Friday, 4 October 2019

पैनासोनिक ने लॉन्च किए 6 स्मार्ट टीवी, 28 हजार रु. शुरुआती कीमत, इसमें है इन-बिल्ट होम थिएटर सिस्टम

गैजेट डेस्क. भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए पैनासोनिक ने गुरुवार को 6 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए। इसमें चार 4K स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी और दो एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी शामिल है। 4K एंड्रॉयड टीवी 'GX655' 43 इंच, 49 इंच, 55 इंच और 59 इंच डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 50,400 रुपए है। जबकि एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी 'GS655'32 इंच और 43 इंच डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 27,900 रुपए है। इन्हें देशभर में स्थित पैनासोनिक ऑउटलेट और स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

कंपनी का कहना है कि नई एंड्रॉयड सीरीज टीवी में सुपीरियर व्यू एक्सपीरियंस मिलेगा साथ ही इसमें बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर बेस्ड यह स्मार्ट टीवी कई स्मार्ट फीचर समेत गूगल सर्टिफाइड बिल्ट-इन असिस्टेंट टूल से लैस है।

'GX655' 4K एंड्रॉयड टीवी और 'GS655'एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी को खास तरह से डिजाइन किया गया है। इसमें बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी और साउंड क्वालिटी मिलेगी। इसमें 16 वॉट और 20 वॉट के स्पीकर्स हैं, इसके साथ ही इसमें इन-बिल्ट होम थिएटर सिस्टम मिलेगा।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Panasonic launches 6 smart TVs at starting price 28000 rupees have integrated home theatre system


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oTVl8M

No comments:

Post a Comment