Wednesday 12 February 2020

इनबेस ने दो स्मार्टवॉच बाजार में उतारे, 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलेगा; कंपनी सालभर की वारंटी भी दे रही

गैजेट डेस्क. भारतीय टेक कंपनी इनबेस ने अपनी दो स्मार्टवॉच अर्बन फिट और अर्बन बीप लॉन्च कर दी हैं। अर्बन फिट की कीमत 4,999 रुपए और अर्बन बीप की कीमत 3,999 रुपए है। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट gourban.in के साथ रिलेट आउटलेट्स से भी खरीद पाएंगे। दोनों स्मार्टवॉच हेल्थ एक्टिविटी ट्रेकिंग फीचर्स के साथ आएंगी। इसे मिडनाइट ब्लैक, सैल्मन पिंक, पर्ल व्हाइट, ब्लू और स्पेस ग्रे कलर्स वैरिएंट में खरीद पाएंगे। कंपनी इन वॉच पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है।

7 दिन का बैटरी बैकअप

इन स्मार्टवॉच में 150mAh और 180mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है 90 मिनट में ये फुल चार्ज हो जाती है, जिसके बाद एक सप्ताह यानी 7 दिन का बैकअप देती है। दोनों वॉच पर सोशल मीडिया के साथ दूसरे नोटिफिकेशन भी मिलते हैं। इनमें ब्लूटूथ 4.0 और 4.2 कनेक्टिविटी दी है। ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करती हैं। स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद ऐप पर हार्ट रेट, कैलोरीज, ब्लड प्रेशर जैसी कई डिटेल मिलती हैं। खास बात है कि इन्हें स्मार्टवॉच को IPX 68 रेटिंग दी गई है। यानी ये वाटरप्रूफ और शॉक रेसिस्टेंट हैं। इनमें मल्टी टचस्क्रीन के साथ सिंगल टच सेंसर दिया है।

अर्बन फिट के स्पेसिफिकेशन

फुल टच सक्रीन
कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन
8 स्पोर्ट्स मोड
GPS कनेक्टिविटी
मैग्नेटिक चार्जिंग मैथड
हार्ट रेट सेंसर
कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल
बिल्ट-इन अलार्म और स्टॉप वॉच
डिटेचेबल सिलिकन स्ट्रेप
15 दिन स्टैंडबाई

अर्बन बीप के स्पेसिफिकेशन

स्मार्ट वन टच
कार्बन फाइबर केसिंग
8 स्पोर्ट्स मोड
GPS कनेक्टिविटी
मैग्नेटिक चार्जिंग मैथड
हार्ट रेट सेंसर
कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल
बिल्ट-इन अलार्म और स्टॉप वॉच
डिटेचेबल सिलिकन स्ट्रेप
30 दिन स्टैंडबाई


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Inbase Forays into Indian Smartwatch Market, Launches Urban Fit and Urban Beep


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37fth0g

No comments:

Post a Comment