गैजेट डेस्क. सैमसंग ने अपनी A सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी A20s लॉन्च कर दिया है। ये A20 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है। नए A20s स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। साथ ही डॉल्बी एटम्स सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी और 15 वॉट का फास्ट चार्जर दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी A20s की कीमत
> 3GB रैम + 32GB स्टोरेज : 11,999 रुपए
> 4GB रैम + 64GB स्टोरेज : 13,999 रुपए
इस फोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसे सैमसंग इंडिया ई-शॉप, सैमसंग ओपेरा हाउस और लीडिंग ई-कॉमर्स पोर्टल्स से खरीद पाएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी A20s स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल नैनो सिम लगा सकते हैं। ये एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी है। जिसका रेजोल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम तक दी है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। जो 13 मेगापिक्सल (f/1.8) प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।
फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB तक है। वहीं, माइक्रो SD कार्ड से इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। इसमें 4,000mAh की बैटरी 15W वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OlPUKB
No comments:
Post a Comment