Tuesday 3 December 2019

टैरिफ प्लान बढ़ने के बाद फायदे में BSNL ग्राहक, 1699 रु. में सालभर 3GB डेटा/डे देने वाली एकमात्र कंपनी

गैजेट डेस्क. मंगलवार से जियो और एयरटेल समेत देश की चार बड़ी कंपनियों की बढ़ी हुई टैरिफ दरें लागू हुई। इन कंपनियों के प्लान अब 40-50 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। पहले जहां एयरटेल के 199 रुपए वाले पैक में 28 दिन वैधता के साथ 1.5 जीबी डेटा मिलता था वहीं अब इसके लिए ग्राहकों को 248 रुपए खर्च करने होंगे वहीं, वोडा-आइडिया के ग्राहकों को इसके लिए 249 रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन देश की सबसे बड़ी सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपनी दरों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किए हैं। हालांकि, बीएसएनएलमहाराष्ट्र को छोड़करअन्य राज्यों में3जी सेवाएं ही दे रही है। बावजूद इसकेअन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले बीएसएनएल के ग्राहक ज्यादा फायदे में हैं। बीएसएनएल के एक साल की वैधता वाला प्लान सिर्फ 1699 रुपए में अवेलेबल है, जिसमें रोजाना 3 जीबी डेटा और कॉलिंग करने के लिए250 मिनट मिलेंगे। बीएसएनएल के हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग प्लान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसएनएल भी अपने प्लान बढ़ाने की योजना में है लेकिन अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।

बीएसएनएल के लॉन्ग टर्म प्लान

कीमत वैधता फायदे
437 रु. 90 दिन 1GB/डे, 100SMS/डे, 250 मिनट डेली
666 रु. 180 दिन 3GB/डे, 100SMS/डे, 250 मिनट डेली (मुंबई-दिल्ली रोमिंग)
997 रु. 180 दिन 3GB/डे, 100SMS/डे, 250 मिनट डेली (मुंबई-दिल्ली रोमिंग)
999 रु. 220 दिन 250 मिनट डेली
1699 रु. 365 दिन 2GB/डे, 250 मिनट डेली
1999 रु. 365 दिन 3GB/डे, 100SMS/डे, 250 मिनट डेली


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट - ट्विटर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YaXnPt

No comments:

Post a Comment