Saturday 30 November 2019

Jeffrey Epstein, Blackmail and a Lucrative ‘Hot List’


By JESSICA SILVER-GREENBERG, EMILY STEEL, JACOB BERNSTEIN and DAVID ENRICH from NYT Business https://ift.tt/2qZ31Z0

छात्र ने बनाया थर्मोइलेक्ट्रिक स्टोव जनरेटर, इस पर खाना भी पकाएं और मोबाइल भी चार्ज करें

एजुकेशन डेस्क. लखनऊ के प्रांजल श्रीवास्तव ने ऐसी डिवाइस बनाई है जिसकी मदद से खाना पकाने समय मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है। छात्र प्रांजल श्रीवास्तव ने इसका नाम थर्मोइलेक्ट्रिक स्टोव जनरेटर दिया है। डिवाइस के लिए प्रांजल को नेशनल इंस्पायर अवॉर्ड में पहला स्थान मिला है। इसके अलावा फिलीपिंस में आयोजित स्टूडेंट इनोवेशन कॉम्पिटीशन भी जीता है।

डिवाइस में लगाया यूएसबी पोर्ट

जीडी गोयनका स्कूल, लखनऊ के छात्र प्रांजल के मुताबिक, थर्मोइलेक्ट्रिक स्टोव जनरेटर वेस्ट हीट को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदलता है। ऊर्जा स्टोव के सुपरकेपेसिटर में एकत्र होती है। डिवाइस में यूएसबी पोर्ट दिया गया है जहां से मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है।

स्टोव की लागत 400 रुपए

प्रांजल के अनुसार, स्टोव की लागत 400 रुपए है और मुझे इसे तैयार करने में करीब 6 माह का वक्त लगा है। करीब दो साल से टेस्टिंग कर रहा हूं ताकि यह डिवाइस सुरक्षा मानकों पर खरा उतर सके। लगातार एक साथ खाना बनाने के साथ मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है।

केरोसिन लैंप को देखकर आया आइडिया

प्रांजल कहते हैं, मैं ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूं। गांव में मैंने देखा कि बिजली न होने पर लोग केरोसिन लैंप का इस्तेमाल करते हैं। इस दौरान खाना बनाते समय अधिक ऊष्मा यानी हीट व्यर्थ हो जाती है जिसे स्टोर नहीं किया जाता। डिवाइस ऊष्मा को इकट्ठा करके और ऊर्जा यानी बिजली में बदलती है।

मां नीमा का कहना है कि प्रांजल पढ़ाई में काफी अच्छा है और उसकी उपलब्धि पर हमें गर्व है। स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल का कहना है कि स्कूल के दूसरे स्टूडेंट्स को प्रांजल का मॉडल प्रेरित करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The student created a thermoelectric stove generator, cook food on it and charge the mobile as well


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DtwtZK

कंपनी का सबसे पावरफुल कैमरा वाला फोन है A9 2020, रिवर्स चार्जिंग इसका खास फीचर

गैजेट डेस्क. ओप्पो ने A9 2020 का नया वनीला मिंट एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। इस फोन को कंपनी ने सितंबर में लॉन्च किया था। तब इसे मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल कलर में लॉन्च किया गया था। बता दें कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 5000mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है। वनीला मिंट वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में मिलेगा।

कंपनी का ट्वीट

ओप्पो A9 2020 के स्पेसिफिकेशन

1. बॉक्स में क्या मिलेगा?

Oppo A9 2020 Unboxing

बॉक्स के ऊपर फोन के फोटो के साथ मॉडल नंबर की ब्रांडिंग है। वहीं, पीछे की तरफ फोन कुछ फीचर्स को हाईलाइट्स किया गया है। ये हैंडसेट भारत में ही बनाया जा रहा है। बॉक्स के अंदर एक सब-सेक्शन दिया है, जिसके अंदर ट्रांसपेरेंट फोन केस, यूजर मैनुअल और सिम इजेक्टर टूल है। इसके साथ, ओप्पो A9 2020 हैंडसेट, 10 वॉट का चार्जर, यूएसबी C-टाइप केबल और 3.5mm कनेक्टर वाला ईयरफोन दिया है।

