Sunday, 2 February 2020

किस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के साथ की आपने सबसे ज्यादा चैटिंग, इस तरीके से लगा सकते हैं पता

गैजेट डेस्क. वॉट्सऐप ऐसा चैटिंग ऐप है जिसे हर यूजर डेली इस्तेमाल करते हैं। इसमें पर्सनल कॉन्टैक्ट से चैटिंग के साथ फैमिली ग्रुप, फ्रेंड्स ग्रुप, सोशल ग्रुप के साथ कई अन्य ग्रुप भी रहते हैं। आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं तो क्या इस बात को जानते हैं कि सबसे ज्यादा आपने किस कॉन्टैक्ट या ग्रुप में चैटिंग करते हैं। वॉट्सऐप में इस बात की पूरी जानकारी होती है। हम यहां इस डिटेल को पता लगाने की प्रोसेस बता रहे हैं...

स्टेप-1:इस बात का पता लगाने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग में जाएं। इसके लिए राइट साइड के टॉप पर तीन डॉट वाली लाइन पर क्लिक करें।

स्टेप-2:अब जो विंडो ओपन होगी उसमें अकाउंट, चैट्स, नोटिफिकेशंस और डाटा एंड स्टोरेज यूजेस वाले ऑप्शन नजर आएंगे। यूजर को डाटा एंड स्टोरेज यूजेस पर जाना है।

स्टेप-3:अब नई विंडो में यूजेस के अंदर स्टोरेज यूजेस का ऑप्शन नजर आएगा। इसी के अंदर चैटिंग की पूरी डिटेल होती है। आपको इस पर टैब करना है।

स्टेप-4:यहां जो ग्रुप या कॉन्टैक्ट पहले नंबर पर नजर आएगा, उसके साथ आपकी सबसे ज्यादा चैटिंग हुई है। जो इससे नीचे होगा उसका नंबर घटते क्रम में होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
WhatsApp Tips: How do I know that two persons on WhatsApp are chatting with each other?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OlP0Nl

No comments:

Post a Comment