Wednesday, 30 September 2020

With Cross Talk, Lies and Mockery, Trump Tramples Decorum in Debate With Biden


By Jonathan Martin and Alexander Burns from NYT U.S. https://ift.tt/3jeu0Wg

Trump Sent a Warning. Let’s Take It Seriously.


By Thomas L. Friedman from NYT Opinion https://ift.tt/30kXM4d

गूगल ने दी बड़ी राहत, अब आप अगले साल तक मुफ्त में अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग का लुत्फ उठा सकेंगे, कंपनी ने 30 सितंबर की डेडलाइन को आगे बढ़ाया

गूगल ने मुफ्त अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग की वैधता को अगले साल मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में अब यूजर्स को मार्च 2021 तक गूगल मीट ऐप के जरिए 24 घंटे फ्री में अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग की सुविधा जारी रहेगी। हालांकि, इसके लिए जीमेल अकाउंट होना जरूरी होगा। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने गूगल मीट ऐप के जरिए 30 सितंबर तक मुफ्त अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग की सुविधा ऑफर की गई थी। अब 30 सितंबर की डेडलाइन को बढ़ाकर मार्च 2021 कर दिया गया है।

कोविड में गूगल मीट बना मददगार

इससे पहले तक खबर थी कि 1 अक्टूबर से गूगल मीट पर फ्री में अनलिमिटेड टाइम तक वीडियो कॉलिंग नहीं हो सकेगी। इसके लिए पैसा देना होगा। यूजर 60 मिनट तक ही फ्री में गूगल मीट पर वीडियो कॉल कर सकेंगे। हालांकि अब यूजर्स के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते घर से काम कर रहे कर्मचारी मीटिंग के लिए, स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेज के लिए गूगल मीट का इस्तेमाल कर रहे थे। जहां गूगल मीट पर अधिक से अधिक 100 लोगों को अनलिमिटेड टाइम के लिए वीडियो कॉल करने की छूट दी गई थी।

गूगल मीट से जोड़ा गया नया फीचर

हाल ही में गूगल यूजर्स की सुविधा के लिए गूगल मीट में नया फीचर जोड़ा है, जिसका नाम न्वाइज कैंसिलेशन है। इस फीचर के जरिए दोनों एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड में उत्पन्न होने वाले शोर को रोक सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने जून में इस फीचर को डेस्कटॉप वर्जन के लिए जारी किया था। यह सुविधा डिफॉल्ट रूप से बंद है। इसे एक्टिव करने के लिए आपको सेटिंग्स में दिए गए More पर टैप करना होगा। जिसके बाद Noise Cancellation फीचर स्टार्ट हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोविड-19 महामारी के चलते घर से काम कर रहे कर्मचारी मीटिंग के लिए, स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लासेज के लिए गूगल मीट का इस्तेमाल कर रहे थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ia839C

Proud Boys celebrate Trump’s ‘stand by’ remark about them at the debate.


By Sheera Frenkel and Annie Karni from NYT U.S. https://ift.tt/2Sd9cCS

रात 11:30 पर शुरू होगा लॉन्च नाइट इन इवेंट, पिक्सल 5 और पिक्सल 4a 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च; जानिए कैसे हो सकते हैं फीचर्स और कीमत?

गूगल आज अपने एक वर्चुअल इवेंट में नए पिक्सल फोन लॉन्च करने वाली है। इस इवेंट को 'Launch Night In' का नाम दिया है। इवेंट में कंपनी गूगल पिक्सल 5 और गूगल पिक्सल 4a 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इन दोनों स्मार्टफोन के साथ नया स्मार्ट स्पीकर और एक क्रोमकास्ट भी लॉन्च किए जाएंगे। भारत में ये इवेंट रात 11.30 बजे शुरू होगा। इवेंट को यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकता है।

गगूल पिक्सल 5 स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
ऐसा माना जा रहा है कि फोन में 6-इंच की ओएलईडी डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल होगा। इसे गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन मिलेगा। ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। वहीं, फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। इसमें 4080mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 18 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें 12.2 और 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है। इसकी कीमत 54,000 रुपए के करीब हो सकती है।

गूगल पिक्सल 4a 5G का स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
ऐसा माना जा रहा है कि फोन में 6.2 -इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल होगा। इसे गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। ये एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। वहीं, फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। इसमें 3,885mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 18 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें 12.2 और 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है। इसकी कीमत 37,000 रुपए के करीब हो सकती है।

