Tuesday, 1 September 2020

लोगों ने जमकर खरीदीं मारुति की कारें, तो एस्कॉर्ट्स की बिक्री 80% बढ़ी; हुंडई और महिंद्रा की सेल्स में आई गिरावट

ऑटो कंपनियों ने अगस्त में बिकने वाली गाड़ियों का डेटा जारी कर दिया है। आंकड़ों को देखकर ये पता चलता है कि बीता महीना कई कंपनियों के अच्छा नहीं रहा है। देश के अंदर सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति के आंकड़ों में 17 फीसदी की बढ़ोतरी रही, लेकिन हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा जैसी कंपनियों की सेल्स काफी डाउन रही। हालांकि, एस्कॉर्ट्स के आंकड़ों में 80 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। आइए एक नजर इन कंपनियों की बीते महीने हुई सेल्स पर डालते हैं।

मारुति की सेल्स 17% बढ़ी

अगस्त में कंपनी के सेल्स के आंकड़ों में 17.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली।


सबसे पहले बात करते हैं मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के आंकड़ों की। तो बीते महीने यानी अगस्त में कंपनी के सेल्स के आंकड़ों में 17.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी ने इस दौरान 1,24,624 यूनिट बेचीं। बीते साल अगस्त में कंपनी ने 1,06,413 यूनिट की बिक्री की थी। इस हिसाब से उसे इस साल 18,211 यूनिट का फायदा मिला।

मारुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में घरेलू बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 यूनिट हो गई, जो अगस्त 2019 में 97,061 यूनिट थी। ऑल्टो और वैगनआर जैसी मिनी कारों की बिक्री पिछले साल अगस्त की 10,123 यूनिट की तुलना में 19,709 यूनिट रही। वहीं, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 61,956 यूनिट रही, जो पिछले साल अगस्त में 54,274 थी।

एमएसआई ने कहा कि विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 13.5 प्रतिशत बढ़कर 21,030 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 18,522 यूनिट थी। हालांकि, अगस्त में एक्सपोर्ट 15.3 फीसदी घटकर 7,920 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 9,352 यूनिट था।

एस्कॉर्ट्स की सेल्स 80% बढ़ी

कंपनी के सेल्स के आंकड़ों में 80.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली।


फार्म इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने के लिए अगस्त शानदार रहा। कंपनी के सेल्स के आंकड़ों में 80.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। इस दौरान उनसे 7,268 यूनिट बेची। बीते साल अगस्त में कंपनी ने 4,035 यूनिट की बिक्री की थी। इस हिसाब से उसे इस साल 3,233 यूनिट का फायदा मिला।

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने कहा कि अच्छे मानसून, बेहतर खरीफ की बुआई, फसल की अच्छी कीमत और खुदरा वित्त की अच्छी आपूर्ति के साथ बाजार सकारात्मक बनी हुई है। पिछले महीने की तुलना में हमारी बिक्री में काफी सुधार हुआ है। आने वाले त्योहार के महीनों में हमें अपना बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

कंपनी ने इस साल अगस्त में घरेलू बाजार में 6,750 ट्रैक्टर की यूनिट बेचीं, जो अगस्त 2019 में 3,763 ट्रैक्टर की यूनिट की तुलना में 79.4 प्रतिशत ज्यादा रही। वहीं, कंपनी का निर्यात 90.4 प्रतिशत बढ़कर 518 यूनिट पर रहा, जो बीते साल समान अवधि में 272 यूनिट था।

हुंडई की सेल्स 6% घटी

अगस्त 2019 में 38,205 यूनिट के मुकाबले घरेलू बिक्री 19.9 प्रतिशत बढ़कर 45,809 यूनिट पर पहुंच गई।


हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में कंपनी की बिक्री 6.06 प्रतिशत घट गई। कंपनी ने बीते महीने कुल 52,609 यूनिट बेचीं। बीते साल अगस्त में कंपनी ने 56,005 यूनिट की बिक्री की थी। इस हिसाब से उसे इस साल 3396 यूनिट का नुकसान हुआ।

हालांकि, अगस्त 2019 में 38,205 यूनिट के मुकाबले घरेलू बिक्री 19.9 प्रतिशत बढ़कर 45,809 यूनिट पर पहुंच गई। अगस्त महीने में कंपनी का निर्यात 6,800 यूनिट्स पर रहा, जो अगस्त 2019 में 17,800 यूनिट्स से 61.79 फीसदी कम है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा, "नई क्रेटा, वरना, टक्सन, निओस और ऑरा के रिजल्ट बेहतर हैं। हम पॉजीटिव सोच के साथ आगे बढ़त रहे हैं, क्योंकि अभी महामारी का असर रहेगा।"

महिंद्रा की सेल्स 16% घटी

घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत घटकर 29,257 यूनिट रही।


महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में कंपनी की बिक्री 16 प्रतिशत घट गई। कंपनी ने बीते महीने कुल 30,426 यूनिट बेचीं। बीते साल अगस्त में कंपनी ने 36,085 यूनिट की बिक्री की थी। इस हिसाब से उसे इस साल 5659 यूनिट का नुकसान हुआ।

घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत घटकर 29,257 यूनिट रही, जो अगस्त 2019 में 33,564 यूनिट थी। अगस्त में कंपनी ने 54 फीसदी गिरावट के साथ 1,169 यूनिट का निर्यात किया। पिछले साल कंपनी ने 2,521 यूनिट का निर्यात किया था।

हालांकि, पैसेंजर्स व्हीकल सेगमेंट में कंपनी ने अगस्त में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 13,651 यूनिट बेची, जो पिछले साल अगस्त में 13,507 यूनिट थी। वहीं, कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कंपनी ने 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 15,299 यूनिट बेचीं, जो पिछले साल समान अवधि में 14,684 यूनिट थी।

टोयोटा की सेल्स 48% घटी

कंपनी ने बीते महीने कुल 5,555 यूनिट बेचीं।


अब बात करते हैं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के आंकड़ों की। तो बीते महीने कंपनी की बिक्री 48 प्रतिशत घट गई। कंपनी ने बीते महीने कुल 5,555 यूनिट बेचीं। बीते साल अगस्त में कंपनी ने 10,701 यूनिट की बिक्री की थी। इस हिसाब से उसे इस साल 5146 यूनिट का नुकसान हुआ।

टीकेएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड सर्विस) नवीन सोन ने कहा, "कोविड-19 की वजह से हमारी कारों की डिमांड और सप्लाई दोनों पर असर हुआ है। अभी हमारी प्लांट में सिंगल शिफ्ट में ही काम हो रहा है। इसमें भी लिमिटेड कर्मचारी ही काम कर रहे हैं, क्योंकि उनकी सेहत और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maruti Suzuki, Mahindra & Mahindra, Hyundai, Toyota Sales Data August 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EKxfpv

No comments:

Post a Comment