तुन एस, बेंगलुरू. वीडियो गेम्स इंडस्ट्री ने तय किया है कि पर्यावरण को ध्यान में रखकर ही नए प्रोडक्ट तैयार किए जाना चाहिए। इस दिशा में उठे कदमों के नतीजे आपको इसी साल से नज़र आने लगेंगे। ये बदलाव आपको भी फायदा पहुंचाएंगे...
1. नई जनरेशन प्लेस्टेशन को अगले साल जारी किया जाना है। इसमें सोनी ने एनर्जी सेविंग फीचर रखना तय किया है जिससे स्लीपमोड में इसे रखने पर यह बिजली की खपत कम कर देगा। अगर दस लाख लोग इस फीचर का उपयोग करेंगे तो 1000 घरों के लिए बिजली का इंतजाम आसानी से हो पाएगा।
2. गूगल स्टेडिया साल के अंत तक लॉन्च होगा। स्टेडिया में हेवी डाउनलोड्स की जरुरत नहीं होगी, तो ग्लोबल वॉर्मिंग के खिलाफ यह नहीं है।
3. निन्टेंडो ने नया ब्रेन एज गेम अनाउंस किया है। अभी इसे जापान में ही उपलब्ध कराया जाएगा। 27 दिसंबर को लॉन्च होगा।
4. माइक्रोसॉफ्ट अब गेमर्स को माइनक्राफ्ट के जरिए एक सार्थक कोशिश में जुटाने वाला है और "बिल्ड ए बेटर वर्ल्ड"इनीशिएटिव के तहत यह कदम कार्बन न्यूट्रेलिटी की दिशा में होगा।
5. वाइल्ड वर्क्स अपने गेम्स में रीस्टोरेशन एलीमेंट्स शामिल करेगा जिससे विश्व के जंगल बचाने की दिशा में गेमर्स को जागरूक किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OpqOKT
No comments:
Post a Comment