Monday, 24 August 2020

मारुति सुजुकी ब्रेजा के बेस वैरिएंट में मिल जाते हैं ज्यादा सेफ्टी फीचर्स तो 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए खरीदने पड़ेगा किआ सोनेट का टॉप वैरिएंट, देखें आपके लिए कौन बेहतर

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू जैसे सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को चुनौती देने के लिए किआ मोटर्स ने सोनेट को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने 25 हजार रुपए में इसकी बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है, और पहले ही दिन इसे 6500 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। अगर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा या किआ सोनेट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आइए जानते हैं दोनों में से कौन बेहतर है....

सोनेट VS ब्रेजा: डायमेंशन में कौन बेहतर

सोनेट ब्रेजा
लंबाई 3995 एमएम 3995 एमएम
चौड़ाई 1790 एमएम 1790 एमएम
ऊंचाई 1647 एमएम 1640 एमएम
बूट स्पेस 392 लीटर 328 लीटर
व्हीलबेस 2500 एमएम 2500 एमएम
टायर्स 15 इंच/16 इंच 16 इंच
ग्राउंड क्लीयरेंस 211 एमएम 198 एमएम

गाड़ी की लंबाई, चौड़ाई, व्हील बेस एक समान हैं। फर्क ऊंचाई का है, सोनेट 7 एमएम ज्यादा ऊंची है और इसी वजह से सोनेट में 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जबकि ब्रेजा में सिर्फ 328 लीटर का बूट स्पेस है। ब्रेजा के मुकाबले सोनेट में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जोकि भारतीय सड़कों के हिसाब से बढ़िया है।

सोनेट VS ब्रेजा: दमदार इंजन किसमें?
सोनेट में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे।

  • पहला: 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, जो 83 पीएस और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
  • दूसरा: 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन, जो 100 पीएस और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर आटोमैटिक के साथ आएगा।
  • तीसरा: 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 120 पीएस र 171 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आएगा।

मारुति सुजुकी ब्रेजा में सिर्फ एक इंजन ऑप्शन मिलेगा

  • पहला: इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 105 पीएस का पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड आटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।
  • नोट- इसका 1.3 लीटर फिएट-सोर्स्ड डीजल इंजन डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है।

सोनेट VS ब्रेजा: किसमें कितने वैरिएंट मिलेंगे

  • सेल्टॉस के तर्ज पर किआ सोनेट भी दो लाइन में उपलब्ध है। पहली- द टेक लाइन और दूसरी GT लाइन।
  • टेक लाइन में 5 ट्रिम लेवल है जबकि GT लाइन में सिर्फ एक ट्रिम लेवल है।
  • विटारा ब्रेजा में LXi (MT), VXi(MT/AT), ZXi(MT/AT), ZXi(MT/MT Dual Tone/AT/ AT Dual Tone) में उपलब्ध है।

सोनेट VS ब्रेजा: वैरिएंट वाइस फीचर्स

सोनेट टेक लाइन मारुति सुजुकी ब्रेजा

सोनेट HTE (1.2P MT और 1.5D MT)

  • एबीएस विद ईबीडी
  • डुअल एयर बैज
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • 15 इंच स्टील व्हील्स विद कवर
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs
  • टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग
  • फ्रंट पावर विंडो
  • मैनुअल एसी
  • रियर एसी वेंट्स
  • फ्रंट एंड रियर USB चार्जिंग पोर्ट
  • फ्रेब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • ऑल ब्लैक इंटीरियर

LXi (MT-7.34 लाख रुपए)

