Wednesday 11 December 2019

गूगल ने पेश किया नया क्रोम वर्जन 79 , पासवर्ड चोरी होने पर यूजर को तुरंत देगा उसे बदलने की सलाह

गैजेट डेस्क. यूजर्स को बेहतर पासवर्ड प्रोटेक्शन मुहैया कराने के लिए गूगल ने क्रोम वर्जन 79 पेश किया है। इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी समेत पहले से कहीं बेहतर सेफ्टी फीचर देखने को मिलेंगे। खास बात यह है कि इस वर्जन के जरिए पासवर्ड चोरी या डेटा लीक होने की स्थिति में यूजर तक जानकारी पहुंच जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही कोई आपके निजी जानकारी जैसे यूजरनेम और पासवर्ड को किसी अन्य संवेदनशील वेबसाइट या ऐप पर इस्तेमाल करेगा, नया वर्जन यूजर को तुरंत इन्हें बदलने की सलाह देगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34cbhCt

No comments:

Post a Comment