Monday 7 October 2019

गूगल पिक्सल 4 की कीमत 56000 रुपए से हो सकती है शुरू, टिप्सटर इवान ने दी जानकारी

गैजेट डेस्क. प्रोलिफिक टिप्सटर इवान ब्लास (aka @evleaks) ने गूगल के नए पिक्सल स्मार्टफोन पिक्सल 4 और पिक्सल 4 XL की कीमतें शेयर की हैं। ब्लास के मुताबिक पिक्सल 4 के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कनेडियन कीमत CAD 1,049.95 (करीब 56,000 रुपए) होगी। 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CAD 1,199.95 (करीब 64,000 रुपए) होगी। दूसरी तरफ, पिक्सल 4 XL के 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CAD 1,199.95 (करीब 64,000 रुपए) और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CAD 1,359.95 (करीब 72,500 रुपए) होगी।

गूगल के नए पिक्सल फोन के फीचर्स

  • गूगल पिक्सल 4 और पिक्सल 4XL 15 अक्टूबर को लॉन्च हो सकते हैं। इसका लॉन्चिंग इवेंट न्यूयॉर्क में हो सकता है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले इस फोन कई फीचर्स की डिटेल सामने आ चुकी है। बीते दिनों फोन के फोटो भी लीक हो चुके हैं। जिसमें फोन का फ्रंट लुक और डिस्प्ले स्क्रीन नजर आ रही है।
  • फोन की लीक फोटो से ये साफ हो रहा है कि पिक्सल 4XL में फुल व्यू डिस्प्ले स्क्रीन मिलेगी। हालांकि, इसका बेजल एरिया थोड़ा सा ज्यादा होगा। यानी दूसरे स्मार्टफोन की तरह इसमें नॉच डिस्प्ले नहीं मिलेगा। स्क्रीन से ऊपर की तरफ फ्रंट कैमरा, सेंसर और स्पीकर ग्रिल नजर आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन के रियर पैनल में ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
  • पुराने लीक्स फीचर्स के मुताबिक कंपनी अपना 'जस्ट ब्लैक' कलर वैरिएंट इस फोन में भी जारी रखेगी। बीते दिनों इसका मिंट ग्रीन कलर भी लीक हुआ था। यानी ये फोन में नया कलर हो सकता है।
  • टिप्सटर सुधांशु अंबोर ने बीते दिनों इस फोन से जुड़े कुछ रेंडर्स ट्विटर पर शेयर किए थे। जिसमें नए डिवाइस का केस भी दिख रहा है। लेटेस्ट लीक में पिक्सल 4 और पिक्स 4XL का ब्लू कलर वैरिएंट देखने को मिला है।
  • गूगल की तरफ से भी एक फोटो शेयर की जा चुकी है, जिसमें मेन डुअल कैमरा सेटअप दिख रहा है। उसके ऊपर एक छोटा सा सेंसर है। नए रेंडर में यह सेंसर एक फ्लैश की तरह लग रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Google Pixel 4 and Pixel 4 XL Price Leaked of Launch


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2omN2CB

No comments:

Post a Comment