Thursday, 26 September 2019

वीवो U10 में मिलेगी 5000mAh बैटरी और फास्ट चार्जर, लेकिन कैमरा कर सकता है निराश

गैजेट डेस्क. वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन वीवो U10 लॉन्च किया है। इस वो बजट स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 10 वॉट का चार्जर भी मिलेगा। इतना ही नहीं, ये 18 वॉट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। कंपनी ने बैटरी और चार्जिंग पर बेहतर काम किया, लेकिन क्या इस वजह से ये ग्राहकों को पसंद आएगा? टेक एक्सपर्ट गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) से इसकी अनबॉक्सिंग और फर्स्ट लुक के साथ जानते हैं।

vivo U10

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?

vivo U10

बॉक्स का कलर व्हाइट है जिसके ऊपर ब्लू लेटर में फोन का नाम और कंपनी का लोगो बना है। साथ ही, एक कौने पर रैम और स्टोरेज की डिटेल है। बॉक्स के पीछे कुछ फीचर्स को हाईलाइट किया गया है। बॉक्स में एक सेक्शन दिया है, जिसके अंदर यूजर मैनुअल, सिम ट्रे इजेक्टर टूल और ये ट्रांसपेरेंट कवर दिया है। सेक्शन के नीचे वीवो U10 स्मार्टफोन दिया है। इसके साथ, बॉक्स में माइक्रो USB केबल, 18 वॉट आउटपुट चार्जर दिया है।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन

vivo U10

राइट साइड में पावर ऑन/ऑफ बटन दिया है। जिसके ठीक ऊपर वॉल्यूम अप/डाउन बटन दिए हैं। लेफ्ट साइड में ट्रिल स्लॉट वाली सिम ट्रे दी है। फोन के नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक, प्राइमरी माइक्रोफोन, माइक्रो USB पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है। ऊपर की तरफ कुछ नहीं दिया है।

फोन के बैक साइड के टॉप लेफ्ट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसके ठीक नीचे डुअल LED फ्लैश दिया है। वहीं, इसके पास में एक फिंगरप्रिट स्कैनर दिया है। वहीं, एकदम नीचे की तरफ कंपनी की ब्रांडिंग की गई है।

3. फोन का डिस्प्ले

vivo U10

फोन में 6.35-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले टचस्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1544 पिक्सल है। वहीं, डेनसिटी 268 ppi है। ये 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। फोन बॉडी में स्क्रीन का एरिया 81.4 प्रतिशत है।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी

vivo U10

इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SDM665 665 (11 nm) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। जिसकी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट ऐड्रेनो 610 है। फोन में 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज दिया है। इसके साथ 256GB स्टोरेज का माइक्रो SD कार्ड भी इन्स्टॉल किया जा सकता है।

5. कैमरे में कितना दम?

vivo U10

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल (f/2.2) वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल (f/2.4) डेप्थ सेंसर दिया है। ये HDR और पैनोरामा जैसे फीचर्स से लैस है। फोन से फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल (f/1.8) लेंस दिया है।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी

vivo U10

ओएस : फोन में एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी ने फनटच 9.1 भी दिया है। इसमें गेमिंग के लिए अल्ट्रा गेमिंग मोड दिया है, जो साउंड लोकलस्टेशन ट्रेनिंग सेंटर, वायस चेंजर, गेम काउंटडाउन, लो ब्लू रे गेम आई प्रोटेक्शन, 4D वाइब्रेशन, डू नॉट डिस्टर्ब जैसे फीचर्स से लैस है।

बैटरी : इसमें 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी है। जो 18 वॉट के चार्जर के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग में इससे 4.5 घंटे तक बात कर सकते हैं। वहीं, फुल चार्जिंग के बाद 15 घंटे सोशल मीडिया, 12 घंटे यूट्यूब और 7 घंटे पबजी गेम खेल सकते हैं।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स

vivo U10

कनेक्टिविटी : फोन में Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, FM रेडियो, यूएसबी ऑन-द-गो, माइक्रो USB पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। म्यूजिक के लिए इसमें 3.5mm जैक दिया है।

सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बेहतर काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

8. कीमत और हमारी राय

vivo U10

वीवो ने U10 को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। 3GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपए, 3GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 9,990 रुपए और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपए है। कीमत को देखते हुए ये बेहतर स्मार्टफोन नजर आ रहा है। कंपनी ने इसमें ट्रिपल रियर कैमरा तो दिया है, लेकिन उसका मेगापिक्सल काफी कम है, लेकिन फोन की दूसरी चीजें कीमत पर खरी उतरती हैं। ऐसे में आपका बजट कम है तब इस फोन की तरफ जा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vivo U10 Unboxing and First Look; 5000mAh Battery and 18W Charger


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mRgrE6

No comments:

Post a Comment