Saturday 22 August 2020

हीरो ने HF डीलक्स के 3 नए वैरिएंट पेश किए, तो किआ सोनेट को पहले दिन रिकॉर्ड 6523 बुकिंग मिलीं

हीरो मोटोकॉर्प की HF डीलक्स बाइक अब 5 वैरिएंट में खरीदी जा सकती है। दरअसल, कंपनी ने इसे तीन नए वैरिएंट पेश किए हैं। अब इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 48,000 रुपए है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 58,500 रुपए है। दूसरी तरफ, किआ सोनेट को पहले ही दिन 6,523 यूनिट की बुकिंग मिली है। सबसे पहले बात करते हैं हीरो डीलक्स की...

वैरिएंट कीमत
किक स्टार्ट + स्पोक व्हील 48,000 रुपए
किक स्टार्ट + अलॉय व्हील 49,000 रुपए
सेल्फ स्टार्ट + अलॉय व्हील 57,175 रुपए
सेल्फ स्टार्ट + अलॉय व्हील (ब्लैक वर्जन) 57,300 रुपए
सेल्फ स्टार्ट + अलॉय व्हील i3S वर्जन 58,500 रुपए

हीरो ने पिछले साल दिसंबर में इस बाइक को BS6 इंजन के साथ बाजार में उतारा था। कंपनी ने बाइक में 'Xsens' टेक्नोलॉजी के साथ फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया है। कंपनी का दावा है कि ये पुराने इंजन की तुलना में 9 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देती है। बता दें कि बाइक में 97.2cc का इंजन है, जिसका पावर 7.94 bhp और टॉर्क 8.05 Nm है।

इस कार की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हो रही है

अब बात करते हैं किआ सोनेट को पहले दिन मिलने वाली बुकिंग की। कंपनी का दावा है कि पहले ही दिन इस कॉमपैक्ट एसयूवी को रिकॉर्ड 6,523 प्री-बुकिंग्स मिली हैं। कंपनी ने 20 अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू की है। ग्राहक 25 हजार रुपए देकर ऑनलाइन या फिर कंपनी की डीलरशिप पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि जुलाई 2019 में किआ सेल्टॉस को पहले दिन 6,046 प्री-बुकिंग मिली थीं।

किआ सोनेट की बुकिंग और इसके फीचर्स के बारे में सबकुछ जानने के लिए यहां क्लिक करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हीरो ने पिछले साल दिसंबर में इस बाइक को BS6 इंजन के साथ बाजार में उतारा था


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CT3d1W

No comments:

Post a Comment