Friday, 20 December 2019

गूगल के एंड्रॉयड ओएस पर निर्भरता खत्म करेगी फेसबुक, बना रही है खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम

गैजेट डेस्क. गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपनी निर्भरता खत्म करने के लिए दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम बना रही है। कंपनी इसे अपने हार्डवेयर समेत स्मार्ट डिवाइस में इस्तेमाल करेगी। गुरुवार को जारी हुई द इंफोर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने अपना ओएस बनाने की जिम्मेदारी मार्क लुकोवस्की को सौंपी है, जो माइक्रोसॉफ्स ओएस जिसे विंडोज एनटी भी कहा जाता है कि को-ऑथर रह चुके हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट- ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rWl16X

No comments:

Post a Comment