2. हैंडसेट डायमेंशन और बटन पोजिशन

Oppo A9 2020 Unboxing

फोन के राइट साइड में पावर लॉक/अनलॉक बटन दिया है। लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और उसके ऊपर 2 सिम और एक माइक्रो SD कार्ड वाली हाईब्रिड ट्रे दी है। फोन के बैक साइड में ग्लोसी फिनिशिंग दी है। यहां क्वाड कैमरा सेटअप किया है, जिसमें 3 लेंस एक लाइन में और एक लेंस LED फ्लैश के साथ दिया है। इसके नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। सबसे नीचे कंपनी की ब्रांडिंग है।

ऊपर की तरफ कुछ नहीं दिया है। फोन में नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक, प्राइमरी माइक्रोफोन, यूएसबी C-टाइप पोर्ट और ऑडियो ग्रिल दी है।

3. फोन का डिस्प्ले

Oppo A9 2020 Unboxing

फोन में 6.5-इंच की IPS LCD टचस्क्रीन दी है। जिसका रेजोल्यूशन 720 X 1600 पिक्सल है। इसका रेशो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 270 ppi है। स्क्रीन 16 मिलियन कलर को सपोर्ट करती है। बॉडी में स्क्रीन का रेशियो 82.5 प्रतिशत है। यानी बेजल का हिस्सा थोड़ा सा ज्यादा मिलेगा।

4. प्रोसेसर, रैम और मेमोरी

Oppo A9 2020 Unboxing

फोन में क्वालकॉम SDM665 स्नैपड्रैगन 665 (11 nm) ऑक्टा-कोर (4x2.0 GHz Kryo 260 गोल्ड और 4x1.8 GHz Kryo 260 सिल्वर) प्रोसेसर दिया है। इसका GPU एड्रेनो 610 है। गेमिंग के लिए इसमें बूस्ट ऑप्शन दिया है।

4GB/8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज (256GB तक माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट)

5. कैमरे में कितना दम?

Oppo A9 2020 Unboxing

ओप्पो ने इसमें पावरफुल और कई फोटोग्राफी फीचर्स के साथ पावरफुल क्वाड कैमरा सेटअप किया है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल (f/1.8) वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल (f/2.3) अल्ट्रावाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल (f/2.4) और 2 मेगापिक्सल (f/2.4) डेप्थ सेंसर के साथ दिया है। ये डुअल टोन LED फ्लैश, पैनोरामा, HDR जैसी फीचर्स के साथ आता है। इससे 4K रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल (f/2.0) लेंस दिया है। ये HDR फीचर्स के साथ आता है। वहीं, फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

6. ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी

Oppo A9 2020 Unboxing

ओएस : इसमें एंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड कंपनी का कलरओएस 6.1 दिया है। जिससे फोन में कई एडिशन फीचर्स मिलते हैं। इसमें फुल स्क्रीन मल्टीटास्किंग, स्मार्ट बार, स्मार्ट राइडिंग मोड, स्मार्ट असिस्टेंट, स्वाइप अप जेस्टर नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बैटरी : इसमें 5000mAh की ली-पॉलीमर बैटरी दी है। जो रिवर्स चार्जिंग फीचर्स के साथ आती है। यानी आप OTG केबल की मदद से इस फोन से दूसरे फोन को चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, इतनी पावरफुल बैटरी के हिसाब से चार्जर का वॉट काफी कम है।

7. कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी फीचर्स

Oppo A9 2020 Unboxing

कनेक्टिविटी : फोन में Wi-Fi 802.11, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.0, GPS, FM रेडियो, यूएसबी ऑन-द-गो, Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं। म्यूजिक के लिए इसमें 3.5mm जैक दिया है।

सिक्योरिटी : फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। जो बेहतर काम करता है। वहीं, फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

8. कीमत

Oppo A9 2020 Unboxing

ओप्पो A9 2020 का कैमरा और बैटरी इसे खास बनाते हैं। फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,990 रुपए है। वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,990 रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A9 2020 is equipped with the company's most powerful camera, reverse charging is its special feature


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37S3LzR

सीट बेल्ट, वीआर हैडसेट, स्मार्ट फोन, गेम कंट्रोलर जैसे डिवाइस महिलाओं के लिए असुविधाजनक

