Sunday, 23 February 2020

सोमवार को लॉन्च होगा दो पंच होल सेल्फी कैमरे वाला रियलमी X50 प्रो, कंपनी का दावा- ये भारत का पहला 5G स्मार्टफोन

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी रियलमी सोमवार (24 फरवरी) को दिल्ली में होने वाले रियलमी एक्स50 प्रो 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। हालांकि यह पहले बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ग्लोबली लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया। अब इसे दिल्ली में लॉन्च किया जा रहा है, जिसकी दुनियाभर में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। भारत में इसकी कीमत 50 हजार रुपए तक हो सकती है। कंपनी का दावा है कि रियलमी एक्स50 प्रो 5जी भारत का पहला 5जी स्मार्टफोन है, हालांकि iQoo कंपनी भी 25 फरवरी को लॉन्च होने वाले फोन के साथ यही दावा कर रही है।

कंपनी के बताया कि, रियलमी एक्स50 प्रो 5जी को दिल्ली में होने जा रहे इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इवेंट दोपहर 2.30pm बजे से शुरू होगा। इसके इन्वाइट्स में देखा जा सकता है कि फोन में डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा मिलेगा जो दिसंबर में लॉन्च हुए रियलमी एक्स50 5जी में भी दिए गए थे, हालांकि अभी तक इसे भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन बावजूद इसके कंपनी इसके अपग्रेड वर्जन को लॉन्च कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indias first 5G smartphone Realme X50 Pro 5G India Launch on February 24 know All You Need to Know


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HNX8Th

No comments:

Post a Comment