क्रोमकास्ट विद गूगल TV का स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)
ऐसा माना जा रहा है गूगल इस इवेंट में अपनी क्रोमकास्ट विद गूगल टीवी डिवाइस लॉन्च करेगा। इस डिवाइस की कीमत 3,700 रुपए करीब हो सकती है। ये डोंगल फुल ऐप्स के साथ आएगा। साथ ही, इसमें एंड्रॉयड टीवी का इंटरफेस मिलेगा। इसके साथ एक रिमोट आएगा, जिसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब का डेडिकेटेड बटन मिल सकते हैं। इसमें एमलॉजिक S905X2 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
What To Expect At Google's 'Launch Night In' 2020 Hardware Event


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G2vtRp

होंडा नई हाईनेस सीबी 350 मोटरसाइकिल लॉन्च, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वॉयस कंट्रोल सिस्टम से लैस सेगमेंट की पहली बाइक; जानें वैरिएंट वाइस कीमत

होंडा मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी पहली क्रूजर बाइक हाईनेस सीबी 350 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसे भारत में बनाया जाएगा। प्रीमियम अपील देने के लिए कंपनी इसे होंडा बिग विंग इंडिया नेटवर्क के अंतर्गत बेचेगी।
कंपनी ने बताया कि बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.90 लाख रुपए है। मोटरसाइकिल 300-350cc के मॉडर्न-क्लासिक सेगमेंट में होंडा की शुरुआत का प्रतीक है।

होंडा हाईनेस सीबी 350: डिजाइन डिटेल्स

कंपनी ने इसे रेट्रो डिजाइन देने की कोशिश की है। इसका स्टाइल, होंडा सीबी मोटरसाइकिलों से प्रेरित है, जो कि राउंड एलईडी हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंटेशन, अलॉय व्हील्स, क्रोम हेडलाइट्स और बड़े फ्यूल टैंक, क्रोम फेंडर्ड, रियर शॉक एब्जॉर्बर, रेट्रो टर्न इंडीकेटर्स और रेट्रो स्टाइल एग्जॉस्ट पाइप मिलता है। बाइक के इंजन और मिरर्स पर भी कई जगह क्रोम एलिमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

होंडा हाईनेस सीबी 350: इंजन डिटेल्स

  • नई हाईनेस सीबी 350 में 348.36 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 5500 आरपीएम पर 20.8 हॉर्स पावर और 3000 आरपीएम पर 30 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
  • नई हाईनेस सीबी 350 में दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट में 310 एमएम और रियर में 240 एमएम डिस्क मिलता है। फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। इसके टायर, आगे की तरफ 100 / 90-19 और पीछे की तरफ 130 / 70-18 डायमेंशन के हैं।
  • बाइक की लंबाई 2163 एमएम, चौड़ाई 800 एमएम और ऊंचाई 1107 एमएम है। इसमें 166 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है। हाइनेस सीबी 350 में 15-लीटर का फ्यूल टैंक और 181 किलोग्राम का कर्ब वेट मिलता है।

इसमें कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं

  • कंपनी का कहना है कि होंडा हाईनेस सीबी 350 कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं, जैसे कि होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेड टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और एक असिस्टेंट और स्लिपर क्लच।
  • HSVCS के साथ, आप अपने स्मार्टफोन को मोटरसाइकिल से कनेक्ट कर सकते हैं और नेविगेशन, म्यूजिक, फोन कॉल और इनकमिंग मैसेज जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। HSTC के अलावा, इसमें डुअल-एबीएस भी सेफ्टी-फीचर के तौर पर मिलता है।

होंडा हाईनेस सीबी 350: कीमत और वैरिएंट

  • होंडा हाईनेस सीबी 350 को दो वैरिएंट- DLX और DLX प्रो में लॉन्च किया गया है। प्रो वर्जन डुअल-टोन पेंट ऑप्शन, दो-यूनिट हॉर्न और होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम के साथ उपलब्ध होगा। होंडा ने केवल उल्लेख किया है कि बाइक की कीमत लगभग 1.9 लाख रुपए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कीमत इसके CB350 DLX वैरिएंट की है, फिलहाल CB350 DLX Pro वैरिएंट की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है।
  • बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और रॉयल एनफील्ड की ही अपकमिंग मिटीओर 350 समेत बेनेली इम्पीरियल 400 से देखने को मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का कहना है कि होंडा हाईनेस सीबी 350 कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स हैं, जैसे कि होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और एक असिस्टेंट और स्लिपर क्लच।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kXqQGX

लेनोवो ने थिंकबुक सीरीज के 5 और थिंकपैड सीरीज के 2 लैपटॉप लॉन्च किए, इनमें 40GB तक रैम और टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा

