Saturday 15 February 2020

मारुति ने वैगनआर का बीएस-6 सीएनजी वैरिएंट लॉन्च किया, कीमत 5.25 लाख रुपए से शुरू

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया ने वैगनआर का बीएस-6 मानक से लैस सीएनजी वैरिएंट लॉन्च किया है। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 5.25 लाख है। इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक है। कंपनी ने वैगनआर एस-सीएनजी के दो वैरिएंट एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) उतारे हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 5.25 लाख और 5.32 लाख रुपए है।

कंपनी ने हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2020 में कहा था कि उसकी योजना मिशन ग्रीन मिलियन के तहत अगले कुछ साल में सीएनजी, हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों की 10 लाख यूनिट बेचने की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Maruti Suzuki WagonR S-CNG Launched in India, Priced At Rs. 5.32 Lakh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/320pP8H

No comments:

Post a Comment