकी लोकेशन को भी ट्रैक किया जा सकता है। यानी बैग के चोरी होने का डर भी नहीं है।

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट : बैग में 13600mAh की बैटरी दी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके RBG डिस्प्ले को भी ऑन/ऑफ किया जा सकता है। वहीं, बैग में ऑन/ऑफ बटन भी दिया है। इसका वजन 1.9 किलोग्राम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Keeback is innovative backpack that fundamentally changes the concept of tech bags


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37nO4zI

No comments:

Post a Comment