कम्प्यूटर मैन्युफैक्चरर कंपनी लेनोवो ने अपनी थिंकबुक सीरीज के कई लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। हालांकि, अभी इन्हें भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द यहां लॉन्च किया जाएगा। इन लैपटॉप में मॉडल थिंकबुक 15 जेन 2, थिंकबुक 14 जेन 2, थिंकबुक 13s जेन 2, थिंकबुक 15p और थिंकबुक 14s योगा है। थिंकबुक 15 जेन 2, थिंकबुक 14 जेन 2 और थिंकबुक 13s जेन 2 में 11th जनरेशन इंटेल कोर और AMD रेजेन 4000 प्रोसेसर ऑप्शन दिए हैं। साथ ही कंपनी ने थिंकपैड E14 जेन 2 और थिंकपैड E15 जेन 2 भी उतारे हैं।

लेनोवो थिंकबुक, थिंकपैड की कीमतें

मॉडल कीमत
थिंकबुक 15 जेन 2 $569 (करीब 42,000 रुपए)
थिंकबुक 14 जेन 2 $569 (करीब 42,000 रुपए)
थिंकबुक 15 जेन 2 (AMD) $549 (करीब 40,500 रुपए)
थिंकबुक 14 जेन 2 (AMD) $549 (करीब 40,500 रुपए)
थिंकबुक 13s जेन 2 $829 (करीब 61,200 रुपए)
थिंकबुक 13s जेन 2 (AMD) $729 (करीब 54,000 रुपए)
थिंकबुक 14s योगा $879 (करीब 65,000 रुपए)
थिंकबुक 15p (इंटेल प्रोसेसर) $939 (करीब 69,200 रुपए)
थिंकपैड E14 जेन 2 $699 (करीब 51,500 रुपए)
थिंकपैड E15 जेन 2 $699 (करीब 51,500 रुपए)

लेनोवो थिंकबुक 15 जेन 2 स्पेसिफिकेशन
लेनोवो थिंकबुक 15 जेन 2 अपनी सीरीज में पहला ऐसा लेपटॉप है जिसमें वायरलेस ईयरबड्स की 2 घंटे की चार्जिंग दी गई है। इसके लिए इसमें बिल्ट-इन वेरसा बाय डॉक दिया है। लैपटॉप में 15.6-इंच का फुल-HD (1,920x1,080 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 या AMD रेजेन 4000 सीरीज प्रोसेसर दिया है। इसमें 40GB डुअल-चैनल DDR RAM और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 60Wh की बैटरी दी है, जो 7.5 घंटे का बैकअप देती है।

लेनोवो थिंकबुक 14 जेन 2 स्पेसिफिकेशन
लैपटॉप में 14-इंच का फुल-HD (1,920x1,080 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 या AMD रेजेन 4000 सीरीज प्रोसेसर दिया है। इसमें 40GB डुअल-चैनल DDR RAM और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 60Wh की बैटरी दी है, जो 7.5 घंटे का बैकअप देती है।

लेनोवो थिंकबुक 13s जेन 2 स्पेसिफिकेशन
लैपटॉप में 13.3-इंच का WQXGA (2,560x1,600 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 या AMD रेजेन 4000 सीरीज प्रोसेसर दिया है। इसमें 16GB LPDDR4x रैम और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें हरमन कंपनी के स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 56Wh की बैटरी दी है, जो 12 घंटे का बैकअप देती है।

लेनोवो थिंकपैड 15p स्पेसिफिकेशन
लैपटॉप में 15.3-इंच का UHD (3,840x2,160 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया है। इसमें 32GB DDR4 रैम और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें 2 वॉट के हरमन कंपनी के स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 57Wh की बैटरी दी है, जो 6.6 घंटे का बैकअप देती है।

लेनोवो थिंकबुक 14s योगा स्पेसिफिकेशन
इसे लैपटॉप, टैबलेट, टेंट और प्रेजेंट मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। लैपटॉप में 14-इंच का फुल-HD (1,920x1,080 पिक्सल) रेजोल्यूशन टच डिस्प्ले दिया है। ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 11th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया है। इसमें 40GB DDR4 रैम और 1TB M.2 PCIe स्टोरेज दिया है। इसमें हरमन कंपनी के स्पीकर्स मिलेंगे। लैपटॉप में 60Wh की बैटरी दी है, जो 8.6 घंटे का बैकअप देती है। ये लैपटॉप 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।

