गैजेट डेस्क. सैमसंग ने शुक्रवार को गैलेक्सी ए सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी A70s लॉन्च किया। इसे स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार से अपना ग्लोबल डेब्यू किया। सैमसंग गैलेक्सी A70s पहला स्मार्टफोन है जिसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। नए फोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल देखने को मिलेगा, जिसे कंपनी ने इंफिनिटी-यू डिस्प्ले नाम दिया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और फोन को पावर देती है इसमें मौजूद 4500 एमएएच बैटरी।
-
- सैमसंग गैलेक्सी ए 70 एस के दो वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपए और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है।
- यह प्रिज्म क्रश रेड, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
- दोनों वैरिएंट की बिक्री 28 सितंबर से शुरू होगी। इसे बड़े ई-रिटेलर, सैमसंग ओपेरा हाउस और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
- फोन की खरीदी पर जियो के ग्राहकों को 198 रुपए या 299 रुपए के मैक्सिमम 12 रिचार्ज तक डबल डेटा बेनिफिट मिलेगा।
- इसी तरह, एयरटेल के ग्राहकों को 249 रुपए या 349 रुपए के रिचार्ज पर डबल डेटा मिलेगा।
- मायवोडाफोन और माय आइडिया ऐप से रिचार्ज करने पर वोडा और आइडिया के ग्राहकों को 255 रुपए के मैक्सिमम 50 रिचार्ज तक 75 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
-
डिस्प्ले साइज 6.7 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस, 1080x2400 रेजोल्यूशन, सुपर एमोलेड डिस्प्ले सिम टाइप डुअल नैनो सिम ओएस वनटच यूआई विद एंड्रॉयड 9 पाई प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 रैम 6 जीबी / 8 जीबी स्टोरेज 128 जीबी एक्सपेंडेबल 512 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड) रियर कैमरा 64MP(प्राइमरी सेंसर)+8MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर)+5MP(डेप्थ सेंसर) फ्रंट कैमरा 32MP सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर बैटरी 4500 एमएएच बैटरी विद 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nOtBSB
No comments:
Post a Comment