Monday 9 December 2019

OnePlus की छठी एनिवर्सरी सेल हुई शुरू, 6 हजार रुपये तक सस्ते मिल रहे OnePlus स्मार्टफोन

OnePlus अपनी छठी सालगिरह का जश्न खास अंदाज में मना रहा है। छठी एनिवर्सरी सेल में OnePlus भारतीय ग्राहकों को अपने प्रीमियम स्मार्टफोन पर 2,000 से 6,000 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है।

'नेवर सेटल' टैगलाइन के साथ दुनिया भर के प्रंशसकों के दिलों पर राज करने वाले OnePlus ने छह साल का सफर पूरा किया है। कंपनी की स्थापना 2013 में हुई थी और भारत में भी इस कंपनी ने 5 साल पूरे कर लिए हैं। OnePlus की परंपरा रही है कि हर जश्न में वह अपने उपभोक्ताओं को भी शामिल करता रहा है और उन्हें खास अनुभव देता रहा है। इसी कड़ी में छठी एनिवर्सरी सेल में OnePlus अपने ग्राहकों को OnePlus 7 Pro और OnePlus 7T पर 2 हजार से 6 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा कैशबेक और दूसरे फायदे अलग से है।

6 दिसंबर से 17 दिसंबर तक होगी सेल
सेल 6 दिसंबर से शुरू हुई है और यह 17 दिसंबर तक जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में OnePlus भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ब्रांड्स में शामिल है। OnePlus भारत के अलावा उत्तरी अमेरिका, यूरोप और चीन में भी प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में अपना जबर्दस्त दबदबा बना चुका है। काउंटरप्वाइंट क्वार्टरली रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी सालाना 95 प्रतिशत ग्रोथ के आधार पर आगे बढ1 रही है।

यें हैं सेल के प्रमुख ऑफर
सिक्स्थ एनिवर्सरी सेल में आप OnePlus के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर 2,000 से 6,000 रुपए का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता एचडीएफसी बैंक के कार्ड या ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। इसमें OnePlus 7 Pro पर 2,000 रुपए, OnePlus 7T पर 1,500 रुपये और OnePlus 7T Pro पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी Amazon.in, OnePlus.in और OnePlus एक्सपीरिएंस स्टोर्स पर छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध करवा रही है। इसके अतिरिक्त यदि मौजूदा वनप्लस यूजर्स अपने पुराने OnePlus डिवाइस को एक्सचेंज कर किसी भी OnePlus 7 सीरीज डिवाइस को चुनते हैं तो उन्हें 2,000 रुपए का एडिशनल कैशबैक भी मिलेगा।

OnePlus 7 सीरीज के फीचर्स-

कैमरा
OnePlus 7 सीरीज फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आपको मिलते हैं। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इन फोन्स में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। इसके अलावा ये फोन्स में टेलीफोटोलैंस भी दिया गया है। बेहतरीन सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। ये फोन्स ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आते हैं। इससे फोटोग्राफी करने का अनुभव शानदार रहता है। इसमें नाइटस्केप मोड भी दिया गया है। कम रोशनी में ली गई तस्वीरें भी साफ और चमकदार होती हैं।

प्रोसेसर
OnePlus 7 सीरीज में क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर है। इसकी फास्ट स्पीड की वजह से आप गेमिंग और स्ट्रीमिंग का शानदार अनुभव हासिल कर सकते हैं।

डिस्प्ले

OnePlus 7T में 6.55 इंच की 90Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि OnePlus 7T Pro के डिस्प्ले की साइज 6.67 इंच दी गई है। यह पूरी तरह से AMOLED से बना है और 90Hz के रिफ्रेश रेट से QHD+ रेजोल्यूशन देता है।

बैटरी
OnePlus 7T में 3,800mAh की बैटरी है, वहीं OnePlus 7T Pro में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आासानी से काम करती है।

इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus's sixth anniversary sale starts, OnePlus smartphones are getting cheap up to 6 thousand rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RyLcLb

No comments:

Post a Comment