लेनोवो थिंकपैड E14 जेन 2, थिंकपैड E15 जेन 2 स्पेसिफिकेशन
लेनोवो थिंकपैड E14 जेन 2 और थिंकपैड E15 जेन 2 में 11th जनरेशन कोर i7 प्रोसेसर के साथ 32GB DDR4 रैम और 2TB PCIe डुअल SSD स्टोरेज दिया है। इसमें 45Wh की बैटरी दी है, जो 9 घंटे का बैकअप देती है। थिंकपैड E14 जेन 2 में 14-इंच फुल-HD IPS टचस्क्रीन पैनल और थिंकपैड E15 जेन 2 में 15.6-इंच IPS डिस्प्ले दिया है, जो ऑप्शनल टच सपोर्ट के साथ दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lenovo Expands ThinkBook, ThinkPad Lineup with New Laptops


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kZ4XHb

क्रेटा या सेल्टोस खरीदने जा रहे हैं तो जल्दबाजी न करें, क्योंकि अगले 18 महीनों में लॉन्च होने वाली हैं ये 7 मिड-साइज एसयूवी, जानिए इनमें कौन से खास फीचर्स मिलने वाले हैं

किआ सेल्टोस के आने के बाद कई वाहन निर्माताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हुंडई क्रेटा ने हर महीने औसत 10 हजार युनिट बिक्री का टोन सेट कर रखा था और यह सिनारियो तब तक लंबे समय तक नहीं बदला जब तक कि सेल्टोस ने बाजार में कदम नहीं रखा था।


आने वाले वर्षों में सेगमेंट और अधिक प्रतिस्पर्धी होने वाला है क्योंकि कई कार निर्माता इसमें हाथ आजमाने की कोशिश कर रहे हैं। अगले कुछ वर्षों में स्कोडा, फोर्ड, महिंद्रा, फॉक्सवैगन, होंडा, मारुति सुजुकी, टोयोटा, और जीप मैदान में एंट्री करने वाले हैं। अगर आप भी एक मिड-साइज एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि अगले 18 महीने में ये 7 मिड-साइज एसयूवी भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली हैं। नीचे देखें लिस्ट...

1. स्कोडा कामिक (Skoda Kamiq)

प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट-गूगल)
  • कामिक विश्व स्तर पर स्कोडा की सबसे छोटी एसयूवी है और ग्लोबल मार्केट में एंट्री करने के बाद से ही इसकी शुरुआत काफी अच्छी रही। पिछले कुछ महीनों में कई ऑटो कंपनियों को CBU प्रोडक्ट के जरिए होमोलोगेशन नियमों में छूट का लाभ उठाते हुए देखा है। फॉक्सवैगन T-Roc और स्कोडा कारोक इसके प्रमुख उदाहरण हैं।
  • इसी तरह से, कंपनी भारत में कामिक के टॉप-स्पेक संस्करण को लॉन्च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेन कीपिंग असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

2. फोर्ड-महिंद्रा एसयूवी (Ford-Mahindra SUV)

प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट-गूगल)
  • फोर्ड और महिंद्रा ने पिछले साल के अंत में एक जॉइंट-वेंचर पर हस्ताक्षर किए और इस पार्टनरशिप से निकलने वाला पहला प्रोडक्ट एक सी-सेगमेंट एसयूवी होगी। दोनों कंपनियां कथित तौर पर 9 एसयूवी पर काम कर रही हैं। फोर्ड सी-एसयूवी नेक्स्ट-जनरेशन XUV500 पर आधारित होगी, एक मिड-साइज एसयूवी भी पाइपलाइन में है।
  • महिंद्रा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में फोर्ड वाहनों में उपयोग के लिए इंजनों की आपूर्ति करने के लिए भी तैयार है और आगामी मिड-साइज डुओ को 1.5-लीटर mStallion पेट्रोल और डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जा सकता है। महिंद्रा वर्जन को XUV400 नाम दिया जा सकता है क्योंकि यह XUV300 और XUV500 के बीच स्लॉट होगी, जबकि फोर्ड की मिड-साइज एसयूवी 2021 के अंत में आ सकती है।

3. मारुति-टोयोटा एसयूवी (Maruti-Toyota SUV)

प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट-गूगल)
  • सुजुकी और टोयोटा के बीच साझेदारी वास्तव में 2017 के बाद से फल-फूल रही है। इस पार्टनरशिप के अंतर्गत पहला प्रोडक्ट रीबैज्ड बलेनो थी, जिसने टोयोटा ग्लैंजा नाम से उतारा गया था और इसके बाद विटारा ब्रेजा का रीबैज्ड वर्जन आया, जिसे अर्बन क्रूजर नाम दिया गया।
  • दोनों ब्रांड अपने लाभ के लिए एक दूसरे की ताकत का उपयोग कर रहे हैं और इलेक्ट्रिफिकेशन उनके रिश्ते का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। कहा जाता है कि विटारा ब्रेजा के ग्लोबल सी-प्लेटफॉर्म बेस्ड मिड-साइज एसयूवी सहित कई नए वाहनों को पाइपलाइन में रखा गया है।
  • यह संभवतः 2022 में डेब्यू करेंगी और इसी साल के दौरान एक टोयोटा वैरिएंट भी आ सकता है। रीबैज्ड मॉडल के विपरीत, दोनों मिड-साइज एसयूवी के यूनिक फीचर्स होंगे और अलग-अलग एक्सटीरियर होगा।

