Wednesday, 25 September 2019

लैपटॉप और इंस्पिरों सीरीज की नई रेंज लॉन्च, पहली बार डुअल स्टोरेज दिया

गैजेट डेस्क. डेल ने भारतीय बाजार में लैपटॉप और ऑल-इन-वन डेस्कटॉप (AIOs) की नई रेंज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसमें 10th जनरेशन इंटेल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। वहीं, XPS सीरीज नोटबुक में OLED डिस्प्ले और सेल्फ-लाइटिंग पिक्सल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। ये टेक्नोलॉजी स्क्रीन पर दिखने वाले पिक्सल को कंट्रोल करके बेस्ट कलर क्वालिटी का आउटपुट देती है।

डेल XPS सीरीज

डेल ने XPS सीरीज में दो लैपटॉप लॉन्च किए है, जिनके मॉडल नंबर XPS 13 (7390) और XPS 15 (7590) हैं। XPS 13 (7390) में 13.3-इंच का 4K OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन (3,840 x 2160 पिक्सल) है। वहीं, XPS 15 (7590) में 15.6-इंच का 4K OLED डिस्प्ले दिया है। XPS 13 (7390) में 10th जनरेशन इंटेल कोर i7-10510U प्रोसेसर के साथ 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया है। दूसरी तरफ, XPS 15 (7590) में 9th जनरेशन इंटेल कोर i9-9980HK प्रोसेसर के साथ 32GB तक रैम और 1TB स्टोरेज दिया है। इसमें एनवीडियो जीफोर्स GTX 1650 ग्राफिक्स कार्ड भी मिलेगा।

> डेल XPS 13 (7390) की कीमत 1,13,990 रुपए; 2 अक्टूबर से बिक्री
> डेल XPS 15 (7590) की कीमत 1,66,990 रुपए; 24 सितंबर से बिक्री

डेल इंस्पिरों सीरीज

डेली इंस्पिरों 15 5000 (5593) में 10th जनरेशन इंटेल कोर i7-1065G7 प्रोसेसर और मैक्सिमम 20GB रैम के साथ डुअल 1TB हार्ड डिस्क ड्राइव और 512GGB सॉलिड स्टेट ड्राइव दी है। इसमें एनवीडियो जीफोर्स MX230 ग्राफिक्स कार्ड ऑप्शन है। इसमें 15.6-इंच फुल-HD (1920x1080 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर LED डिस्प्ले दिया है।

> डेल इंस्पिरों 15 5000 (5593) की कीमत 42,990 रुपए; 11 अक्टूबर से बिक्री

डेल इंस्पिरों 15 5000 (5590) में 10th जनरेशन इंटेल कोर i7-1065G7 प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ डुअल 512GGB सॉलिड स्टेट ड्राइव दी है। इसमें एनवीडियो जीफोर्स MX250 ग्राफिक्स कार्ड के साथ 2GB VRAM दिया है। इसमें 15.6-इंच फुल-HD (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है।

> डेल इंस्पिरों 15 5000 (5590) की कीमत 41,999 रुपए; 24 सितंबर अक्टूबर से बिक्री



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dell Launches New Lineup of Inspiron and XPS Notebooks, All-In-One PCs, and Gaming Laptops in India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2muwW8X

No comments:

Post a Comment