गैजेट डेस्क. टेलरों ने बहुत समय पहले तय कर लिया था कि पुरुष और महिला के आकार भिन्न हैं। लेकिन, डिजाइन के अन्य क्षेत्रों में यह बात नहीं पहुंच पाई है। उदाहरण के लिए 1880 में बने कार के सीट बेल्ट अब भी पुरुषों के लिए अनुकूल हैं। वह ड्राइविंग करते समय महिलाओं की तुलना में बहुत पीछे बैठते हैं। कामगारों के अधिकतर सुरक्षा उपकरण पुरुष शरीर को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। सिलिकॉन वैली तक अपने प्रोडक्ट में भेदभाव से चिपकी है। वर्चुअल रियलिटी हैडसेट का इस्तेमाल करते हुए पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के स्वयं को बीमार महसूस करने की संभावना अधिक रहती है। 90% महिलाओं की आंखों की पुतलियां सामान्य हैडसेट की सेटिंग के मुकाबले अधिक नजदीक रहती हैं। अधिकतर स्मार्ट फोन इतने बड़े होते हैं कि औसत महिला के हाथ में सहजता से फिट नहीं बैठते हैं। कई वीडियो गेम कंट्रोलर भी ऐसे ही हैं।

सिलिकॉन वैली की डिजाइन समस्या की जड़ उसके नेतृत्व में है। ज्यादातर कंपनियों पर पुरुषों का नियंत्रण है। पुरुषों की कंपनियों को 82% वेंचर केपिटल फंडिंग मिलती है। आंत्रप्रेन्योर अक्सर स्वयं को निजी तौर पर प्रभावित करने वाली जरूरतों को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट बनाते हैं। संभव है, कंपनियों के पुरुष प्रमुख और आंत्रप्रेन्योर को महिलाओं की समस्याओं का अहसास न हो। एपल की स्मार्ट वॉच या आईफोन हेल्थ एप में महिलाओं की मासिक क्रिया की ट्रेकिंग शामिल नहीं है। अमेजन का एक कंप्यूटर सिस्टम लगातार लैंगिक भेदभाव करता था। किसी डिवाइस की टेस्टिंग भी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है। डिवाइस के प्रोटोटाइप को बहुत बड़े समूह पर टेस्ट किया जाता है। इसमें भेदभाव का खतरा रहता है। डिजाइनर वही सुनना चाहेंगे जो वे पसंद करते हैं। वे कुछ अन्य यूजर के समूह की नकारात्मक प्रतिक्रिया खारिज कर सकते हैं।

वर्चुअल रियलिटी हैडसेट से महिलाओं को होने वाली कठिनाई पर अध्ययन करने वाले मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के थॉमस स्टोफ्रेजेन ने पाया कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं चार गुना अधिक प्रभावित होती हैं। वे कार ड्राइविंग का उदाहरण देते हैं। उनका कहना है, स्टीयरिंग व्हील घुमाते समय ड्राइवर को अपना सिर सड़क की ओर रखना पड़ता है। दिशा बदलते समय उन्हें अपना शरीर स्थिर रखना होता है। शरीर को यहां-वहां करना पड़ता है। कार में लंबा समय बिताने पर लोग इसके साथ तालमेल बिठा लेते हैं। लेकिन, वर्चुअल या आभासी वातावरण में लोगों को ऐसा करने में कठिनाई होती है। जब वर्चुअल कार मुड़ती है तब वे झुकते हैं लेकिन वे स्थिरता से अलग हट रहे होते हैं। इससे खासतौर से महिलाएं प्रभावित होती हैं क्योंकि उनमें पुरुषों की तुलना में गुरुत्व बल कम रहता है।

ऐसा लगता है कि स्थिति में परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है। महिलाओं के स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों पर फोकस करने वाली कंपनियां इस वर्ष के अंत तक एक अरब डॉलर की पूंजी जुटा सकती हैं। वेंचर फंड और टेक्नोलॉजी कंपनियों में अधिक महिलाओं की नियुक्ति हो रही है।

