Thursday 23 January 2020

अब वॉट्सऐप से कर पाएंगे फ्लाइट की बुकिंग, ईजीमायट्रिप को करना होगा मैसेज

गैजेट डेस्क. अब आपको फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए किसी वेबसाइट या ऐप पर नहीं जाना होगा। आप वॉट्सऐप के जरिए फ्लाइट की टिकट बुक कर सकेंगे। दरअसल, ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड (ईजी माइट्रिप) ने फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए वॉट्सऐप मैसेंजर पर एकीकरण की घोषणा की है। जिसके बाद ग्राहक वॉट्सऐप के माध्यम से फ्लाइट की टिकट बुक करा सकेंगे।

9990330330 पर करना होगा मैसेज

ऑनलाइन एयर टिकट बुकिंग में भारत में अपने बाजार को और अधिक विकसित करने के लिए EaseMyTrip के लिए वॉट्सऐप का यह सहयोग महत्वपूर्ण है। स्वायत्त इंटरैक्टिव कार्यक्रम को सक्रिय करने के लिए ग्राहकों को अपने नंबर से 9990330330 पर वॉट्सऐप करना होगा या लिंक https://ift.tt/2RjQeuI पर क्लिक करना होगा और अपने अनुरोधों को साझा करना शुरू करना होगा। वॉट्सऐप पर सर्च किए गए उड़ान से संबंधित मूल्य ड्रॉप / वृद्धि की सूचना भी ग्राहकों को मिलते रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now, book flights right from WhatsApp, EaseMyTrip brings this new facility


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2O7kwPl

No comments:

Post a Comment