Friday, 25 September 2020

कार की बैक सीट पर इस प्रोडक्ट से 2 मिनट में ऐसे बनाएं 6 फीट लंबा सिंगल बेड, 6 बच्चे आराम से खेल पाएंगे; जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

पिछले दिनों हमने आपको हैचबैक कार में इस्तेमाल होने वाले एयर बेड के बारे में बताया था। इस बेड की खासियत ये है कि बैक सीट पर इसे लगाकर दो बच्चे आसानी से सो सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको सिंगल बेड जितने स्पेस वाले एयर बेड के बारे में बता रहे हैं। इस बेड से कार में इतना स्पेस बन जाता है कि चलती कार में 4 से 6 बच्चे आराम से खेल सकें। या फिर 3 बड़े आराम कर पाएं।

एयर बेड की खास बात है कि ड्राइविंग के दौरान लोग अपनी नींद आसानी से पूरी कर सकते हैं। ये बेड एयर पंप की मदद से सिर्फ 2 मिनट में तैयार हो जाते हैं। इन्हें कार के अंदर इस्तेमाल करने के अलावा कार के बाहर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी आप टेंट लगाकर स्टे करते हैं तब ये बेड आपके बहुत काम आएगा।

क्या है ट्रैवल एयर बेड?

जैसा कि नाम से साफ है ये ट्रैवल के दौरान इस्तेमाल होने वाला ऐसा बेड है, जिसमें हवा भरी जाती है। इन बेड के साथ एयर पंप आता है, जिस कार के चार्जिंग प्लग में लगाकर यूज करते हैं। हम जिस एयर बेड के बारे में बात कर रहे हैं वो 6 और 7 सीटर कार में इस्तेमाल किया जाता है। यानी सेकंड और थर्ड रो की सीट को डाउन करके उसके ऊपर ये बेड फिक्स किया जाता है। इसकी लंबाई और चौड़ाई इतनी होती है कि 4 बच्चे या 3 बड़े आराम से सो जाएं।

ट्रैवल एयर बेड की खासियत

  • इस एयर बेड का इस्तेमाल कार की सेकंड और थर्ड रो को डाउन करके उसके ऊपर किया जाता है। ये एयर बेड फ्लैट सरफेस वाला होता है जिसके कार में ज्यादा स्पेस नजर आता है। ये बेड कार में चारों तरफ से पैक होता है जिसके वजह से इस पर लेटने वाले गिरने का खतरा नहीं होता। बेड के साथ पिलो भी आते हैं। इन्हें भी एयर के साथ तैयार करना होता है।
  • बेड को PVC मटेरियल से तैयार किया जाता है। जिससे ये काफी मजबूत हो जाते हैं। ये मटेरियल पूरी तरह वाटरप्रूफ होता है। ऐसे में इन्हें कार के बाहर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें कई कलर ऑप्शन होते हैं। यानी आप अपनी कार सीट के कवर्स से मैचिंग वाला एयर बेड खरीद कसते हैं।
  • इन एयर बेड का साइज पोर्टेबल होता है। जिसके चलते ये छोटे से बैग में आ जाते हैं। यानी आप इन्हें हमेशा अपनी कार में रख सकते हैं। ये कार में छोटा सा स्पेस लेते हैं। एयर भरने के बाद इनकी चौड़ाई 4 फीट से ज्यादा और लंबाई करीब 6 फीट तक होती है। ये 400 किलोग्राम तक का वजन आसानी से उठा सकते हैं।

एयर बेड की कीमत
इन बेड की ऑनलाइन कीमत करीब करीब 5000 रुपए से शुरू हो जाती है। जिसके बाद क्वालिटी और डिजाइन को देखते हुए इनकी कीमत 12,000 रुपए तक पहुंच जाती है। ये कीमत 6 और 7 सीटर कार में इस्तेमाल होने वाले एयर बेड की है। इन्हें ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मार्केट से भी खरीदा जा सकता है। कार के साइज और मॉडल के हिसाब से भी इन्हें खरीद सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Car Inflatable Air Bed Mattress Universal SUV Car Travel Sleeping Pad Outdoor Camping Mat With Pump And Two Inflatable Pillows


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S0wPhy

No comments:

Post a Comment