लंदन. फेसबुक, गूगल समेत अन्य इंटरनेट कंपनियों का निगरानी-आधारित व्यवसाय मॉडल मानवाधिकारों के लिए खतरा है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने यह दावा एक रिपोर्ट में किया है। इसमें कहा है कि इंटरनेट कंपनियों के बिजनेस मॉडल ऐसे हैं, जिससे यूजर्स की निजता के अधिकारों का हनन हो रहा है। यह कंपनियां यूजर्स के निजी डेटा का इस्तेमाल विज्ञापन व्यापार के लिए कर रही हैं। गूगल और फेसबुक लोगों की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की आजादी, समानता का अधिकार और गैर-भेदभाव जैसे दूसरे मानवाधिकारों के लिए भी खतरा हैं।
रिपोर्ट में सरकारों से आग्रह किया गया है कि वे ऐसी नीति बनाएं, जिससे लोगों की निजता की सुरक्षा हो, साथ ही उनकी पहुंच ऑनलाइन सेवा तक सुनिश्चित हो पाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियों के विज्ञापनों के लिए व्यक्तिगत डेटा का इस्तेमाल निजता के अधिकारों पर अभूतपूर्व हमला है।
-
फेसबुक ने एमनेस्टी इंटरनेशनल की इस रिपोर्ट से असहमति जताई है। उसने कहा है कि कंपनी का व्यवसाय मॉडल मानवाधिकारों के सिद्धांतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OeaTi2
No comments:
Post a Comment