गैजेट डेस्क. टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्मार्टिसन जिआंगुओ प्रो 3 को चीन में लॉन्च किया। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। यह गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस है जबकि फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं। यह सेल्फी लाइटनिंग समेत कई लेटेस्ट सॉफ्टवेयर फीचर्स से लैस है। वहीं फोन की लॉक स्क्रीन को सिंगल स्वाइप कर यूजर सीधे टिकटॉक ऐप इस्तेमाल कर सकेंगे।
-
- चीन में इसे तीन वैरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
- इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 29 हजार रुपए, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32 हजार रुपए हैं। दोनों वैरिएंट ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है।
- इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 36 हजार रुपए है। यह ग्रीन कलर में उपलब्ध है।
- स्मार्टिसन जिआंगुओ प्रो 3 चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पहले सेल के दौरान इसे 2 हजार रुपए कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।
- इसे अन्य बाजार में कब तक उतारा जाएगा फिलहाल इसकी कोई पुष्टी नहीं की गई है।
-
डिस्प्ले साइज 6.39 इंच डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस (1080x2340 रेजोल्यूशन), एमोलेड डिस्प्ले सिम टाइप डुअल नैनो सिम ओएस एंड्रॉयड विद स्मार्टिसन ओएस 7 प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855+ रैम 8 जीबी / 12 जीबी स्टोरेज 128 जीबी / 256 जीबी रियर कैमरा 48MP प्राइमरी कैमरा विद सोनी IMX586 सेंसर + 13MP वाइड एंगल कैमरा विद 123 डिग्री व्यू + 8MP टेलीफोटो लेंस विद 2x ऑप्टिकल जूम + 5MP मैक्रो लेंस फ्रंट कैमरा 20MP सपोर्ट पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी कनेक्टिविटी 4जी, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस, वाई-पाई डायरेक्ट, यूएसबी टाइप-सी चार्जर बैटरी 4000 एमएएच सपोर्ट 18 वॉट फास्ट चार्जिंग डायमेंशन 156.6x74.38x7.8 एमएम वजन 185 ग्राम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NyGqK1
No comments:
Post a Comment