गैजेट डेस्क. श्याओमी आज (25 सितंबर) भारतीय बाजार में रेडमी 8A स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। ए सीरीज के इस स्मार्टफोन में कई अपडेट फीचर्स मिलेंगे। कंपनी द्वार रिलीज किए गए टीजर के मुताबिक इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक एमआईयूआई 10 पर बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड होगा।
ऐसे देखें रेडमी 8A की लाइव स्ट्रीमिंग
रेडमी 8A स्मार्टफोन की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल Xiaomi Indiaपर देख सकते हैं। इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इवेंट को देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब कर लें। ऐसे में जब इवेंट शुरू होगा तब उसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाएगा। रेडमी 7A की लॉन्चिंग प्राइस 5,999 रुपए थी। ऐसे में माना जा रहा है कि रेडमी 8A की कीमत भी इतनी ही हो सकती है।
ऐसा हो सकतेहैं रेडमी 8A केस्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज | 6.217 इंच |
डिस्प्ले टाइप | एचडी प्लस (720x1520 पिक्सल), टीएफटी डिस्प्ले |
ओएस | एंड्रॉयड 9 पाई |
प्रोसेसर | ऑक्टा-कोर प्रोसेसर |
रियर कैमरा | डुअल रियर कैमरा विद 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर |
फ्रंट कैमरा | 8 मेगापिक्सल |
बैटरी | 5000 एमएएच |
डायमेंशन | 156.3x75.4x9.4 एमएम |
वजन | 190 ग्राम |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mubYXK
No comments:
Post a Comment