कोरियन कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 20 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज को इसी महीने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में ऑनलाइन पेश किया था। इस सीरीज के 2 स्मार्टफोन हैं, जिसमें स्टैंडर्ड नोट 20 और दूसरा हाई एंड नोट 20 अल्ट्रा है।
सैमसंग के अनुसार, गैलेक्सी नोट 20 सीरीज को दक्षिण कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और थाईलैंड सहित 70 देशों में पेश किया गया है। कंपनी ने कहना है कि मिड सितंबर तक 130 देशों में मिलेगा। सैमसंग को महामारी के बीच मोबाइल बिजनेस के लिए अपने नए स्मार्टफोन से काफी उम्मीद है।
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी के कारण सैमसंग ने कहा है कि नए डिवाइस के लॉन्चिंग इवेंट्स और प्रमोशनल गतिविधियां हर देश में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग होंगी। दक्षिण कोरियाई विश्लेषकों ने इस साल नोट 20 सीरीज की बिक्री लगभग 80 लाख यूनिट होने की उम्मीद जताई है, जो कि नोट 10 सीरीज (लगभग 1 करोड़) से कम है।
कंपनी ने कहा कि भारत में उसके मेक इन इंडिया गैलेक्सी नोट 20 स्मार्टफोन के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन इस साल पांच लाख से अधिक की संख्या को पार कर गया है, जो कि पिछले साल गैलेक्सी नोट 10 के साथ हासिल किए गए आंकड़े से दोगुना है।
गैलेक्सी नोट 20 सीरीज का स्पेसिफिकेशन
भारत में मिलने वाले गैलेक्सी नोट 20 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इस फोन की कीमत 77,999 रुपए है। इसे मिस्टिक ब्रॉन्ज, मिस्टिक ग्रीन, मिस्टिक ब्लू और मिस्टिक ब्लैक कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
दूसरी तरफ, गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G में 6.9 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इस फोन की कीमत 104,999 रुपए है। इसे मिस्टिक ब्रॉन्ज, मिस्टिक ग्रीन, मिस्टिक ब्लू और मिस्टिक ब्लैक कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
प्री-बुकिंग में 19000 का फायदा
गैलेक्सी नोट 20 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 7,000 रुपए का लाभ मिलेगा। जिसमें सैमसंग शॉप ऐप पर गैलेक्सी बड्स प्लस, गैलेक्सी बड्स लाइव, गैलेक्सी वॉच और गैलेक्सी टैब्स सहित कई अन्य प्रोडक्ट्स पर लागू होगा।
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 6000 रुपए तक के कैशबैक का लाभ मिलेगा। बैंक से मिलने वाले कैशबैक और सैमसंग शॉप से मिलने वाले बेनिफिट्स के साथ गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G की कीमत 85,999 रुपए रह जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QddVDh
No comments:
Post a Comment