गैजेट डेस्क. सैमसंग के दूसरे फोल्डेबल फोन को आज (21 फरवरी) से बुक किया जा सकेगा। कपनी ने गुरुवार को इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन की कीमत 1.10 लाख रुपए है। यह मिरर पर्पल, मिरर ब्लैक और मिरर गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे सैमसंग ई-शॉप समेत चुनिंदा रिटेल स्टोर से बुक किया जा सकता है। सैमसंग ई-शॉप से बुकिंद करने वाले ग्राहकों को 'व्हाइट ग्लोव डिलीवरी' प्रीमियम सर्विस मुहैया कराई जा रही है। इसकी डिलीवरी 26 फरवरी से शुरू होगी। यह कंपनी का फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल फोन है। इससे पहले कंपनी 1.60 लाख रुपए का गैलेक्सी फोल्ड भी लॉन्च कर चुकी है, जो किताब की तरह खुलता है।
ऑफर के तहत फ्री मिलेगा वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट
कंपनी इसके साथ एक्सीडेंटल डैमेज कवरेज दे रही है जिसमें वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, 24X7 डेडिकेटेड कॉल सेंटर सपोर्ट, वन ईयर सैमसंग केयर एंड प्रोटेक्शन, डिस्काउंट फीस पर वन टाइम स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन सर्विस फोर इनर और एक्सटर्नल स्क्रीन, 10 शहरों में 12 महीनों तक इंटरेस्ट फ्री ईएमआई और चार महीने के लिए फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर दे रही है। फोन के बॉक्स में AKG हेडफोन मुफ्त मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T4woTE
No comments:
Post a Comment