गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने मंगलवार को दिल्ली में हुए अपने लेटेस्ट अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन वनप्लस 7T लॉन्च किया। कंपनी ने इसे खासतौर से भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। कंपनी ने वनप्लस 7T के दो वैरिएंट लॉन्च किए। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपए है। इवेंट में कंपनी अपनी पहली स्मार्ट टीवी सीरीज भी लॉन्च की।
-
फोन में 6.55 इंच का 90Hz रिफ्रेश्ड रेट वाला यूनिक फ्लूडिक AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 1000 निट का ब्राइटनेस लेवल मिलेगा।
-
वनप्लस 7T में क्रोमैटिकरीडींग मोड दिया गया है, जो रंगों को डिफ्यूस किए बिना बेहतर रीडिंग एक्सपीरियंस देता है।
-
फोन दो कलर ग्लैशियर ब्लू और फ्रोस्टर सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
-
यह ऑक्सीजन ओएस बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है। यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें सबसे पहले एंड्रॉयड 10 ओएस मिल रहा है।
-
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 7T में राउंड शेप कैमरा दिया है। इसमें तीन कैमरे हैं। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर (117 डिग्री) और टेलीफोटो लेंस है जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम मिलेगा।
-
वनप्लस 7T का डिस्प्ले पहसे से ज्यादा रिस्पॉन्सिव है। इसमें तेज परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा।
-
सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
-
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 885+ प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ 126 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है।
-
यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें यूएफएस 3.0 स्टोरेज मिलेगा।
-
इसमें 3800 एमएएच बैटरी है। इसमें इसमें 30W चार्जर मिलेगा।
-
गैलेरी के डेटा स्टोरेज के लिए 5 जीबी का फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया जा रहा है।
-
इसमें वर्क लाइफ बैलेंस फीचर की मदद से ऐप को ऑफिस और घर के हिसाब से इनेबल-डिसेबल किया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2m1iiWI
No comments:
Post a Comment