Tuesday 10 December 2019

ग्राहकों को अब 26 रु ज्यादा करने होंगे खर्च, फिर भी नहीं मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

गैजेट डेस्क. जियो फोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अब मिनिमम 26 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। पहले जो प्लान 49 रुपए में आता था वो अब 75 रुपए का हो गया है। हालांकि, कंपनी इस प्लान में पहले से तीन गुना ज्यादा डाटा दे रही है। 49 रुपए में पहले जहां 1GB डाटा मिलता था, तो 75 रुपए वाले प्लान में 3GB डाटा मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन ही रहेगी। कंपनी ने जियो फोन ग्राहकों के लिए कुल 4 ऑल-इन-वन प्लान लॉन्च किए हैं। हम यहां उन सभी प्लान के बारे में बता रहे हैं।

प्लान डाटा वैलिडिटी SMS
75 3GB 28 दिन 50
125 14GB 28 दिन 300
155 28GB 28 दिन 100/डे
185 56GB 28 दिन 100/डे

नोट : इन सभी प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वहीं, दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 500 FUP मिनट मिलेंगे। यानी रोजाना औसतन करीब 18 मिनट ही दूसरे नेटवर्क पर बात कर पाएंगे। हालांकि, यूजर इन मिनट को एक साथ भी इस्तेमाल कर सकता है। FUP मिनट खत्म होने के बाद टॉप-अप लेना होगा।

ये प्लान भी मिल रहे

प्लान डाटा वैलिडिटी SMS
594 84GB 168 दिन 300
297 42GB 84 दिन 300
153 42GB 28 दिन 100/डे
99 14GB 28 दिन 300

नोट : इन सभी प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। वहीं, दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए IUC मिनट का रिचार्ज अलग से कराना होगा। अभी 10, 20, 50, 100, 500 और 1000 रुपए वाले IUC मिनट रिचार्ज आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Customers will now have to spend more than Rs 26, yet will not get unlimited calling


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rkqtQJ

No comments:

Post a Comment