4. फॉक्सवैगन टाइगून (VW Taigun)

  • स्कोडा विजन इन बेस्ड मिड-साइज एसयूवी के 2021 की शुरुआत में आने की उम्मीद है, और इसके कुछ महीने बाद टाइगून के लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें विजन-इन बेस्ड प्रोडक्शन एसयूवी जैसा पॉवरट्रेन, मैकेनिकल और इंटीरियर देखने को मिल सकता है।
  • भारत में इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच होने की संभावना है। यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस समेत कई मिड-साइज एसयूवी को चुनौती देगी। इंटीरियर को अप-मार्केट फीचर्स के साथ पैक किया जाएगा और फॉक्सवैगन के ट्रेडमार्क फिट और फिनिश से साथ आएगी।

5. जीप एसयूवी (Jeep SUV)

प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट-गूगल)
  • जीप इंडिया की नजर अगले साल के शुरुआत में लॉन्च होने वाले कंपास फेसलिफ्ट पर है। यह कंपास पर बेस्ड थ्री-रो प्रीमियम एसयूवी होगी। सात सीटों वाली एसयूवी लाइनअप को मजबूत करेगी और कंपास के नीचे एक कॉम्पैक्ट एसयूवी स्लॉटिंग भी 2021 के अंत में या 2022 में आ जाएगी।
  • मिड-साइज के साथ-साथ ऑफ-रोड बेस्ड प्रीमियम एसयूवी ऐसे खरीदारों को लुभाने में कामयाब हो सकती है जो टॉप-स्पेक मॉडल खरीदना चाहते हैं। इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी, महिंद्रा थार और नेक्स्ट-जनरेशन फोर्स गुरखा से होगा। इसका अप-मार्केट रुख संभावित रूप से क्रेटा और सेल्टोस को भी टक्कर देने में मदद करेगा।

6. स्कोडा विजन-इन (Skoda Vision IN )

प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट-गूगल)
  • इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट द्वारा स्कोडा ऑटो इंडिया का पहला प्रोडक्ट एक मिड-साइज एसयूवी है। 2020 ऑटो एक्सपो में दिखाए गए विजन इन कॉन्सेप्ट के आधार पर, इसके प्रोडक्शन मॉडल का डिजाइन स्कोडा कामिक के तरह होगा। यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टाटा हैरियर और निसान किक्स को चुनौती देगा।
  • यह MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, यह 5-सीटर फॉक्सवैगन टाइगून से मिलता-जुलता होगा। यह कम से कम शुरुआत में कम क्षमता वाले टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, एचयूडी, कनेक्टेड इंटरफेस के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन जैसे फीचर्स से लैस होगा।

7. होंडा ZR-V (Honda ZR-V)

प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट-गूगल)
  • होंडा ने हाल ही में ZR-V नेमप्लेट के लिए कॉपीराइट लागू किए हैं, जिससे हिंट मिलता है कि कंपनी एक प्रीमियम एसयूवी पर काम कर रही है। कंपनी ने आर्थिक समस्याओं के कारण एचआर-वी की भारत में लॉन्चिंग को टाल दिया है, हो सकता है कि होंडा घरेलू लाइनअप में डब्ल्यूआर-वी के ऊपर एक मिड-साइज एसयूवी ला सकती है और इसे अगले साल या 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।
  • यह हाल ही में लॉन्च हुई 5th जनरेशन सिटी पर बेस्ड होगी और इनके बीच 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन शेयर किए जा सकते हैं। होंडा की भारत में एक प्रीमियम अपील है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसमें कनेक्टेड फीचर और इंफोटेनमेंट के लिए बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ मिल सकता है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. नई कार खरीदने में न करें जल्दबाजी, क्योंकि दिवाली से पहले आ रही हैं फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर से लेकर अफोर्डेबल हैचबैक नेक्स्ट-जनरेशन हुंडई i20 तक ये 5 बेहतरीन कारें

2. डेढ़ लाख रुपए से कम बजट की है ये 5 दमदार मोटरसाइकिल, फीचर्स के मामले में महंगी बाइक्स को देती हैं टक्कर, सबसे सस्ती 1.12 लाख की

