Thursday 13 February 2020

17 मार्च को लॉन्च होगी न्यू हुंडई क्रेटा, पहले से ज्यादा बोल्ड लुक होगा; 1.5-लीटर का नया इंजन मिलेगा

ऑटो डेस्क. हुंडई अपनी न्यू क्रेटा 2020 को अगले महीने यानी 17 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस मॉडल को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाया था। कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं। साथ ही, इसमें नया BS6 इंजन मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 से 16 लाख रुपए तक हो सकती है।

पहले से ज्यादा बोल्ड होगा लुक

हुंडई क्रेटा को पहले से ज्यादा बोल्ड लुक दिया गया है। इसमें न्यू कैस्कैडिंग फ्रंट ग्रिल मिलेगी, जो स्प्लिट हैडलैम्प सेटअप और LED लाइट क्लस्टर और DRLs के साथ आएगी। बंपर भी नया मिलेगा, जो फॉक्स स्किड प्लेट के साथ आएगा। इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे।

हालांकि, हुंडई ने अब तक इसके इंटीरियर की कोई डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, एक्सपो में दिखाए गए मॉडल के हिसाब से इसका इंटीरियर भी पहले से काफी अलग होगा। इसमें लैंडस्केप ऑरिएंटेड टचस्क्रीन सिस्टम होगा। इसमें एयर कॉन वेंट्स सेंट्रल में होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इन्फोटेनमेंट कंपनी की ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी मिल सकती है। इसके साथ, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड सीट मिलेंगी।

1.5-लीटर का नया इंजन

न्यू क्रेटा में किया सेल्टॉस के जैसा इंजन बॉक्स मिल सकता है। यानी इसमें 1.5-लीटर नेचुरली-एसप्रेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका पावर 115hp है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है। दूसरी तरफ, इसमें 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से लैस होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Hyundai Creta India Launch Confirmed For March 17 with New Bold Look


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31UVpEP

No comments:

Post a Comment