सोशल मीडिया डेस्क. देशभर में पिछले 7 दिनों से नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB), एनआरसी (NRC), जामिया मिलिया इस्लामियाऔर गृहमंत्री अमित शाह चर्चा में हैं। 11 दिसंबर को राज्यसभा से कैब पास हुआ था, उसके बाद से ही इसे लेकर गूगल पर सर्चिंग बढ़ गई। वहीं 15 और 16 दिसंबर को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्चिंग जामिया मिलिया इस्लामिया की हो रही है। गृहमंत्री अमित शाह को पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है।हमने 9 से 16 दिसंबर के बीच के गूगल ट्रेंड्स के आंकड़े निकालकर यह जाना कि आखिर बीते सात दिनों में इन विषयों पर लोगों ने गूगल से क्या पूछा।
सबसे ज्यादा सर्चिंग कैब को लेकर हुई
- बीते 7 दिनों के आंकड़ों से पता चला कि लोगों ने सबसे ज्यादा सर्चिंग कैब (31 पॉइंट) को लेकर की। इसके बाद एनआरसी (30 पॉइंट), अमित शाह (7 पॉइंट) और जेएनयू (3 पॉइंट) की सर्चिंग हुई।
- सिटीजनशिप अमेडमेंट बिल को लेकर 10 दिसंबर को (97 पॉइंट) और 11 दिसंबर को सर्चिंग सबसे ज्यादा (100 पॉइंट) पर रही। इसे 10 दिसंबर को लोकसभा और 11 को राज्यसभा में पेश किया गया था।
- वहीं बीते 7 दिनों में एनआरसी को लेकर सबसे ज्यादा सर्चिंग 15 दिसंबर 83 पॉइंट (15 को असम में लोगों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था) रही।
- जामिया मिलिया इस्लामिया को लेकर 16 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे सर्चिंग टॉप पर (100 पॉइंट) रही।
अमित शाह सबसे ज्यादा पाकिस्तान में सर्च हुए
- वल्डवाईड आंकड़ों को देखने से पता चला कि बीते 7 दिनों में कैब से ज्यादा सर्चिंग एनआरसी को लेकर हुई। 10 और 11 दिसंबर को कैब की सर्चिंग (91 और 100 पॉइंट) सबसे ज्यादा रही। वहीं 16 दिसंबर को एनआरसी की सर्चिंग 99 पॉइंट पर पहुंच गई।
- कैब को लेकर सबसे ज्यादा सर्चिंग में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया रहा। इसके बाद सिंगापुर, पाकिस्तान, कनाडा और यूएस में इसे लेकर सर्चिंग हुई। वहीं एनआरसी को लेकर सबसे ज्यादा सर्चिंग सऊदी अरब, कतर, यूएई और जर्मनी में हुई।
- गृहमंत्री अमित शाह को बीते सात दिनों में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा 57 प्रतिशत सर्च किया गया। इसके बाद यूके, कतर, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात में उन्हें लेकर सर्चिंग हुई।
यूजर्स ने कैब को लेकर क्या सवाल पूछे...
- सिटीजनशिप अमेडमेंट बिल 2019
- सिटीजनशिप अमेडमेंट बिल क्या है
- भारत में सिटीजनशिप अमेडमेंट बिल
एनआरसी को लेकर क्या पूछा...
- कैब बिल क्या है
- caa का फुल फॉर्म
- जामिया
- कैब और एनआरसी क्या है
- caa
जेएनयू को लेकर क्या पूछा
- जामिया प्रोटेस्ट
- कैब क्या है
- जामिया मिलिया इस्लामिया प्रोटेस्ट
- सिटीजनशिप एक्ट
- कैब बिल मिनिग
अमित शाह को लेकर क्या पूछा
- अमित शाह सैंगशंन(प्रतिबंध)
- यूएस सैंगशंन ऑन अमित शाह
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PKl5hS
No comments:
Post a Comment