3. 7 अक्टूबर को आ रहा है सुजुकी इंट्रूडर का 250 सीसी मॉडल, तो 8 अक्टूबर को लॉन्च होगी मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC, जानें कितनी होगी इनकी कीमत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Creta and Kia Seltos To Get 7 New Rivals In Next 18 Months, Know Expected Price And its Special features


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33eS1qN

कोरोना के दौरान मुकेश अंबानी ही नहीं इन दो भाईयों ने भी की जमकर कमाई, करते हैं मोबाइल गेम बनाने का काम

कोरोना महामारी के दौरान मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी प्लेरिक्स (Playrix) और उसके फाउंडर्स की चांदी रही। महामारी के कारण दुनियाभर में लॉकडाउन लगा, जिससे इंटरनेट बेस्ड बिजनेस में शानदार ग्रोथ देखने को मिली है। इस दौरान मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी प्लेरिक्स (Playrix) का बिजनेस दोगुनी रफ्तार से बढ़ा। इसके अलावा फाउंडर्स की नेटवर्थ भी डबल हुई है।

महामारी के दौरान मिला ग्रोथ

ऐपएन्नी (AppAnnie) की रिसर्च के मुताबिक, गेमिंग कारोबार में दुनिया की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनी टेनसेंट (Tencent) के बाद अब प्लेरिक्स (Playrix) दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। रिसर्च में कहा गया है कि कोरोना वायरस जब लगातार बढ़ रहा है तो कंपनियां विज्ञापन में कटौती कर रही हैं, जिससे विज्ञापन की कीमत कम हुआ है। इसका फायदा मोबाइल गेम डेवलपर्स को मिला और कम कीमत में विज्ञापन से अच्छी मार्केटिंग करने का मौका मिला।

लॉकडाउन में यूजर्स की संख्या बढ़ी

गेमिंग कंपनी प्लेरिक्स को सस्ते विज्ञापन से शानदार रिजल्ट भी मिला और मासिक आधार पर यूजर्स की संख्या 50 प्रतिशत बढ़ी यानी यूजर्स की संख्या 18 करोड़ हो गई। बिक्री भी बीते 8 महीनों में 60 फीसदी बढ़कर 1.75 बिलियन डॉलर यानी 12.91 हजार करोड़ रुपए की हो गई। कंपनी के मुताबिक मासिक आधार पर गेमर्स की संख्या 15 करोड़ के स्तर पर स्थिर हो गई है।

कंपनी के फाउंडर दिमित्री बुकमैन और इगोर की नेटवर्थ में भी जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है।

फाउंडर्स की नेटवर्थ में दोगुना इजाफा

बिजनेस में शानदार ग्रोथ के चलते कंपनी के फाउंडर दिमित्री बुकमैन और इगोर की वेल्थ में भी जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान दिमित्री बुकमैन और इगोर दोनों की कमाई दोगुनी हुई है। दोनों की वर्तमान में नेटवर्थ 3.9-3.9 बिलियन डॉलर (दोनों की नेटवर्थ अलग-अलग 28.78-28.78 हजार करोड़ रु.) हो गई है। जबकि टेनसेंट के चेयरमैन पोनी मा (Pony Ma) की नेटवर्थ 51 बिलियन डॉलर यानी 3.76 लाख करोड़ रुपए है। इगोर ने बताया कि, हम गेम में लगातार नए कंटेंट, अलग-अलग गेम मशीन और लेवल को जोड़ जा रहे हैं। इससे यूजर्स गेम को सालों तक खेल सकते हैं।

गेमिंग कारोबार

टॉप ग्लोबल इन्वेस्टर बैंकों ने प्लेरिक्स (Playrix) को एक बड़ी कंपनी में मर्ज करने और स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं, लेकिन दिमित्री ने कहा कि हमारे पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और आने वाले दिन में इस पर कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर सोचते हैं कि गेमिंग बिजनेस बेहद रिस्की है। इसमें एक के बाद एक हिट प्रोडक्ट्स को जेनरेट करने की जरूरत होती है, जो सच नहीं है।

अंडरग्राउंड वेयर हाउस से की थी शुरुआत

दोनों भाइयों ने गेमिंग कैरियर शुरुआत 2001 में एक अंडरग्राउंड वेयरहाउस से की थी। इगोर ने सबसे पहले एक प्रोफेसर से सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन बेचना सीखा था। 2004 में दोनों की मेहनत रंग लाई और महीने में 10 हजार डॉलर की रेवेन्यू आने लगी। वर्तमान में प्लेरिक्स (Playrix) में 2500 कर्मचारी कार्यरत हैं। कंपनी ने पिछले दो सालों में दर्जनों डेवलपर्स को खरीदे हैं, जिससे नए प्रोडक्ट्स को और बेहतर बनाने में मदद मिल सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Playrix Games Revenue Update: Dmitry Bukhman, Igor Bukhman Net Worth According To Bloomberg Billionaires Index


