गैजेट डेस्क. साउथ कोरियन कंपनी LG ने भारतीय बाजार में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन LG Q60 लॉन्च कर दिया है। Q सीरीज का ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और DTS: X 3D सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी से लैस है। यूजर को बेहतरीन म्यूजिक एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें 7.1 चैनल सराउंड का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि कंपनी ने इसी साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस स्मार्टफोन को पेश किया था।
इस स्मार्टफोन की कीमत 13,490 रुपए है। अभी इसे 3GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये मोरोक्कन ब्लू कलर में मिलेगा। कंपनी इसकी सेल 1 अक्टूबर से शुरू करेगी। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा।
LG Q60 के स्पेसिफिकेशन
इसमें डुअल-सिम (नैनो) लगाई जा सकती है। ये एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ LG के UI ओएस पर रन करेगा। इसमें 6.26-इंच की HD+ फुलविजन वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले स्क्रीन दी है। जिसका रेजोल्यूशन 1520x720 पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक हिलीयो P22 2.0GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जो 3GB रैम के साथ आता है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 64GB है, वहीं 2TB का माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट करता है।
फोन में 16 मेगापिक्सल (f/2.0) लेंस, 2 मेगापिक्सल (f/2.4) डेप्थ सेंसर लेंस और 5 मेगापिक्सल सुपर वाइड एंगल लेंस दिया है। ये 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। ये गूगल लेंस को भी सपोर्ट करता है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल दिया है। फोन में 3,500mAh बैटरी मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mAv2Uz
No comments:
Post a Comment