Thursday, 20 February 2020

इलेक्ट्रिक टूथब्रश T300 लॉन्च, दांतो की सफाई के लिए प्री-लोडेड मोड्स मिलेंगे; सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन चलेगा

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक टूथब्रश Mi T300 लॉन्च कर दिया है। ये 2018 में ग्लोबली लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक टूथब्रश का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी का कहना है कि T300 में मैग्नेटिक लेविएशन सोनिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो दातों की सफाई करने में 10 गुना ज्यादा असरदार है। ये मोटर हर मिनट 31,000 वैरिएशन प्रोड्यूस करती है।

Mi T300 इलेक्ट्रिक टूथब्रश की कीमत
श्याओमी के इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश की कीमत 1299 रुपए है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकता है। बाद में इसकी कीमत 1599 रुपए हो जाएगी। कंपनी इसकी डिलिवरी 10 मार्च से शुरू करेगी। भारतीय बाजार में इस ब्रश का मुकाबला इसी सेगमेंट में आने वाले कोलगेट और ओरल-बी के इलेक्ट्रिक टूथब्रश से हो सकता है।

Mi T300 इलेक्ट्रिक टूथब्रश के फीचर्स
इस टूथब्रश में प्रीलोडेड डुअल-प्रो ब्रश मोड्स और इक्यूक्लीन ऑटो टाइमर दिया है। डुअल-प्रो ब्रश मोड्स में स्टैंडर्ड मोड और जेंटल मोड शामिल हैं। यूजर अपनी जरूरत या स्टाइल के हिसाब से इन मोड्स का इस्तेमाल कर सकता है। दूसरी तरफ, इक्यूक्लीन मोड हर 30 सेकंड के बाद दांतों के दूसरे हिस्से की सफाई करता है।

इस टूथब्रश में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। जिसकी मदद से इसे चार्ज किया जाता है। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे किसी भी 5 वोल्ट चार्जर या पावरबैंक से चार्ज किया जा सकता है। इसमें चार्जिंग के लिए LED इंडीकेटर्स भी दिए हैं। कंपनी का कहना है कि इसे सिंगल चार्जिंग पर 25 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्रश को IPX7 रेटिंग दी है। यानी ये वाटर रेजिस्टेंस है। इसे तीन कलर्स में लॉन्च किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi Mi Electric Toothbrush T300 With Magnetic Levitation Sonic Motor Launched in India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SYKs13

No comments:

Post a Comment