महिलाओं के पास 40 लाख करोड़ रु. के खर्च का नियंत्रण

डिजाइन में भेदभाव को नैतिक, सुरक्षा और व्यावसायिक कारणों से दुरुस्त करने की जरूरत है। लेखक क्रिएडो पेरेज कहती हैं, यह गलत है कि महिलाओं को पुरुषों की सुविधा की दृष्टि से काम चलाना पड़े। जहां तक सुरक्षा का प्रश्न है, सरकारी एजेंसियों को कारों के सीट बेल्ट सहित महिलाओं के लिए खतरनाक वस्तुओं पर रोक लगानी चाहिए। विश्व की आबादी में लगभग 50% महिलाएं हैं। वे कंज्यूमर खर्च के 70-80% फैसले लेती हैं। उनके हाथ में साल भर में 40 लाख करोड़ रुपए के खर्च का नियंत्रण है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Devices like seat belts, VR headsets, smart phones, game controllers are inconvenient for women.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2R45Xy5

सिक्योरिटी के लेकर यूजर्स की जरूरत तक, वॉट्सऐप में आ रहे कई नए फीचर्स

तनु एस, बेंगलुरु. वॉट्सएप कुछ दिनों से चर्चा में है, कभी अपने नए फीचर्स की वजह से तो कभी सिक्योरिटी संबंधित चिंताओं के कारण। अब तो फेसबुक ने भी चेतावनी जारी की है एक वीडियो से सावधान रहने की जरूरत है। नए अपडेट के साथ, उन फीचर्स का आगमन भी करीब है जो इस एप के इस्तेमाल का अंदाज बदल सकते हैं। ऐसी ही कुछ बातें जो एक वॉट्सएप यूजर को जान लेना चाहिए...

अपग्रेड कीजिए, सुरक्षित रहिए

अपने वॉट्सएप अकाउंट को अभेद्य बनाना है तो लेटेस्ट वर्जन अपग्रेड करें। नए वर्जन 2.19.274 पर एंड्रायड और 2.19.100 पर आईफोन यूजर अपग्रेड करें। इसे चैक करने के लिए एंड्रॉयड यूजर, एप इंफो पर टैप करें। आईफोन यूजर सेटिंग्स में हेल्प सिलेक्ट करें।

ये फीचर आ रहे

  • सबसे ज्यादा चर्चे मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट के हैं। ये आने वाला एंड्रायड फीचर, यूजर को अपना अकाउंट एक साथ दो डिवाइस पर चलाने की आजादी देगा। "रजिस्ट्रेशन नोटिफिकेशन्स" में पहली डिवाइस पर दूसरी डिवाइस के लॉगइन का नोटिफिकेशन आ जाएगा। इस मैसेज पर लिखा होगा कि "पानेवाले की डिवाइस लिस्ट बदल गई है, नए सिक्योरिटी कोड को कन्फर्म करने के लिए टैप करें"। जब सिक्योरिटी कोड वेरिफाई हो जाएगा तो वॉट्सएप को एक से ज्यादा डिवाइस पर यूज कर पाएंगे।
  • डार्क मोड का उपयोग करने वाले, वॉट्सएप पर भी इसे पाएंगे। यूट्यूब, जीमेल और दूसरी एप्स की तरह वॉट्सएप को भी यूजर पूरे सिस्टम में फैली डार्क थीम में यूज कर पाएंगे। कई जगह आईओएस डिवाइस पर वॉट्सएप में यह फीचर अच्छे से काम कर रहा है।
  • वॉट्सएप काम कर रहा है कि "पिक्चर इन पिक्चर" मोड में थर्ड-पार्टी एप्स का भी जुड़ाव हो। इससे नेटफ्लिक्स ट्रेलर्स को इसमें देख सकेंगे।
  • फिंगरप्रिंट अनलॉक को आईओएस पर रोल करने के बाद, एंड्रॉयड हैंडसेट्स पर लाया जा रहा है। नए आईफोन यूजर तो फेसअनलॉकिंग फीचर का उपयोग भी इस एप पर कर पा रहे हैं। फिंगरप्रिंट से अगर फोन लॉक है तो भी आप वीडियो और ऑडियो कॉल्स का जवाब दे पाएंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From security to users' needs, many new features are coming in WhatsApp


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Oy5jqO

News Quiz: Richard Spencer, Uber, Thanksgiving


By CHRIS STANFORD, WILL DUDDING and ANNA SCHAVERIEN from NYT Briefing https://ift.tt/2qM67Q7

