Wednesday 6 November 2019

अमेजन के वॉयस सर्च असिस्टेंट एलेक्सा के 5 साल पूरे, 5 डिवाइस पर मिल रहा डिस्काउंट

गैजेट डेस्क. अमेजन का वॉइस सर्च वाला वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्सा 5 साल का हो चुका है। इसे अमेजन ने नवंबर 2014 में डेवलप किया था। ये ऐसा वॉइस सर्च इंजन है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। यानी जब इससे कुछ पूछा जाता है तब ये उसका जवाब देता है। साथ ही, ये अमेजन की कई डिवाइसेज जैसे ईको, किंडले, फायर टीवी में आता है। वॉयस कमांड की मदद से यूजर्स अपना काम आसान बना सकते हैं।

ट्विटर पर लोग दे रहे बधाई

Alexa Celebrate birthday with savings on Echo and Kindle

एलेक्सा के 5 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई यूजर्स इसे बधाई भी दे रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर लोग इसके फोटो, वीडियो, जिफ या अन्य छोटी-छोटी क्लिप शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने जब अमेजन ईको स्पीकर पर एलेक्सा को हैप्पी बर्थडे कहा तब इसके जवाब में एलेक्सा ने रिप्लाई करते हुए कहा, "थैंक्यू... आई नेवर स्पीक विदाउट यू। सो थैंक्यू फॉर द कन्वर्सेशन एंड द कंपनी।"

बर्थडे पर एलेक्सा डिवाइस पर डिस्काउंट

Alexa Celebrate birthday with savings on Echo and Kindle

एलेक्सा के बर्थडे के मौके पर अमेजन 5 डिवाइसेस पर डिस्काउंट लेकर आई है। इसमें तीसरी जनरेशन का ईको डॉट, फायर टीवी 4K स्टिक, ईको शो 5, सेंकड जनरेशन ईको शो और सेकंड जनरेशन ईको डॉट किड्स एडिशन शामिल है।

3rd जनरेशन ईको डॉट की शुरुआती कीमत 29.99 डॉलर (रियल प्राइस 49.99 डॉलर)

  • ईको वाल क्लॉक की कीमत 24.99 डॉलर (रियल प्राइस 29.99 डॉलर)
  • प्रीवियस जनरेशन किंडले ओएसिस पर 50 डॉलर का डिस्काउंट
  • अमेजन फायर स्टिक की कीमत 39.99 डॉलर (रियल प्राइस 49.99 डॉलर)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alexa Celebrate birthday with savings on Echo, Kindle and Fire TV


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33mFGOU

No comments:

Post a Comment