Tuesday 21 January 2020

महिंद्रा XUV300 को मिली 5 स्टार रेटिंग, सुरक्षा के मामले में सबसे ज्यादा स्कोर पाने वाली दुनिया की पहली भारतीय कार

ऑटो डेस्क. ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में महिंद्रा की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 ने 5-स्टार रेटिंग दी गई। यह तीसरी भारतीय कार है जो एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में पूरे 5-स्टार रेटिंग हासिल करने में कामयाब रही, हालांकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 4-स्टार रेटिंग मिली है। कारों और उसमें बैठे पैसेंजर्स की सुरक्षा परखने के लिए होने वाले ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज को भी 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है। इसे टेस्ट के दौरान एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.42 प्वाइंट जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 37.44 प्वाइंट मिले हैं। क्रैश टेस्ट में इतना स्कोर करने वाली यह दुनिया की पहली भारतीय कार बन चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahindra XUV300: Mahindra XUV300 NCAP Rating India 2020 Updates; Mahindra XUV300 Scores Five Stars In Global NCAP Crash Tests


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30FdTZv

No comments:

Post a Comment