गैजेट डेस्क. मंगलवार को बीजिंग में श्याओमी इवेंट में कंपनी ने एमआई सीसी 9 प्रो स्मार्टफोन और एमआई टीवी 5 सीरीज के साथ अपनी पहली स्मार्टवॉच भी लॉन्च की। कंपनी ने इसे एमआई वॉच नाम दिया है। लुक्स के मामले में यह स्मार्टवॉच काफी हद एपल वॉच की तरह लगती है। इसमें 1.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी का कहना है कि वॉच में 44 एमएम डायल और मैट फिनिश वाला एल्यूमीनियम अलॉय फ्रेम मिलेगा।
प्रोटेक्शन के लिए वॉच के फ्रंट में कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है साथ ही बैक में सेरामिक बैक दिया गया है। इसमें रबर स्ट्रैप लगे हुए हैं। कंपनी ने एमआई वॉच के प्रीमियम वैरिएंट को भी लॉन्च किया है, इसमें स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप, सफायर ग्लास प्रोटेक्शन और स्टेनलेस स्टीव फ्रेम मिलेगा।
-
- श्याओमी के एमआई वॉच के कीमत 13 हजार रुपए है जबकि इसके प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 20 हजार रुपए है।
- चीन में वॉच की बिक्री 11 नवंबर से शुरू होगी। यह सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
-
- एमआई वॉच में 1.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें 368x448 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला स्क्रीन पैनल होगा।
- वॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर से लैस है। ई-सिम की बदौलत इसमें डुअल सिम सेलुलर कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा।
- इसके अलावा वॉच में वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, एनएफसी सपोर्ट की सुविधा भी मिलेगी।
- वॉच में 570 एमएएच बैटरी है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्जिंग में बैटरी 36 घंटे तक चलेगी।
- फ्रंट सॉफ्टवेयर की बात करें तो वॉच में एमआईयूआई ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे कंपनी ने खासतौर से वॉच के लिए डिजाइन किया है। श्याओमी ने इसे एमआईयूआई फॉर वॉच नाम दिया है। इसमें गूगल ओएस और वियर ओएस के कंपोनेंट का इस्तेमाल किया है।
- एमआईयूआई फॉर वॉच में डाउनलोडेड ऐप, ऐप स्टोर, वॉच फेसेस मार्केट, डार्क मोड, कस्टम वॉच फेस का सपोर्ट मिलेगा।
- स्मार्ट होम डिवाइस और अन्य फंक्शन को सपोर्ट करने के लिए श्याओमी ने इसमें खुद का वॉयस असिस्टेंट फीचर का इस्तेमाल किया है।
- वॉच में स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग, बॉडी एनर्जी ट्रैकिंग और 10 प्रोफेशनल स्पोर्ट मोड जैसे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर भी मिलेंगे।
- इसके अलावा इसमें 6-एक्सिस सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, जीपीएश सपोर्ट, कंपास, बारोमीटर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
- यह वॉटर और स्विम-प्रूफ है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज भी मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ci4nAg
No comments:
Post a Comment