Tuesday 24 September 2019

एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स लाने की तैयारी में डिश टीवी

गैजेट डेस्क. डायरेक्ट टु होम (डीटीएच) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डिश टीवी इंडिया अगले कुछ सप्ताह में एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स लाने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि तेजी से बदल रहे मंनोरंजन क्षेत्र में बने रहने के लिए समय के हिसाब से नए बदलाव जरूरी है। कंपनी को उम्मीद है कि इसके जरिए वह आने वाली प्रतिस्पर्धा में मजबूती से टिकी रह सकेगी और अपने प्रीमियम ग्राहकों को कायम रख सकेगी।

डीटीएच आपरेटर ने दावा किया कि उसके 2.3 करोड़ ग्राहकों में से 30 से 35 प्रतिशत प्रीमियम की श्रेणी में आते हैं, क्योंकि ये मासिक 400 रुपए से अधिक का खर्च करते हैं। डिश टीवी इंडिया के कॉरपोरेट प्रमुख (विपणन) सुखप्रीत सिंह ने कहा कि, 'हम नए प्रौद्योगिकी विकास की निगरानी कर रहे हैं और उसके हिसाब से कदम उठा रहे हैं। अगले कुछ सप्ताह में नई पीढ़ी के मीडिया मनोरंजन के इच्छुक उपभोक्ताओं के लिए एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स पेश करने जा रहे हैं। इसके अलावा हम 599 रुपए में स्मार्ट स्टिक भी लाएंगे।'

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dish TV Planning to Launch Android Set-top Boxes, OTT Platform to Stay Afloat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mllrQM

No comments:

Post a Comment