Brad Gobright, Renowned Rock Climber, Is Dead After Fall in Mexico


By ELIAN PELTIER from NYT World https://ift.tt/33xAXJw

Where’s Lindsey? After G.O.P. Outcry, Graham Emerges as a Trump Defender


By CATIE EDMONDSON from NYT U.S. https://ift.tt/2OxgIY9

Here’s What’s Happening in the American Teenage Bedroom


By TAYLOR LORENZ from NYT Style https://ift.tt/2OR7LYy

Suddenly, the Chinese Threat to Australia Seems Very Real


By DAMIEN CAVE and JAMIE TARABAY from NYT World https://ift.tt/37PpjwI

It’s a Terrible Day in the Neighborhood, and That’s O.K.


By MARIANA ALESSANDRI from NYT Opinion https://ift.tt/35NovXH

Friday 29 November 2019

Black Friday 2019: The Holiday Shopping Season Begins


By THE NEW YORK TIMES from NYT Business https://ift.tt/2Dt29yk

Police Shoot Man Dead on London Bridge in ‘Terrorist Incident’


By MEGAN SPECIA from NYT World https://ift.tt/2R4ae4O

Donald Trump, Meet Your Precursor


By MANISHA SINHA from NYT Opinion https://ift.tt/2st13Ay

How Kamala Harris’s Campaign Unraveled


By JONATHAN MARTIN, ASTEAD W. HERNDON and ALEXANDER BURNS from NYT U.S. https://ift.tt/2snY7VD

Kevin Talks Turkey


By MAUREEN DOWD from NYT Opinion https://ift.tt/33zqPA4

किसी भी फोटो का बैकग्राउंड फ्री में हटाने वाला टूल, सिर्फ 2 सेकंड में हो जाता है काम

गैजेट डेस्क. यदि आप किसी फोटो का बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं, तब उसके ऐप्स और फोटोशॉप बेस्ट ऑप्शन होते हैं। हालांकि, इन टूल्स पर यूजर्स को काफी मेहनत करना होती है। बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए बहुत बारीकी से हटाना पड़ता है। कई बार फोटो में मौजूद लोग भी कट जाते हैं। हम यहां आपकी कई मिनटों की मेहनत बचाने के लिए ऐसे टूल के बारे में बता रहे हैं जो मुश्किल बैकग्राउंड भी 2 सेकंड में हटा देगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A background free removal tool for any photo is completed in just 2 seconds


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34z8O63

शोधकर्ताओं ने बनाया CO2 खाने वाला बैक्टीरिया, ग्लोबल वार्मिग से लड़ने में मदद करेगा

गैजेट डेस्क. इजरायली शोधकर्ताओं ने एक ऐसा बैक्टीरिया 'ई-कोली' विकसित किया है जो पूरी तरह से कार्बन डायऑक्साइड को खा कर जीवित रहता है। बुधवार को सेंट्रल इजरायल स्थित वेइजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह बैक्टीरिया वायुमंडल में मौजूद कार्बन से अपनी बॉडी का बायोमास तैयार करता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस तकनीक से न सिर्फ वातावरण में ग्रीन हाउस गैसों के बढ़ते दुष्प्रभावों को कम किया जा सकेगा बल्कि ग्लोबल वार्मिंग जैसे गंभीर समस्याओं से लड़ने में भी मदद मिलेगी।

फोटो क्रेडिट-सेल डॉट कॉम


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Researchers created carbon dioxide-eating bacteria to help fight global warming


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Hz0vx

टोरेटो ने ब्लूटूथ स्पीकर वाले 3 वॉल चार्जर किए लॉन्च, शुरुआती कीमत 1299 रुपए

गैजेट डेस्क. टोरेटो ने भारतीय बाजार में रीमिक्स सीरीज का वॉल चार्जर्स लॉन्च किए हैं। इसमें रिमिक्स, रिमिक्स 2 और रिमिक्स डुओ शामिल हैं। इनकी कीमत 1299 रुपए, 1499 रुपए और 1999 रुपए है। सभी चार्जर में बिल्ट-इन ब्लूटूथ स्पीकर के साथ आते हैं। इन्हें भारत के लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ रिटल स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Toreto launches 3 wall charger with Bluetooth speaker, starting price Rs. 1299