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gga6M1

डुअल फ्रंट कैमरे से लैस हैं ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन, सबसे सस्ता 15 हजार रुपए के करीब; अभी मिल रहे कई तरह के ऑफर

इन दिनों स्मार्टफोन में इतने पावरफुल कैमरा आने लगे हैं, जिनसे आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकते हैं। फोन में 4 से 5 रियर कैमरा होते हैं। जो फोटोग्राफी से जुड़े कई फीचर्स से लैस होते हैं। ठीक इसी तरह सेल्फी के लिए भी अब फोन में डुअल फ्रंट कैमरा मिलने लगा है। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फीचर्स से लैस होते हैं। जिससे सेल्फी ज्यादा इफेक्टिव हो जाती है। हम इस पैकेज में आपको ऐसे ही 5 डुअल-सेल्फी स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

ऑफर भी मिलेंगे

खबर में दिखाए जाने वाले सभी स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं। वहीं, इन पर नो कॉस्ट EMI, एक्सचेंज बेनीफिट, बैंक ऑफर्स जैसे दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

1. ओप्पो F17 प्रो


स्मार्टफोन में 6.43-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 48+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 16+2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4015mAh की बैटरी दी है, जो कंपनी की वूश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

2. शाओमी पोको X2


स्मार्टफोन में 6.67-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 20+2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी है।

3. रियलमी 6 प्रो


स्मार्टफोन में 6.6-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64+8+12+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 16+8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4300mAh की बैटरी दी है।

4. ओप्पो रेनो 3 प्रो


स्मार्टफोन में 6.4-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 64+13+8+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 44+8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4025mAh की बैटरी दी है, जो कंपनी की वूश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

5. वीवो V19


स्मार्टफोन में 6.44-इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 48+8+2+2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा और 32+8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी है।

नोट: इन 5 स्मार्टफोन के अलावा भी कई कंपनियां अपने डुअल-सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी हैं। वहीं, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इन स्मार्टफोन को खरीदने पर कई ऑफर्स भी मिल जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dual Selfie Camera Smartphone for Best Selfie Under Rs. 25000


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GeFzOS

2020 Presidential Debate Calendar: What to Know


By Isabella Grullón Paz from NYT U.S. https://ift.tt/36gFWDj

How Trump Voters Feel About His Refusal to Commit to Transferring Power


By Jeremy W. Peters and Hank Stephenson from NYT U.S. https://ift.tt/34aJnJ0

The Long History of ‘Hidden Earpiece’ Conspiracy Theories


By Kevin Roose from NYT Technology https://ift.tt/36hxCTR

Disney Lays Off 28,000, Mostly at Its 2 U.S. Theme Parks


By Brooks Barnes from NYT Business https://ift.tt/36ia5lR

Late Night Weighs In on Trump’s Taxes


By Trish Bendix from NYT Arts https://ift.tt/2S65N8z

Meet a Secret Trump Voter


By Bret Stephens from NYT Opinion https://ift.tt/2GeRw78

How to Watch the First Presidential Debate


By The New York Times from NYT U.S. https://ift.tt/2SbZm44

Biden and Trump’s First Debate: What to Watch For


By Shane Goldmacher and Adam Nagourney from NYT U.S. https://ift.tt/2HCNJ3X

फोन होल्डर का झंझट खत्म! घर की दीवार हो या कार का डैशबोर्ड, यह प्रोडक्ट कहीं भी चिपका देगा आपका फोन, साइज इतना छोटा की पॉकेट में समा जाएगा

कार या बाइक चलाते समय फोन पर नेविगेशन देखना हो तो इसके लिए एक फोन होल्डर की जरूरत होगी ताकि फोन उसमें फिट कर मैप देखा जा सके लेकिन यह न सिर्फ ज्यादा घेरता है बल्कि प्लास्टिक का बना होने से इसके टूटने का भी डर बना रहता है इसका एक निगेटिव पॉइंट यह भी है कि इसे हर जगह यूज नहीं किया जा सकता और बार-बार इसकी जगह बदलना भी सर दर्द भरा काम है क्योंकि इसके लिए ऐसी जगह ढूंढनी पड़ती है, जहां इसका माउंट फिट किया जा सके। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं और फोन होल्डर का विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आपको सिलिकॉन जेल पेड खरीद लेना चाहिए। क्या है ये सिलिकॉन जेल पेड, क्या हैं फायदे और इसकी कीमत कितनी है। चलिए इन सभी पहलूओं पर बात करते हैं....

क्या है सिलिकॉन जेल पेड?

