Thursday 7 November 2019

NFC फीचर के साथ लॉन्च हुआ नोट 8 सीरीज का नया फोन रेडमी नोट 8T, शुरुआती कीमत 14 हजार रु.

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने बुधवार को स्पेन में हुए इवेंट में एमाई नोट 10 सीरीज स्मार्टफोन के साथ रेडमी नोट 8 सीरीज का नया स्मार्टफोन भी लॉन्च किया। इसे रेडमी नोट 8T नाम दिया गया है। इसकी खासियत यह है कि कंपनी ने कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए फोन में एनएफसी (नियर फील्ड कम्यूनिकेशन) फीचर दिया गया है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 655 प्रोसेसर और चार रियर कैमरे दिए हैं। सेफ्टी के लिए फोन के बैक और फ्रंट पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। कंपनी ने पिछले महीने ही रेडमी नोट 8 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9999 रुपए है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही नए मॉडल रेडमी नोट 8T को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

ो
  1. कंपनी ने इसके तीन वैरिएंट बाजार में उतारे हैं। यह स्टारस्कैप ब्लू, मूनलाइट व्हाइट और मूनशैडो ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। भारत में इसका मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी ए50 (कीमत 16450 रुपए) से देखने को मिलेगा।

    वैरिएंट वाइस कीमत
    3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज 14000 रुपए
    4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज 15600 रुपए
    4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 19600 रुपए
  2. डिस्प्ले साइज 6.3 इंच
    डिस्प्ले टाइप फुल एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन) इन-सेल एलसीडी पैनल डिस्प्ले
    सिम टाइप डुअल नैनो सिम
    ओएस MIUI 10 विद एंड्रॉयड 9 पाई
    प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655
    रैम 3 जीबी / 4 जीबी
    स्टोरेज 32 जीबी / 64 जीबी / 128 जीबी
    एक्सपेंडेबल 256 जीबी
    रियर कैमरा 48MP सैमसंग GM1 प्राइमरी सेंसर +8MP 120 डिग्री अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस+2MP डेप्थ सेंसर लेंस+2MP मैक्रो लेंस विद डुअल एलईडी फ्लैश
    फ्रंट कैमरा 13MP
    कनेक्टिविटी 4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक
    बैटरी 4000 एमएएच विद 18 वॉट क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट


      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Redmi Note 8T With Quad Rear Cameras and NFC Support Launched at starting Price 14000 rupees
      Redmi Note 8T With Quad Rear Cameras and NFC Support Launched at starting Price 14000 rupees
      Redmi Note 8T With Quad Rear Cameras and NFC Support Launched at starting Price 14000 rupees
      Redmi Note 8T With Quad Rear Cameras and NFC Support Launched at starting Price 14000 rupees


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36zwbxI

No comments:

Post a Comment