Monday 10 February 2020

ऑल न्यू मर्सिडीज बेंज GLE 28 जनवरी को होगी लॉन्च, दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन मिलेगा

ऑटो डेस्क. मर्सिडीज-बेंज भारतीय बाजार में अपनी ऑल-न्यू GLE 28 जनवरी को लॉन्च करेगी। ये इस साल यहां लॉन्च होने वाली कंपनी की पहली कार भी है। कंपनी इसे ऑटो एक्सपो 2020 से पहले ही भारतीय बाजार में उतार रही है। GLE का साइज पहले से ज्यादा बड़ा है। इसमें लंबा व्हीलबेस मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने बीते साल (2019) भारतीय बाजार में 13,786 यूनिट्स बेची हैं।

दो डीजल इंजन में आएगी कार

न्यू GLE को कंपनी दो डीजल इंजन वैरिएंट में लॉन्च करेगी। वहीं, इसका पेट्रोल वैरिएंट भी आएगा। GLE 300d का डीजल इंजन वैरिएंट 2.0-लीटर, फोर सिलेंडर का है, जिसका पावर 256hp और टॉर्क 500Nm है। वहीं, GLE 400d का डीजल वैरिएंट 3.0-लीटर का है, जिसका पावर 330hp और टॉर्क 700Nm है। दूसरी तरफ, पेट्रोल वैरिएंट में 3.0-लीटर, सिक्स सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है, जिसका पावर 367hp और टॉर्क 500Nm है। ये सभी इंजन BS6 हैं।

मर्सिडीज-बेंज GLE के स्पेसिफिकेशन

इस कार में फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, LED हेडलैम्प्स, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले स्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट एंड इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम, हैंड्स-फ्री पार्किंग, इलेक्ट्रिक एडजेस्ट फ्रंट सीट, पावर्ड टेलगेट जैसे कई फीचर्स दिए हैं। सिक्स-सिलेंडर वैरिएंट में सिक्स-वे एडजेस्टेबल पावर्ड रियर सीट, 360 डिग्री कैमरा और एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन दिया है।

इसकी एक्सपेक्टेड एक्स-शोरूम कीमत करीब 75 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। ये कार भारतीय बाजार में ऑडी Q7 और बीएमडब्ल्यू X5 को टक्कर दे सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Mercedes-Benz GLE India launch on January 28


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2utIWeC

No comments:

Post a Comment