यह कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं बल्कि पॉलीयूथ्रेन (PU) रबर मटेरियल से बना प्रोडक्ट है। यह स्टीकी (Sticky) और फ्लेक्सिबल होता है, जो किसी भी सतह पर आसानी से चिप जाता है। यह वैक्यूम मैकेनिज्म पर काम करता है। इसे सिलिकॉन जेल पेड को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि सतह से चिपकने के बाद यह अपने अंदर वैक्यूम क्रिएट कर लेते हैं और फिर किसी भी गैजेट यानी फोन, टैबलेट को अपने ऊपर होल्ड कर लेता है। इसे दोनों तरफ से यूज किया जा सकता है।

क्या है सिलिकॉन जेल पेड के फायदे?

1. यह साइज में काफी छोटा होता है। पोर्टेबल होने की वजह से इसे पॉकेट में रख कर आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
2. इसे किसी भी तरह की सतह जैसे कांच, दीवार, टाइल्स, कार डैशबोर्ड या लकड़ी पर इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन सतह समतल और स्मूद होना चाहिए।
3. खास बात यह भी है कि काम खत्म होने पर सतह से हटाने पर यह किसी भी तरह का निशान या चिपचिपापन नहीं छोड़ता।
4. यह वॉशेबल होता है, यानी इसे पानी से बार-बार वॉश कर लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
5. यह हाई टेंपरेचर रेजिस्टेंट होता है, यानी ज्यादा तापमान में भी न यह पिघलता है न ही इसका आकार बदलता है।
6. इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि चिपकाने के बाद यह एक से डेढ़ किलो तक का भार उठा सकता है।

कहां-कहां इस्तेमाल किया जा सकता है?

1. ड्राइविंग के दौरान कार के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग, पिलर्स, दरवाजे के कांच, सीट्स कहीं भी यूज किया जा सकता है। स्टीकी होने की वजह से यह कहीं भी चिपक जाता है।
2. कुकिंग करते समय अगर यूट्यूब पर कोई रेसिपी या मूवी देखना हों, तो इसे किचन की टाइल्स वाली दीवार, फ्रिज, लकड़ी के दरवाजे पर चिपकाकर इस पर फोन लगा सकते हैं।
3. घर में वर्कआउट कर रहे हों, तो इससे दीवार या कांच पर चिपकाकर फोन लगाया जा सकता है और आसानी से वर्कआउट किया जा सकता है।
4. फ्री टाइम में मूवी देखना हो तो भी इसे अपने रूप की दीवार पर लगाकर इसमें फोन या टैबलेट होल्ड किया जा सकता है।
नोट- इसे कांच, लकड़ी, टाइल्स पर यूज किया जा सकता है। लेकिन इस्तेमाल करने से पहले सुनिश्चित करना जरूरी है कि सतह साफ सुथरी हो क्योंकि यह पेपर, चुने की दीवार, रफ सरफेस या दानेदार सरफेस पर ये काम नहीं करता है।

कितनी है कीमत?
ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इसकी काफी बड़ी रेंज उपलब्ध है। यह अलग-अलग डिजाइन, शेप और साइज में उपलब्ध है। अमेजन पर सिलिकॉन जेल पेड की शुरुआती कीमत 80 रुपए से शुरू हो जाती है जबकि फ्लिपकार्ट पर इसकी शुरुआती कीमत 137 रुपए है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. देखने से पहले ही डिलीट हो चुके हैं वॉट्सऐप मैसेज तो अब नो टेंशन, इस आसान ट्रिक से मैसेज ही नहीं बल्कि डिलीट हो चुकीं मीडिया फाइल्स भी रिकवर कर पाएंगे

2. आपका फोन भी हैंग हो रहा है! तो फॉलो करें ये 7 काम की टिप्स, मेमोरी भी फ्री हो जाएगी और फोन पहले से तेज चलेगा

3. वॉट्सऐप पर किसी को गलती से भेज दिए हैं प्राइवेट मैसेज या फोटो, तो टेंशन ना लें; इन आसान तरीके से सालों पुराने मैसेज भी सभी के लिए डिलीट कर सकेंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिलिकॉन जेल पेड पकड़ इतनी मजबूत होती है कि चिपकाने के बाद यह एक से डेढ़ किलो तक का भार उठा सकता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mWKG6W

What Polls Say About the 2020 Race as Biden and Trump Square Off


By Giovanni Russonello from NYT U.S. https://ift.tt/3jgyzzu

Biden and Trump’s First Debate: What to Watch For


By Shane Goldmacher and Adam Nagourney from NYT U.S. https://ift.tt/3jgWfUa

How to Watch the First Presidential Debate


By The New York Times from NYT U.S. https://ift.tt/30j5eg9