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OtcYGW

एमआई क्रेडिट ऐप में मिलेंगे नए फीचर्स और यूजर इंटरफेस, 3 दिसंबर को भारत में दोबारा होगी लॉन्च

गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी अपने एमआई क्रेडिट प्लेटफार्म को भारतीय बाजार में दोबारा लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक इसे 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एमआई क्रेडिट ऐप के नए वर्जन को दिसंबर से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। नया वर्जन कैसा होगा इसकी पुष्टि लॉन्चिंग के समय ही हो पाएगी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें नए फीचर्स और नया यूजर इंटरफेस मिल सकता है। कंपनी ने सबसे पहले इसे मई 2018 में लॉन्च किया गया था। कंपनी इस सर्विस के जरिए सिर्फ 10 मिनट में पर्सनल लोन मुहैया कराती है।

कंपनी ने गुरुवार को होने जा रहे लॉन्चिंग इवेंट के इन्वाइट्स भेजना शुरू कर दिए हैं। इसे सबसे पहले मई 2018 में लॉन्च किया गया था। एमआई क्रेडिट प्लेटफार्म के जरिए कंपनी भारतीय ग्राहकों को सिर्फ 10 मिनट के अंदर सिंपल केवाईसी प्रोसेस के जरिए लोन मुहैया करा रही थी। पहले इसे बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी और इंस्टेंट पर्सनल लोन प्लेटफार्म क्रेडिटबी से साथ मिलकर लॉन्च किया था।

गौर करने वाली बात यह है कि लॉन्चिंग के बाद एमआई क्रेडिट, एमआई म्यूजिक और एमआई वीडियो के बाद तीसरी वैल्यू-एडेड इंटरनेट सर्विस होगी। लोन मुहैया कराने वाली सर्विस के जरिए श्याओमी अपनी प्रोडक्ट सेल बढ़ाने की योजना में है। हालांकि अभी यह साफ नही हो पाया है कि अभी तक भारत में एमआई क्रेडिट को कैसा रिस्पॉन्स मिला है या दोबारा लॉन्च होने के बाद यह लोगों का ध्यान अपनी ओर कैसी खींचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L4l6f2

एमआई क्रेडिट ऐप में मिलेंगे नए फीचर्स और यूजर इंटरफेस, 3 दिसंबर को दोबारा होगी लॉन्च

गैजेट डेस्क. चीनी टेक कंपनी अपने एमआई क्रेडिट प्लेटफार्म को भारतीय बाजार में दोबारा लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के मुताबिक इसे 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एमआई क्रेडिट ऐप के नए वर्जन को दिसंबर से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। नया वर्जन कैसा होगा इसकी पुष्टि लॉन्चिंग के समय ही हो पाएगी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें नए फीचर्स और नया यूजर इंटरफेस मिल सकता है। कंपनी ने सबसे पहले इसे मई 2018 में लॉन्च किया गया था। कंपनी इस सर्विस के जरिए सिर्फ 10 मिनट में पर्सनल लोन मुहैया कराती है।

कंपनी ने गुरुवार को होने जा रहे लॉन्चिंग इवेंट के इन्वाइट्स भेजना शुरू कर दिए हैं। इसे सबसे पहले मई 2018 में लॉन्च किया गया था। एमआई क्रेडिट प्लेटफार्म के जरिए कंपनी भारतीय ग्राहकों को सिर्फ 10 मिनट के अंदर सिंपल केवाईसी प्रोसेस के जरिए लोन मुहैया करा रही थी। पहले इसे बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी और इंस्टेंट पर्सनल लोन प्लेटफार्म क्रेडिटबी से साथ मिलकर लॉन्च किया था।

गौर करने वाली बात यह है कि लॉन्चिंग के बाद एमआई क्रेडिट, एमआई म्यूजिक और एमआई वीडियो के बाद तीसरी वैल्यू-एडेड इंटरनेट सर्विस होगी। लोन मुहैया कराने वाली सर्विस के जरिए श्याओमी अपनी प्रोडक्ट सेल बढ़ाने की योजना में है। हालांकि अभी यह साफ नही हो पाया है कि अभी तक भारत में एमआई क्रेडिट को कैसा रिस्पॉन्स मिला है या दोबारा लॉन्च होने के बाद यह लोगों का ध्यान अपनी ओर कैसी खींचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट-ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34xcd5q