  • होलेजन प्रोजेक्टर हैड-लैंप्स
  • 205/60 स्टील व्हील्स विद सेंटर व्हील कैप
  • LED टेल लैंप्स
  • बॉडी कलर्स डोर हैंडल्स एंड आउटर मिरर्स
  • टर्न इंडीकेटर्स ऑन आउटर मिरर्स
  • ब्लैक स्किड-प्लेट गार्निश
  • LED लाइट गाइड इन हैडलैंप
  • ग्रीन ग्लास विंडस्क्रीन एंड विंडो
  • साउड AC लोअप इन ब्लैक
  • फ्रेब्रिक अपहोलस्ट्री
  • MID
  • की-ऑफ एंड डोर ओपन रिमाइंडर
  • ब्लैक इंटीरियर ट्रिम विद सिल्वप एंड क्रोम इंसर्ट्स
  • डुअल एयर बैग्स
  • एबीएस विद ईबीडी
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर विद इंफोग्राफिक
  • ISOFIX साइट सीट्स
  • स्पीड वार्निंग
  • सिक्योरिटी अलार्म
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • ऑडियो CD प्लेयर विद USB, Aux एंड ब्लूटूथ
  • 4 स्पीकर्स
  • मैनुअल विंडस्क्रीन वाइपर्स
  • मैनुअल एसी
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक टेल-गेट ओपन
  • की-लेस एंट्री सिस्टम
  • फ्रंट एंड रियर पावर विंडो
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs
  • टिल्ट स्टीयरिंग
  • गियर शिफ्ट इंडीकेटर्स
सोनेट HTK (1.2P MT और 1.5D MT में उपलब्ध)
  • 16 इंच स्टील व्हील्स विद कवर
  • ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट
  • रिमोट लॉकिंग
  • रियर पावर विंडो
  • स्टीयरिंग माउंटेड म्यूजिक कंट्रोल्स
  • 2-DIN ऑडियो सिस्टम विद ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • ‘UVO Lite’ कनेक्टेड फीचर
  • 4 स्पीकर्स
  • ऑल ब्लैक इंटीरियर
  • सेमी लेडरेट सीट्स
VXi (MT,AT)
  • LXi के सभी फीचर्स
  • LED हैड-लैंप्स
  • डुअल पर्पज LED DRLs
  • रूफ रेल
  • फुल व्हील कैप/ कवर
  • इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग आउटर मिरर्स
  • डोर आर्म-रेस्ट विद फेब्रिक
  • ग्लव्स इल्यूमिनेशन
  • फुली फ्रंट-वेल इल्यूमिनेशन
  • हिल होल्ड (सिर्फ AT में)
  • रियर डेमिस्टर
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
  • ऑडियो रिमोट कंट्रोल्स
  • स्मार्ट एंट्री सिस्टम
  • इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप विद स्मार्ट की
  • रियर सीट हेड-रेस्ट
  • फ्रंट सीट-बैक लगेज हुक
  • बैक पॉकेट ऑन फ्रंट सीट्स
  • ऑटो एसी
  • अपर ग्लव्स बॉक्स
  • को-ड्राइवर वैनिटी मिरर
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रिक्वेस्ट सेंसर
  • गियर पोजीशन इंडिकेटर (सिर्फ AT में)
सोनेट HTK+ (1.2P MT, 1.0P iMT/AT और 1.5D MT/AT)
  • ईएससी (सिर्फ 1.0P AT में)
  • हिल स्टार्ट असिस्ट (सिर्फ 1.0 AT में)
  • ट्रैक्शन कंट्रोल ( सिर्फ 1.0P AT में)
  • प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स ( सिर्फ AT में)
  • ऑटो हेड-लैंप्स ( सिर्फ AT में)
  • ORVMs विद इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स ( सिर्फ AT में)
  • ड्राइव मोड्स ( सिर्फ AT में)
  • पावर फोल्डिंग ORVMs
  • रियर डीफॉगर
  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
  • 8 इंच टच-स्क्रीन विद एपल कार प्ले एंड एंड्रॉयड ऑटो
  • 4 स्पीकर्स और 2 ट्विटर्स
  • रियर व्यू कैमरा विग पार्किंग गाइडलाइन्स

ZXi (MT,AT)

  • VXi के सभी फीचर्स के साथ
  • गनमेटल ग्रे रूफ रेल्स
  • ऑल ब्लैक व्हील्स 215/60 R16
  • सिल्वर स्कीड प्लेट गार्निश
  • क्रोम इनसाइड डोर हैंडल्स
  • पियानो ब्लैक इंटीरियर ट्रिम
  • लगेज कंपार्टमेंट इल्यूमिनेशन
  • फ्रंट मैप लैंप
  • रियर पार्सल शेल्फ
  • रियर वाइपर वॉशर
  • 8 इंच स्मार्ट-प्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट टच-स्क्रीन विद नेविगेशन एंड रिमोट एक्सेस
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स फोर ब्लूटूथ, कॉलिंग एंड क्रूज कंट्रोल
  • वॉइस कमांड
  • को-ड्राइवर वैनिटी लैंप
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर्स सीट
  • 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स
  • सनग्लास होल्डर
  • पावर आउटलेट इन बूट
  • डुअल साइड ऑपरेबल पार्सल ट्रे
  • आउटसाइड टेंपरेचर डिस्प्ले
  • रियर आर्म-रेस्ट विद कल होल्डर
सोनेट HTX (1.0P iMT और 1.5D MT)
  • ऑटो एलईडी हेडलैंप्स
  • प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स
  • एलईडी फ्रंट और रियर DRLs
  • ORVMs विद इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स
  • सनरूफ
  • की-लेस एंट्री एंड गो
  • क्रूज कंट्रोल
  • रिमोट इंजन स्टार्ट
  • बेज एंड ब्लैक इंटीरियर
  • लेदर स्टीयरिंग व्हील एंड गियर नॉब
  • रियर सेंटर आर्म-रेस्ट
  • रियर सीटर एडजस्टेबल हेड-रेस्ट
  • ISOFIX चाइल्ड माउंट
ZXi+ (MT,MT Dual tone,AT,AT Dual Tone)
  • ZXi के सभी फीचर्स
  • फ्रंट LED फॉग लैंप्स
  • फ्रंट सेंटर आर्म-रेस्ट
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • 2 ट्विटर्स
  • स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर आर्म-रेस्ट विद स्टोरेज
  • शोल्डर हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स
  • रेन सेंसिंग वाइपर्स
  • ऑटो हेड-लैंप्स
  • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल आउटर मिरर
  • लेदर स्टेयरिंग व्हील
सोनेट HTX+ (1.0P iMT और 1.5D MT)
  • रियर वॉशर एंड वाइपर
  • डुअल-टोन रूफ (ऑप्शनल)
  • 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • टायर-प्रेशर मॉनिटर
  • लेदर अपहोलस्ट्री
  • लेदर डोर ट्रिम
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • एयर प्यूरिफायर
  • 10.25 इंच टच-स्क्रीन
  • ‘UVO’ कनेक्टेड कार
  • वॉइस कमांड
  • 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम
  • एलईडी साउंड मूड लाइटनिंग
सोनेट GT लाइन
सोनेट GTX+ (1.0P iMT/AT और 1.5D MT/AT)
  • 6 एयरबैग्स
  • ईएससी
  • हिल-स्टार्ट असिस्ट
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • वायरलेस फोन चार्जर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोनेट में तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे जबकि मारुति सुजुकी ब्रेजा में सिर्फ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन ही मिलेगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jc3DjA

No comments:

Post a Comment