Wednesday 11 December 2019

भूल जाएं कम्प्यूटर का मौजूदा पासवर्ड तब ऐसे बनाएं नया पासवर्ड, 30 सेकंड में हो जाएगा काम

गैजेट डेस्क. कम्प्यूटर से जुड़ी ऐसी कई ट्रिक्स हैं, जिनके बारे में यूजर्स को पता नहीं होता। हालांकि, कई मौके पर ये बहुत काम आती हैं। ऐसी ही एक ट्रिक है किसी कम्प्यूटर का पासवर्ड बदलने करने की है। इस ट्रिक की खास बात है कि नया पासवर्ड बनाते समय पुराने की जरूरत नहीं होती। दरअसल, जब विंडोज पर जब नया पासवर्ड सेट किया जाता है, तब पुराने की जरूरत होती है। यदि कोई यूजर पुराना पासवर्ड भूल जाए तब काम मुश्किल हो जाता है।

पुराने पासर्वड से सेट होता हैनया पासवर्ड

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में नया पासवर्ड बनाने के लिए यूजर को पुराना याद होना जरूरी है। यहां पर चार बॉक्स होते हैं, पहले में यूजर दूसरे में पुराना पासवर्ड और अन्य दो में नया पासवर्ड डालना होता है। ये सभी जानकारी सही देने पर ही पासवर्ड रिसेट होता है।

ट्रिक में पुराने की जरूरत नहीं

इस ट्रिक से नया पासवर्ड बनाने के लिए यूजर को कमांड प्रॉम्प्ट (command prompt) पर जाना होगा। इसके लिए विंडोज के स्टार्ट मेनु या फिर रन कमांड से जा सकते हैं। इस काम में 30 सेकंड का वक्त लगेगा। अब ये स्टेप फॉलो करें...

> कमांड प्रॉम्प्ट ओपन होने के बाद net user टाइप करके एंटर दबाएं।
> अब कम्प्यूटर के सभी यूजर्स के नाम स्क्रीन पर आ जाएंगे।
> मान लीजिए इनमें एक यूजर का नाम ManojSaru है।
> अब net user ManojSaru 123123123 डालकर एंटर दबाएं, पासवर्ड बदल जाएगा।
> यहां पर 123123123 यूजर का नया पासवर्ड है। आप अपना पसंदीदा पासवर्ड चुन सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Forget the existing password of computer, then create new password in this way, it will be done in 30 seconds


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PcbmSy

No comments:

Post a Comment