O.K., Mayor: Why 37-Year-Old Pete Buttigieg Is Attracting Boomers


By SYDNEY EMBER from NYT U.S. https://ift.tt/2XWu1Ey

अब हिंदी में बोलकर बदल सकेंगे चैनल, एंड्रॉयड टीवी के गूगल असिस्टेंट में जुड़ी हिंदी-वियतनामी लैंग्वेज

गैजेट डेस्क. स्मार्ट टीवी का पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड टीवी से अब हिंदी और वियतनामी में भी बात कर सकेंगे। गूगल ने स्मार्ट टीवी में मिलने वाले वॉयस कमांड फीचर 'गूगल असिस्टेंट' में दो नई भाषा (हिंदी/वियतनामी) जोड़ी हैं। इससे पहले यह सुविधा सिर्फ स्मार्टफोन तक ही सीमित थी। इस समय एंड्रॉयड टीवी ओएस से लैस सोनी, टीसीएल, वीयू, मोटोरोला जैसे कई बड़ी कंपनियों के स्मार्ट टीवी भारतीय बाजार में मौजूद है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- आईएनसी24


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2qLM5Fr

जियो फाइबर के लिए 351 और 199 रुपए वाले नए प्लान लॉन्च, अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी

गैजेट डेस्क. जियो ने जियो फाइबर ग्राहकों के लिए मंथली और वीकली प्लान जारी कर दिया है। ये जियो फाइबर के रेगुलर प्लान से अलग हैं। जियो फाइबर के रेगुलर प्लान 699 रुपए से शुरू होकर 8,499 तक आ रहे हैं। जियो के दोनों नए प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ टीवी वीडियो कॉलिंग कॉम्प्लिमेंट्री मिल रही है।

फोटो क्रेडिट : ट्विटर

नए प्लान में क्या खास?

जियो फाइबर के 351 वाले प्लान में 50Mbps डाउनलोड की स्पीड 50GB डाटा एक महीने के लिए मिलेगा। वहीं, 199 रुपए वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा 7 दिन के लिए मिलेगा।

351 रुपए वाला प्लान ऑनलाइन FTTX मंथली Plan-PV के नाम से उपलब्ध है। इसमें 414.18 रुपए (GST के साथ) मिलेंगे। ग्राहक इस प्लान को मंथली, सिक्स मंथ और ईयरली जैसे एडवांस पेमेंट ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। दूसरी तरफ, 199 रुपए वाला प्लान ऑनलाइन FTTX वीकली Plan-PV के नाम से उपलब्ध है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा 7 दिन तक मिलेगा।

प्लान बेनीफिट्स वैलिडिटी
351 रुपए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 50GB डाटा 50Mbps, टीवी वीडियो कॉलिंग कॉम्प्लिमेंट्री 30 दिन
199 रुपए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, अनलिमिटेड डाटा 100Mbps, टीवी वीडियो कॉलिंग कॉम्प्लिमेंट्री 7 दिन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
351 and 199 rupees new plan launches for Jio Fiber, unlimited calling will be found


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L5TGFH

6000mAh बैटरी के लैस टेक्नो स्पार्क पावर लॉन्च, फुल चार्ज में 17 घंटे गेमिंग और 35 घंटे कॉलिंग कर सकेंगे

गैजेट डेस्क. हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन टेक्नो स्पार्क पावर को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,499 रुपए है। इसकी खासियत है इसमें मिलने वाली 6000 एमएएच की पावरफुल बैटरी। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्जिंग में फोन से 29 घंटे वीडियो प्लेबैक, 35 घंटे कॉलिंग, 17 घंटे गेमिंग और 200 घंटे तक लगातार म्युजिक सुना जा सकता है। फोन की बिक्री 1 दिसंबर से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। यह डान ब्लू और अल्पेनग्लो गोल्ड कलर में उपलब्ध है।

फोटो क्रेडिट- ट्विटर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XUjMRa