Friday, 22 November 2019

5000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ U20 लॉन्च, शुरुआती कीमत 10990 रुपए

गैजेट डेस्क. वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो U20 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया है। साथ ही इसमें 5000mAh की फास्टेस्ट बैटरी मिलेगी। जो 18 वॉट के फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगी। इस मिडबजट स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,990 रुपए है। ग्राहक इस फोन को अमेजन इंडिया से खरीद पाएंगे।

वीवो U20 की कीमत और ऑफर्स

वीवो U20

इस फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है। वहीं, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,990 रुपए है। फोन रेसिंग ब्लैक और ब्लेज ब्लू कलर में मिलेगा। इसकी बिक्री 28 नवंबर को 12 बजे शुरू होगी। लॉन्चिंग ऑफर में इसकी प्री-बुकिंग करने पर 1000 रुपए का डिस्काउंट और 6 महीने की नो कोस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा।

वीवो U20 के स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन 6.53-इंच
रेजोल्यूशन फुल HD+, 1080 x 2340 पिक्सल
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675
रैम 4GB/6GB
स्टोरेज 64GB
रियर कैमरा 16+2+8 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
बैटरी 5000mAh
चार्जर 18 वॉट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
U20 launch with 5000mAh battery and triple rear camera, starting price is Rs. 10990


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35m6S0P

No comments:

Post a Comment