Wednesday, 25 September 2019

MIUI 11 में यूजर्स को मिलेंगे दो नए ऑफिस ऐप समेत इमरजेंसी और किड्स मोड जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स

गैजेट डेस्क. मंगलवार को चीन में हुए श्याओमी इवेंट में कंपनी ने अपने लेटेस्ट एमआईयूआई 11 ओएस को ऑफिशियली लॉन्च किया। एमआईयूआई के इस नए वर्जन में डायनामिक फॉन्ट स्केलिंग और डायनामिक साउंड इफेक्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इवेंट में कंपनी ने अपने सबसे पतले बेजल वाला स्मार्ट टीवी एमआई प्रो के साथ सराउंड डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन एमआई मिक्स अल्फा (कॉन्सेप्ट वर्जन) भी लॉन्च किया। एमआईयूआई के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एमआईयूआई 11 का अपडेट अक्टूबर तक श्याओमी के चुनिंदा डिवाइस के लिए जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल इसे सिर्फ चीन के यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

a
  1. एमआईयूआई 11 को एमआईयूआई 10 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। श्याओमी ने इसे मिलान प्रो नाम दिया है।

  2. एमआईयूआई 11 में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें दो नए ऑफिस ऐप एमआई वर्क और एमआई गो प्री-लोडेड मिलेंगे।

  3. एमआई वर्क में क्रॉस प्लेटफार्म फाइल शेयरिंग, मल्टीपल डिवाइस के बीच बड़े डॉक्यूमेंट ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी साथ ही स्मार्ट स्क्रीन कॉस्ट और वायरलेस प्रींटिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

  4. एमआई गो में स्मार्ट ट्रैवल असिस्टेंट मिलेगा। इसके अलावा इसमें नया एक्ट्रीम पावर सेविंग मोड मिलेगा, जिसके जरिए 5% बैटरी होने के बाद भी 24 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।

  5. नए वर्जन में लॉक स्क्रीन को यूजर अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। इसमें यूजर स्क्रीन पर अपनी पर्सनालिटी एटीट्यूड लिख सकेंगे। इसमें नई डायनामिक स्क्रीन मिलेगी जिसमें कई सारे पैटर्न लॉक की सुविधा मिलेगी।

  6. इसके अलावा एमआईयूआई 11 में डॉक्यूमेंट व्यूवर और नया रिमाइंडर फीचर मिलेगा। इसमें पहले से बेहतर किड्स मोड और स्क्रीन टाइम मैनेजमेंट मोड मिलेगा जिसमें यह पता लगाया जा सकेगा कि फोन को कितने समय तक इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसे कितनी बार अनलॉक किया गया है।

  7. नए वर्जन में पॉप-अप विंडों और अलार्म साउंड की जरिए भूपंक आने से पहले ही उसकी सूचना मिलेगी।

  8. इमरजेंसी के दौरान यूजर फोन के पावर बटन को लागतार पांच बार दबाकर इमरजेंसी मोड एक्टिवेट कर सकेगा। मोड एक्टिवेट होने पर लोकेशन की जानकारी यूजर के परिवार जनों तक पहुंच जाएगी साथ ही ऑटोमैटिक इमरजेंसी नंबर डायल हो जाएगा।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      MIUI 11 officially released users will get two new office apps including important features like Emergency and Kids Mode


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mwba4y

No comments:

Post a Comment