Friday, 27 September 2019

वनप्लस 7 Vs 7T : डिस्प्ले, कैमरा से लेकर बैटरी तक, दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन में इतना है अंतर

गैजेट डेस्क. भारतीय बाजार में वनप्लस का नया स्मार्टफोन 7T लॉन्च हो चुका है। इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपए है। इसे कंपनी का नया फ्लैगशिप मॉडल भी माना जा रहा है। वनप्लस 7T पहले से मौजूद वनप्लस 7 से काफी अलग है। कंपनी ने डिस्प्ले से लेकर कैमरा और बैटरी तक, कई हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन में बदलाव किए हैं। वनप्लस 7 की कीतम 32,999 रुपए है। इन दोनों स्मार्टफोन में शुरुआती कीमत में 5 हजार का अंतर है। इन दोनों स्मार्टफोन में क्या अंतर है, ग्राफिक्स के जरिए देखते हैं।

OnePlus 7T vs OnePlus 7

OnePlus 7T vs OnePlus 7

OnePlus 7T vs OnePlus 7

OnePlus 7T vs OnePlus 7

OnePlus 7T vs OnePlus 7

वनप्लस 7 की कीमत

वैरिएंट कीमत
6GB रैम + 128GB स्टोरेज 32,999 रुपए
8GB रैम + 256GB स्टोरेज

37,999 रुपए

वनप्लस 7T की कीमत

वैरिएंट कीमत
8GB रैम + 128GB स्टोरेज 37,999रुपए
8GB रैम + 256GB स्टोरेज

39,999रुपए

वनप्लस 7 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.41-इंच, फुल HD+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर
रैम और मेमोरी 6GB/8GB, 128GB/256GB
कैमरा 48+5 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल
ओएस एंड्रॉइड 9 पाई
बैटरी 3700mAh


वनप्लस 7T के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.55 इंच
डिस्प्ले टाइप फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले, 1080x2400 पिक्सल
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस ऑक्सीजन ओएस10.0 बेस्ड एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ विद एंड्रिनो 640 जीपीयू
रैम 8 जीबी
स्टोरेज 128 जीबी/256 जीबी (यूएफसी 3.0)
रियर कैमरा 48MP(सोनी IMX586 सेंसर)+12MP+16MP(अल्ट्रा वाइड एंगल विद 117 डिग्री)
फ्रंट कैमरा 16MP(सोनी IMX471 सेंसर)
कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी
बैटरी 3800 एमएएच सपोर्ट 30T फास्ट चार्जिंग


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus 7T vs OnePlus 7 Different


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nLaPM1

No comments:

Post a Comment